The Caravan Hindi
@thecaravanhindi
@thecaravanindia in Hindi.
कारवां के जुलाई-सितंबर ‘25 अंक में | मोदी के जंगी मंसूबे का सियासी गणित (हरतोष सिंह बल), राजनीतिक सैन्य नुमाइश के दूरगामी नुक़सान (सुशांत सिंह), अडानी का मॉरीशस कनेक्शन (निलीना एम एस), गया के बौद्ध आंदोलन पर सुनील कश्यप की ग्राउंड रिपोर्ट, पहलगाम के बाद कश्मीरी जनता पर सरकारी दमन…

बौद्ध धर्म को नष्ट करना संघ की विचारधारा का मूल रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक एम. एस. गोलवलकर ने बुद्ध को विष्णु के अवतार के रूप में प्रस्तुत करने का श्रेय 8वीं शताब्दी के लेखक आदि शंकराचार्य को दिया था. अपनी पुस्तक ‘बंच ऑफ थॉट्स’ में उन्होंने लिखा कि, ‘बुद्ध…

'ओवरग्राउंड वर्कर को परिभाषित करने या पहचानने का कोई कानून नहीं है. वे किसी को भी ओवरग्राउंड वर्कर कह सकते हैं,' श्रीनगर सीट से लोकसभा सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने मुझसे कहा. 'संख्या का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ओवरग्राउंड वर्कर का ठप्पा किस कानून के तहत लगाया जाता है, कुछ पता…

नेता-कॉपेरेट गठजोड़ ने मॉरीशस में उपरोक्त किस्म के कारोबार को फलने-फूलने का मौक़ा दिया. 2001 से 2023 के बीच स्टॉक मार्केट हेरफेर के मामलों में मॉरीशस की कंपनियों का हाथ होना और भारत में ऑलीगार्की का उदय एक सिक्के के दो पहलू जैसी बात है. 'यह सब राजनीतिक है,' काला धन के विशेषज्ञ,…

पिछले कुछ सालों में, पाकिस्तानी वायु सेना ने चीन के साथ सैन्य अभ्यासों में भारतीय संचार को जाम करने, धोखा देने और रुकावटें खड़ी करने की अपनी क्षमता को तराशा है. पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत के कमांड लूप्स को साइबर हमले से नाकाम कर दिया गया, जिसने भारतीय वायु सेना के रडार को…

उक्त हमला एक व्यस्त पर्यटन गंतव्य में हुआ. दुनिया के सबसे सघन सैन्य उपस्थिति वाले क्षेत्र के इस इलाके में भी लोग सुरक्षित नहीं रह सके, लेकिन एक बात लगभग तय मानी जा सकती है कि हमें संभवतः कभी इन सवालों के जवाब न मिलें और कभी पता नहीं चले कि इतनी बड़ी सुरक्षा में चूक कैसे हुई. शायद…

वेब रिपोर्ट | दिल्ली में टूटती गाड़िया लोहारों की बस्तियां और खाली पड़े पुनर्वास फ़्लैट दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के झुग्गी-झोपड़ियों को बचाने के चुनावी वादे जिस तरह सरेआम झूठ साबित हुए हैं राजेश लाल राठौर और उनके समुदाय के अन्य लोगों की चिंता और बढ़ गई है. दरमियानी…

दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय मुस्लिम प्रचारक संगठन तबलीगी जमात से जुड़े 70 भारतीय नागरिकों के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. इन पर COVID-19 महामारी के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने और एक धार्मिक आयोजन में विदेशी प्रतिभागियों को ठहराने का आरोप लगाया…

बिजनौर में सूदखोरों और फ़ाइनेंस कंपनियों की धमकियों से तंग आकर मज़दूर परिजनों ने खाया ज़हर देश भर में ऐसी घटनाओं ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. 19 जुलाई, 2025 को ऐसी ही घटना में, बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी में एक परिवार के पांच सदस्यों ने सूदखोरों की धमकियों से तंग आकर…

आर्काइव | 21 अगस्त 2020 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने बड़े तीखे स्वर में फैसला सुनाते हुए तबलीगी जमात के सदस्यों पर आपराधिक मुकदमा चलाने के केंद्र सरकार के फैसले की भर्त्सना की. इससे एक महीने पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर कर बताया था कि सरकार ने 2765…

हालांकि भारत के पास ठीक-ठाक व्यवस्था है पर वह वैश्विक मानकों की तुलना में बाबा आदम के जमाने की है. यूक्रेन हर साल एक करोड़ ड्रोन बनाता है, जबकि भारतीय सेना मुश्किल से कुछेक सौ बना पाती है, जिससे हमलों का असर मनोवैज्ञानिक नुकसान तक सीमित रहता है. @SushantSin का पूरा निबंध कारवां…

1980 के दशक में माधवसिंह सोलंकी और अमरसिंह चौधरी के नेतृत्व वाली गुजरात की कांग्रेस सरकारों के साथ नज़दीकी का गौतम को लाभ मिला. यहीं पर वह अवसर तैयार हुए जिन्हें दूसरे आयातकर्ता ईर्ष्या से देखते थे. जैसे, एक अधिमूल्य का भुगतान कर उन्होंने गुजरात राज्य निर्यात निगम के साथ एक…

कथित आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त करना कश्मीर में एक नई प्रथा है. यह एक क्रूर रणनीति है, जो मेनलैंड भारत से प्रेरित है. यह पहलगाम हमले के बाद पूरे कश्मीर में अपनाई गई है. फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि कश्मीर में पुलिस या नगर निगम अधिकारी नहीं बल्कि सेना इस विध्वंस को अंजाम दे रही है.…

1880 के दशक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संस्थापक अलेक्जेंडर कनिंघम के नेतृत्व में अंग्रेज़ों ने इस स्थल का जीर्णोद्धार शुरू किया. जनवरी 1891 में श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु अनागारिका धम्मपाल ने मंदिर का दौरा किया. उन्होंने मंदिर का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग करते हुए…

मुनीर ने दुनिया को याद दिलाया है कि पाकिस्तान 24 करोड़ लोगों का देश है और उसके पास परमाणु हथियार हैं. उनका मक़सद नेतन्याहू जैसा ही है : सत्ता. वह सिर्फ़ अपनी नहीं, बल्कि फौज की ताक़त के लिए लड़ रहे हैं. यह फौज, जो देश के भीतर एक और राज्य की तरह है, बैरक से लेकर बिस्किट फ़ैक्टरी…

कारवां हिंदी इंटर्नशिप कारवां को आवश्यकता है हिंदी इंटर्न की. अंतिम तिथि: 17 जुलाई 2025 आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए: caravanmagazine.in/pages/hindi-in…

1880 के दशक में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संस्थापक अलेक्जेंडर कनिंघम के नेतृत्व में अंग्रेज़ों ने इस स्थल का जीर्णोद्धार शुरू किया. जनवरी 1891 में श्रीलंका के बौद्ध भिक्षु अनागारिका धम्मपाल ने मंदिर का दौरा किया. उन्होंने मंदिर का प्रबंधन बौद्धों को सौंपने की मांग करते हुए…

'ओवरग्राउंड वर्कर को परिभाषित करने या पहचानने का कोई कानून नहीं है. वे किसी को भी ओवरग्राउंड वर्कर कह सकते हैं,' श्रीनगर सीट से लोकसभा सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी ने मुझसे कहा. 'संख्या का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ओवरग्राउंड वर्कर का ठप्पा किस कानून के तहत लगाया जाता है, कुछ पता…
