Anil Maurya
@AskAnilMaurya
Break Discrimination | Spread Divine Love Radha Krishna ❤️ Guru Bhakti | ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर | | व्यंग्य करना आदत है बुरा ना मानें |
भजो गिरिधर गोविंद गोपाला......... भजो गिरिधर गोविंद गोपाला......... भजो गिरिधर गोविंद गोपाला......... 🙏

साधक को चार बातें अवश्य जाननी चाहिए :- 1. अपना स्वरूप : मैं ईश्वर का अंश हूँ, देहादि नहीं हूँ। 2. ध्येय का स्वरूप : मेरे इष्टदेव ( श्री राधा कृष्ण ) सच्चिदानन्दस्वरूप हैं। 3. साधन का फल : इष्टदेव के प्रति आत्यंतिक अनुराग ही साधन का प्रधान फल है। 4. साधन का विघ्न : इष्टदेव के…

“वो आए नहीं... और रात ढलती रही” रात्रि उतर आई है सखी... सारा वृंदावन सो चुका है, पर मेरी आंखों में नींद कहां? चंद्रमा भी आज नदारद है, जैसे उसने भी मेरा साथ छोड़ दिया हो। कच्चे आंगन में दीपक बुझ चुका है, और ह्रदय का दीप भी उनके बिना टिमटिमाना भूल गया है। तुलसी चौरा पर रखा जल…

शाम का समय विरह की वेदना 😭 सखी! हाय रे समय भी कैसा निर्दयी हो गया है... शाम के 6 बजने वाले हैं, लेकिन वो अभी तक नहीं आए... मन का दीपक तो सुबह से ही बुझा पड़ा है, अब इस सांझ की छाया ने विरह को और भी गहरा कर दिया है। "पवन भी जैसे पूछ रही है कहो सखी! आज आएंगे क्या श्याम?" मैं…

ये भगवान् का पागलखाना है संसार। जिन लोगों ने 'मैं और मेरा' इन दोनों प्रश्नों को हल नहीं किया उनको भगवान् ने अपने पागलखाने में भेज दिया, उलटा टाँग करके माँ के पेट में। पैदा होते ही हमारा पहला काम क्या ? रोये। बस रोते ही रहे मृत्युकाल तक। लेकिन 'मैं कौन ? मेरा कौन' ? ये नहीं…

ज्यादा बोलोगे तो संसद की कैंटीन की तरह विधानसभा की भी कैंटीन में स्प्राउट सलाद, ग्रिल्ड चिकन, मिलेट से बनी हुई इडली आदि मेन्यू में शामिल कर दिया जाएगा। 😡
झालावाड़ में दुर्घटना नहीं हत्या की गई है , राजस्थान के शिक्षा मंत्री , शिक्षा विभाग के अधिकारी , सांसद , विधायक , बेसिक शिक्षा अधिकारी , सरपंच पर हत्या और भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हो , ये सभी इन मासूम बच्चों की हत्या के जिम्मेदार हैं , कठोर कार्यवाही हो , जवाबदेही तय हो।
"परसों कब आएगा?" पहली सखी दूसरी सखी से: अरी सखी…! दूसरी सखी- हां बोल ना सखी…! क्या हुआ? मन इतना उदास क्यों है आज? श्याम का कोई संदेसा आया है क्या? या फिर आज भी वो वादा करके न आए? पहली सखी- क्या करूं सखी! कह कर गए थे कि परसों आएंगे… लेकिन वो परसों तो आ ही नहीं रहा 😭…

शायद यह द्वादशमुखी ब्रह्मा के लोक के पृथ्वी ग्रह के भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य की बात हो रही है🤔

हमारे श्री महाराज जी कहते हैं कि श्याम सुंदर ही केवल पुरुष हैं बाकी सब जीव उनकी स्त्री हैं। सब यानी कि सब। तो श्याम सुंदर को अपना प्रेमी/प्रेमास्पद और अपने आप को उनकी प्रेयसी मानकर भाव में डूब कर रोकर उन्हें पुकारो और उनकी प्रतीक्षा करो। महिलाओं के लिए यह सरल होता है क्योंकि…

कोई दिक्कत नहीं है भाई। संसद की कैंटीन में स्प्राउट सलाद, ग्रिल्ड चिकन, मिलेट से बना हुआ इडली आदि तो उपलब्ध है ना? बस बहुत है। हम विकसित हो ही गए हैं, विश्व गुरु हो ही चुके हैं। पूरी दुनिया में हमारा डंका बज ही रहा है इससे ज्यादा और कुछ नहीं चाहिए।
साइंस लैब नहीं है। फिर साइंटिस्ट कैसे बनेंगे?
सखी सुनु, प्रिया पियहिं इक बात। दोउन हमरो ठाकुर दोउन, प्रानन-प्यारो नात। पै दोउन महँ कौन बड़ो सखि, यह नहिं सोचि सकात। जब पिय सों पूछति सो प्यारिहिं, गुन गावत न अघात । जब प्यारिहिं पूछति सोउ पिवु को, गुन अगनित गनि जात। कह 'कृपालु' जब दोउ इक तब कत, सखि ! इत मति भरमात ।। भावार्थ…

एकमेवाद्वितीयं ब्रह्म _२ जोई राधा सोई कृष्ण हैं " एकमेवाद्वितीयं ब्रह्म " श्रुति के अनुसार जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज ने अदिती्य तत्व श्री राधा कृष्ण को माना है ।राधा कृष्ण के अतिरिक्त कोई शक्ति या शक्ति_मान नहीं है । महाभाव रुपा महाशक्ति राधा एवं सर्वशक्तिमान्…

आज सावन शुक्ल प्रतिपदा की पहली सुबह है..." 🌸 (सावन के उजाले पक्ष की पहली किरण, पर मन अब भी विरह के अंधेरे में डूबा है) आज पहली बार बादल कुछ छंटे हैं, सूरज की हल्की-सी झलक पत्तों पर पड़ रही है... पर गोपी की आंखों में अब भी रात बाकी है। सावन का शुक्ल पक्ष शुरू हुआ है, प्रकृति…
