आदित्य रहबर
@Adityarahbar120
आपके मानने या न मानने से सच को कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता। - पाश | 📖 नदियाँ नहीं रुकतीं (कविता संग्रह)
शर्मनाक है कि हम एक निहायती घटिया भाषा बोलने वाले को कथावाचक और पता नहीं क्या-क्या बना रखे हैं.
'नदियाँ नहीं रुकतीं' केंद्रीय सचिवालय पैदल मार्ग के पास बिक रही है। खुशी है कि यह किताब अब आमजन की किताब बन गई है। दुख है कि इसकी पायरेटेड कॉपी बिक रही है।

गुलाब बचा रहे इसके लिए काँटो को बाग़ी हो जाना चाहिए 🌼❤️ किताब - नदियाँ नहीं रुकती @Adityarahbar120
वो सोचते थे हर फूल बेरहमी से तोड़ लेंगे। बागीचा उफ़ की हिम्मत भी न करेगा। उनका फूलों में फूलन से मिलना बाकी था।। ~ @Kitabganj1 : शहादत दिवस पर नमन।🙏🌼

———————––––– शहर में अकेलापन मार देता है और गाँव में भूख मार देती है मानो हम जीने के लिए नहीं मरने के लिए बने हों ~ आदित्य रहबर —————————––– @Adityarahbar120
जिनके हिस्से नहीं आया प्रेम अंततः उन्होंने ही दिया दुनिया को प्रेम का सबसे सुंदर संदेश प्रेम में असफल रहे प्रेमियों ने ही लिखे दुनिया के सबसे सुंदर प्रेमपत्र रास्ता भटक गई नदियों ने ही की नए शहरों की खोज जहाँ रिक्तता है वहीं पूर्णता है। – @Adityarahbar120
जिनके हिस्से नहीं आया प्रेम अंततः उन्होंने ही दिया दुनिया को प्रेम का सबसे सुंदर संदेश प्रेम में असफल रहे प्रेमियों ने ही लिखे दुनिया के सबसे सुंदर प्रेमपत्र रास्ता भटक गई नदियों ने ही की नए शहरों की खोज जहाँ रिक्तता है वहीं पूर्णता है। आदित्य रहबर @Adityarahbar120
छोटे शहरों के बड़े सपने अखबारों के काग़ज जैसे होते हैं सस्ते और कम टिकाऊ उन्हें बचाते बचाते आदमी स्वयं गल जाता है। - आदित्य रहबर (फोटो- अर्ध)

तुम किताबें पढोगे नहीं- तो कहानी तुम्हारी यूँ ही रह जायेगी तुम्हारे चीखने को कह कर संगीत कोई इतिहास की किताब बिक जायेगी।। (फ़ोटो: जय भीम, 2021) @Kitabganj1

जिससे एक मर्तबा प्रेम हो जाए, फिर जीवन भर नहीं छूटता। अतीत की स्मृतियों से वह कभी रिक्त नहीं होता, प्रेम की मृत्यु हमारी आंशिक मृत्यु है, हर बार प्रेम के मरने पर हमारा एक हिस्सा भी हमेशा के लिए मर जाता है। - अमृता प्रीतम