Anuppur_SP
@spanuppur1
#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी नशे को कहें "ना" – एक हस्ताक्षर, एक बदलाव! नशा मुक्ति अभियान के तहत "हस्ताक्षर अभियान" का भव्य शुभारंभ "मैं नशा नहीं करूंगा – मैं देश का भविष्य हूं!" विद्यार्थियों व शिक्षकों ने लिया नशे से दूर रहने का संकल्प #SayNoToDrugs #manas #NashaMuktMP #MPPolice


#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी गांव से जागरूकता की रफ्तार हाईवे चौकी टीम द्वारा ग्रामीणों व ऑटो चालकों को दिलाई शपथ — ✅ ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे ✅ नशा छोड़कर सुरक्षित जीवन अपनाएंगे *नियम हमारा सुरक्षा कवच, नशामुक्ति हमारा संकल्प!* #SayNoToDrugs #manas #NashaMuktMP #MPPolice

#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी हाईवे चौकी टीम ने स्वल्पाहार वितरित कर कांवड़ियों की दिलाई नशामुक्ति की शपथ, पुलिस ने किया स्वागत और सेवा “भक्ति, सेवा और सुरक्षा –यही है सच्चा धर्म। नशे से दूरी और नियमों का पालन ही शिव को सच्चा अर्घ्य है।” #SayNoToDrugs #manas #NashaMuktMP #MPPolice


#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी यातायात हाईवे चौकी द्वारा आयोजित किया गया “ट्रैफिक पाठशाला एवं नशामुक्ति अभियान” छात्रों को नशा न करने की शपथ दिलाई गयी। #SayNoToDrugs #manas #NashaMuktMP #MPPolice



ऑनलाइन सट्टा के विरुद्ध अनूपपुर पुलिस की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही इंदौर एवं पुणे में इनके ठिकानों में रेड कर अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 🔹 अब तक कुल 01 लैपटॉप, 05 टैब, 50+मोबाईल, 100+बैंक पासबुक, 200+सिमकार्ड, 100+एटीएम एवं अन्य तकनीकी उपकरण जप्त


“नशे से दूरी है जरूरी”अभियान के अंतर्गत सांईनाथ पैरामेडिकल कॉलेज में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम एवं हस्ताक्षर अभियान 📢हमारा यही है संदेश,नशामुक्त हो मध्यप्रदेश #नशे_से_दूरी_है_जरूरी #NashaMuktMP @DGP_MP @ianuragIPS @MPPoliceDeptt @mohdept @PRO_JSUmaria @JansamparkMP
नशा केवल शरीर को नहीं, आत्मा और भावनाओं को भी विषाक्त कर देता है। यह मनुष्य की विचार प्रक्रिया को दूषित करता है, रिश्तों को तोड़ता है और आत्मबल छीन लेता है। जो मनुष्य अपने मन को वश में रखता है, वही सच्चा साधक होता है। #नशे_से_दूरी_है_जरूरी #SayNoToDrugs #NashaMuktMP #MANAS
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 ने कहा है कि 'नशे से दूरी है जरूरी' अभियान केवल अभियान नहीं, मादक पदार्थों की लत से युवाओं को बचाने की दिशा में समाज और पुलिस की सहभागिता का सशक्त प्रयास है। RM: shorturl.at/IrFo3 #NashaMuktiabhiyan #NasheSeDooriHaiZaroori #NashaMuktiabhiyan
#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी शा.उ.मा.विद्या. देवहरा में नशा मुक्ति अभियान संचालित पुलिस टीम द्वारा बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलायी गयी #SayNoToDrugs #manas #NashaMuktMP #MPPolice



#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी न्यायालय परिसर में भी गूंजा नशा मुक्ति का संदेश “नशा नहीं – भविष्य चुनें” #SayNoToDrugs #manas #NashaMuktMP #MPPolice




🚨 रामनगर पुलिस बनी रियल हीरो! 🚔 पुलिस की गाड़ी बनी एम्बुलेंस – समय पर मदद, बचीं जानें! सड़क दुर्घटना की 02 अलग अलग घटनाओं में 05 घायल व्यक्तियों को रामनगर पुलिस के द्वाराअपने कंधे पर उठाकर गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया जनता ने पुलिस के इस मानवीय प्रयास को सराहा



मध्यप्रदेश के कोने-कोने से उठ रहा है एक मजबूत संकल्प — "नशे से दूरी है ज़रूरी!" हर थाना, हर गाँव, हर नगर बना है अब जागरूकता का केंद्र। प्रदेश में चल रहे जन-जागरूकता अभियान की झलकियाँ 👇🏻 #नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी #SayNoToDrugs #NashaMuktMP #MANAS #mppolice
#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी शासकीय उच्चतर हाई स्कूल बकेही में नशा मुक्ति जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित छात्रों को नशे से दूर रहने और नशा न करने की शपथ दिलायी गयी।


#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी ट्रैफिक पाठशाला” एवं “नशामुक्ति जागरूकता अभियान” का आयोजन 👉150+ छात्रों ने सीखी सड़क सुरक्षा और नशे से दूर रहने की सीख 🔹 विद्यार्थियों को नियमित यातायात नियमों का पालन और नशा न करने की शपथ दिलाई गई।


🚦 स्कूल से सड़क तक – अब हर बच्चा बनेगा ट्रैफिक हीरो 🚸 "ट्रैफिक पाठशाला + नशामुक्ति अभियान = सुरक्षित भविष्य" हाईवे चौकी फुनगा द्वारा आयोजित "ट्रैफिक पाठशाला अभियान" में विद्यार्थियों ने सीखे यातायात नियम और नशे से दूर रहने के फायदे। 👮♂️ 🚫 नशे से नहीं, लक्ष्य से दोस्ती करें!



राजेन्द्रग्राम निवासी सुनील गुप्ता,आशीष सेन एवं आशुतोष सिंह को राहवीर योजना के अंतर्गत किया जाएगा सम्मानित विगत दिवस सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को स्वयं के वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाकर बचाई थी जान *राहवीर योज़ना प्राथमिकता से किया जा रहा है लागू



#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी सावन सोमवार के अवसर पर नर्मदा मंदिर परिसर एवं कांवड़ यात्रा के दौरान नशा मुक्ति जनजागरूकता अभियान संचालित कर कांवड़ यात्रियों का नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गयी व नशा न करने की शपथ दिलायी गयी। #SayNoToDrugs #MPPolice @CMMadhyaPradesh




#नशे_से_दूरी_है_ज़रूरी “नशे से दूरी है ज़रूरी” यह सिर्फ नारा नहीं, एक सामाजिक संकल्प है। फुटबॉल प्रतियोगिता में पुलिस की अनूठी पहल – SDOP पुष्पराजगढ़ एवं थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम द्वारा फुटबॉल खिलाड़ियों को नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ #SayNoToDrugs #MPPolice @CMMadhyaPradesh




क़ानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं । कोई भी सरकारी एजेंसी कॉल करे तो उन्हें घर आने कहिए ताकि समक्ष में बात हो सके ।