PoetsHouseIndia
@PoetsHouseIndia
Poets House India - Just another house of Poets. We entertain poets and only poets. Every Poetry Matters! #PoetsTwitter #Poetry #HindiPoetry #UrduPoetry
Aasif Sheikh on Fame, Failure & Reinvention- The Untold Story @bigjourneysks youtu.be/UDn0kItBNxo
बाद में मैंने बुलंदी को छुआ अपनी नज़रों से गिरा था पहले - राजेश रेड्डी
कुछ लोग इतने समझदार होते हैं कि उन्हें किसी भी तरह समझाया नहीं जा सकता – हरिओम @dr_hariom_ias
आज हमने एक दुनिया बेची और एक दीन ख़रीद लिया हमने कुफ़्र की बात की सपनों का एक थान बुना था एक गज़ कपड़ा फाड़ लिया और उम्र की चोली सी ली - अमृता प्रीतम
पूरा तो कब का ख़त्म हुआ है .. अधूरा ही हर दम ज़िंदा
सब्र आने की देर होती है बस फिर ख़ास क्या और ख़ाक क्या सब दिल से उतर जाता है
धीरे-धीरे रे मना, धीरे सब कुछ होय। माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होय॥ कबीर
ईश्वर को प्रसन्न करने के लिए पवित्र चरित्र चाहिए, ये इंसानों की ग़लतफ़हमी है कि उन्हें फूल, प्रसाद, नारियल और इत्र चाहिए – @arpit_verma13
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो – @rahatindori
जिनके हिस्से नहीं आया प्रेम अंततः उन्होंने ही दिया दुनिया को प्रेम का सबसे सुंदर संदेश प्रेम में असफल रहे प्रेमियों ने ही लिखे दुनिया के सबसे सुंदर प्रेमपत्र रास्ता भटक गई नदियों ने ही की नए शहरों की खोज जहाँ रिक्तता है वहीं पूर्णता है। – @Adityarahbar120
बात करो रूठे यारों से, सन्नाटे से डर जाते हैं प्यार अकेला जी सकता है, दोस्त अकेले मर जाते हैं – @DrKumarVishwas
और कोई नहीं सिर्फ़ तुम ही मेरे लिए ‘प्यार’ हो भयावह तूफ़ानों में तुम बनी मेरी पतवार हो हर दर्द,मुश्किल,परेशानी में आती याद तुम ही हर बार हो ‘तुम ठीक तो हो?’- पूछे बिना हर दिन न सोने वाली मेरी प्यारी माँ तुम और सिर्फ़ तुम ही मेरा संसार हो – @PriyankaJShukla
बहुत उदास रहता है यह डाक का डब्बा कभी कभार कोई आता है अपना खत सौंपने । @narendradamoh
दिमाग़ से मोहब्बत करनी छोड़ दो, तुम वैसे भी गणित में फ़ेल हुआ करते थे! - @ayushmannk
हर बार हुआ है जो, वही तो नहीं होगा, डर जिसका सताता है, अभी तो नहीं होगा. दुनिया को चलो परखें, नये दोस्त बनाएँ, हर शख़्स ज़माने में, वही तो नहीं होगा. - आलोक श्रीवास्तव @AalokTweet
प्यार उसका भुला नहीं पाते वो कहाँ भूलने ही देता है - मालविका हरिओम @malvika_hariom
अब तो मर जाता है रिश्ता ही बुरे वक़्तों पर पहले मर जाते थे रिश्तों को निभाने वाले - शकील आज़मी @PoetShakeelAzmi
भारतीय राजनीति में पिछले दशकों में परिवर्तन! #BigJourneys ft. @drdineshbjp