✍🏼 𝐀 𝐃 𝐈
@AreSunoTo
✨कृष्णात्परम् किमपि तत्त्वमहम् न जाने 🙌🏻 • सनातनी ब्राम्हण • सम्मान 🔁 सम्मान • Poetry is ❤️ • RT≠ Endorsement • #श्रीकृष्ण • Visit to read ⬇️
❤️।। सर्वेश्वर कृष्ण ।।❤️ यदुनंदन बोले अर्जुन से, धैर्य को तनिक पुकारो तो, अनकथ अब तुम्हें बताता हूं, सत्य को पार्थ संभालो तो. जिनकी कथाएं कहकर तू, मुझको मर्याद सिखाता है, त्रेता का वो राम हूं मैं, जो परमपुरुष कहलाता है. ब्रम्हा ने मेरी क्रीड़ा-हित, जगत रचा नव प्रति निमेष, +⬇️
कई रंग बदलकर,थक जाएगा एक दिन फिर लौटकर वापिस आयेगा एक दिन चाहतों की दुनिया छोड़कर जाने वाला चकाचौंध से थककर लौट आयेगा एक दिन कोई महफ़िल,तमाशा उसे ना रास आयेगा तन्हाई का आलम उसे भा जाएगा एक दिन तसव्वुर में भी जिनके कभी हम नहीं आए मोम की मानिंद पिघल जाएगा एक दिन #बज़्म #बर्फ़ी
🖊️ मुझको इक रोज़, बुलाएगा भुलाने वाला, मेरे ख़त रो-रो सुनाएगा, भुलाने वाला. देख कर पैरहाँ मेरे, वो लिपट जायेगा, बाद मेरे जो घर आयेगा, भुलाने वाला. ♥️ ✍🏻 आदि. #A_4_AD #बज़्म #ग़ज़ल #Gazal
वाह !!👌🏻 क्या बात आदि साहब मुझको एक रोज़ बुलायेंगे,भुलाने वाला ♥️
एक साकेट मे इतने चार्जर देख मुझे गर्ल्स हॉस्टल की याद आ गईं.. हेलो @grok इस तरह से गर्ल्स हॉस्टल मे कौन चुदती थी बताओ.. 😂😂
🖊️ मुझको इक रोज़, बुलाएगा भुलाने वाला, मेरे ख़त रो-रो सुनाएगा, भुलाने वाला. देख कर पैरहाँ मेरे, वो लिपट जायेगा, बाद मेरे जो घर आयेगा, भुलाने वाला. ♥️ ✍🏻 आदि. #A_4_AD #बज़्म #ग़ज़ल #Gazal
