Raksha Yatharth
@yatharth198
Power of poetry ❣️ I don't take revenge, I delete people.
तेरी आंखों की खामोशी में सुकून पाना चाहती हूं, तेरी धड़कनों में छुपकर खुद को मिटा देना चाहती हूं।✍️

बेटियां बोझ नहीं, बहादुरी की मिसाल हैं। उन्हें शेरनी बनाओ, क्योंकि उड़ान सिर्फ बेटों की नहीं होती✍️
सब नहीं छोड़ते... कुछ रह जाते हैं — यादों की तरह, कुछ रह जाते हैं — ज़ख्मों की तरह, और कुछ — ख़ामोश दुआओं की तरह। अकेले कभी नहीं होते हम, जो सच में हमारे हों, वो हर हाल में साथ निभाते हैं।

अगर चाय तुम्हारे साथ हो, तो मौसम अपने आप सुहाना हो जाए ☕❤️ चलो, एक कप इश्क़ वाली चाय हो जाए — जहां बात कम हो, एहसास ज़्यादा। बोलो, अदरक वाली या इलायची? 😄
You sketched moments in my mind that time could never fade. You brushed feelings on my heart no one else could ever trade.✍️

वो नाद हैं, वो ब्रह्म हैं, वो शून्य हैं, शिव ही आदि, शिव ही अनंत धून्य हैं।✍️
तुम्हारे सुरों से मोहब्बत हो गई, दिल की तन्हाइयों को राहत सी मिल गई। हर रूह बहकने सी लगी, ख़ामोशियाँ भी गुनगुनाने सी लगी। हर साज़ में अब तेरी ही सदा हो गई, जैसे हर धड़कन तेरा राग बन गई। तू लफ़्ज़ों में नहीं — पर हर सुर में है, तू दूर है फिर भी सबसे करीब सा है। ✍️
आज तो जेठ जी भैया हो गये है क्या अभी भी जेठ की उतनी ही एहमियत है?
जलकुकड़े बढ़ते जा रहे हैं ....न न कहते कहते हां हां..सुनो , मेरी ही नकल करते जा रहे हैं।
You can’t be strong all the time sometimes you just need to sit and let your tears out.✍️
