Alok Sharma
@Aloksharmaaicc
आलोक शर्मा | Congressman | spokesperson of congress Party
क्या यहीं है मोदी जी के ‘न्यू इंडिया’ की मर्यादा? आजकल टीवी स्टूडियो में एक नया ट्रेंड चला है जिसका नाम है "अशिष्टता का लाइव प्रसारण!" भाजपा के प्रवक्ता विपक्ष के सबसे वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी के लिए खुलेआम अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं,और शर्म की बात यह है कि न तो एंकर…
EC की चुप्पी, सत्ता का अट्टहास, ये लोकतंत्र नहीं, सत्ता का विशेष उपवास। विपक्ष को खामोश करना नई नीति है, सत्ता की भूख अब संविधान से भी बड़ी बीमारी है।
वो जो खुद को विश्वगुरु कहते हैं, संसद के पाठशाला में ग़ैरहाज़िर रहते हैं, देश की आत्मा संसद में बसती है, जनाब, मगर उन्हें कैमरों में राष्ट्रवाद दिखता है!

हिन्दुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं - राहुल गांधी
राहुल गांधी संसद में देश की आवाज़ बन रहे हैं, और नरेंद्र मोदी संसद सत्र बीच में छोड़कर ब्रिटेन, मालदीव निकल पड़े हैं। 👉 एक तरफ़ ज़िम्मेदार नेता – राहुल गांधी 👉 दूसरी तरफ़ गैर-जिम्मेदार पर्यटक – नरेंद्र मोदी #RahulGandhi #NarendraModi
हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की - वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों…
नेता विपक्ष @RahulGandhi जी के साथ INDIA गठबंधन के सांसदों ने SIR (Special Intensive Revision) के नाम पर बिहार में वोट के अधिकार छीनने के खिलाफ प्रदर्शन किया 📍संसद परिसर, नई दिल्ली
- ग़ुलाम नबी आज़ाद राज्य सभा से रिटायर हो रहे थे - मोदी जी का गाला रूँध गया था, आँसू रोक ना पाये! - जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र पर मोदी जी घंटों बाद एक बेरुखा सा ट्वीट कर देते हैं! और कहा जा रहा है - सब चंगा सी!
सवाल अब सिर्फ विपक्ष का नहीं है, सवाल अब देश की आत्मा का है। मैंने मीडिया से एक सीधा सवाल पूछा- क्या आपकी याददाश्त इतनी कमजोर हो गई है? ‘ऑपरेशन सिंदूर’ याद है? पहलगाम में हुई दर्दनाक मौतें याद हैं? एक बार गौरव भाटिया से ही पूछ लीजिए, क्यों नहीं हुई एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस? क्यों…
राहुल की हुंकार, प्रियंका की पुकार, अब नहीं चलेगी तानाशाह नरेंद्र मोदी की सरकार 🔥🔥 #RahulGandhi #PriyankaGandhi
"संसद जनता का मंदिर या सत्ता की जागीर?" दुर्भाग्य की बात है कि देश की संसद, जो जनता की आवाज़ का मंच है, अब कुछ लोगों के लिए एक निजी जागीर बनकर रह गई है। जिस तरह राहुल गांधी के भाषण और 'राइट टू रिप्लाई' से ठीक पहले अचानक संसद स्थगित कर दी गई, और स्पीकर महोदय सदन छोड़कर चले गए,…
पहले महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट में वोटर बढ़ाकर चुनाव की चोरी की गई। अब बिहार में वोटर के नाम काटकर यही करने की कोशिश की जा रही है। Special Intensive Revision (SIR) के नाम पर लागू की जा रही 'वोटबंदी' संविधान में दिए गए वोट के अधिकार को छीनने की साजिश है। हम संविधान को कुचलने की हर…
"इतिहास गवाही देता है, जब गांधी परिवार विपक्ष का नेतृत्व करता है, भारतीय राजनीति करवट लेती है..." 📜 एक थ्रेड जनता की नज़र से 🔍 आप सबको ये थ्रेड जरूर पढ़ना चाहिए!🚨👇🧵1/2
SIR की प्रक्रिया लोकतंत्र का कत्ल है, इसलिए हम बार-बार बोल रहे हैं कि ये एकदम गलत है।