Rohan Gupta
@rohanrgupta
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और करोड़ों जनों के प्रेरणास्रोत, आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से आत्मीय भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह केवल एक भेंट नहीं, बल्कि एक प्रेरणादायी अनुभूति थी। उनके सरल व्यक्तित्व में छिपी महानता, उनकी दृष्टि में रचा-बसा एक…

भारत का रूख एकदम साफ़ और सख्त है : "ऑपरेशन सिंदूर तब तक रुका नहीं है और जब तक भारत ने अपने सभी सैन्य और राजनीतिक लक्ष्यों को पूरा नहीं कर लिए तब तक दुनिया की कोई ताकत हम पर दबाव नहीं डाल सकी!" रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने विपक्ष के झूठ पर कड़ा प्रहार किया। साफ़ कहा —…
जो देश के साथ खड़े होते हैं वो कांग्रेस पार्टी के दुश्मन क्यों? ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में शशि थरूर का मौन व्रत कांग्रेस की इसी सोच को उजागर करता है।
आज सदन में #OperationSindoor पर चर्चा होनी थी... लेकिन चर्चा से 10 मिनट पहले ही विपक्ष ने पलटी मारी और चर्चा करने की बजाय हंगामा शुरू कर दिया। आखिर कांग्रेस और विपक्षी दल 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से क्यों भाग रहे हैं?
विपक्ष के इस दोहरे चरित्र को देश कभी माफ नहीं करेगा! पहले कहते थे कि #OperationSindoor पर सरकार हमसे चर्चा क्यों नहीं कर रही? अब कह रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर पर हम सदन नहीं चलने देंगे।
INDIA-UK मुक्त व्यापार समझौता (FTA) ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम! भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA) एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। इससे कृषि, दवा, फुटवियर, ज्वैलरी, खिलौना और टेक्सटाइल जैसे अनेक क्षेत्रों में भारतीय व्यापार को बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही नए अवसरों के…
RJD किस मुँह से सुशासन की बात कर सकती है- -इनके S1 और S2 का ख़ौफ़ जनता आज तक भूली नहीं है। -आज भी जितने अपराध पाए जा रहे है उनमें इनके नेता शामिल होते हैं। -इनका पारिवारिक कलेश आज सब के सामने आ चुका है।
A moment of devotion! 🙏 PM Modi took time to pray at the magnificent Brihadisvara Temple in Gangaikonda Cholapuram, Tamil Nadu.
आज बिहार में जब सुशासन का दौर शुरू हो गया है और ऐसे में कोई शाहबुद्दीन अमर रहे ऐसा बोलने की हिम्मत करता है तो बिहार की जनता उनपर कभी भरोसा नहीं कर सकती।
Tiruchirappalli turned saffron! 🚩 Enthusiastic crowds lined the streets to warmly welcome their beloved leader during his visit to Tamil Nadu.
ये RJD का शासनकाल नहीं है… -यहाँ जंगलराज सीएम के घर से नहीं चलता है। -ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सीएम के घर से नहीं चलते। -अपहरण के मामले सीएम के घर से प्लान नहीं होते। -फिरौती मांगने और और शोरूम लूटने की नीतियाँ सीएम के घर से नहीं बनती।
Witnessed a very good exhibition, ‘Shaiva Siddhanta & Chola Temple Arts’, which showcases the greatness of Tamil history, culture and spiritual greatness.
“𝐆𝐚𝐫𝐢𝐛𝐢 𝐇𝐚𝐭𝐚𝐨” 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐬𝐚𝐢𝐝... But under Congress, Bharat was poorer than Sub-Saharan Africa. 📉 Then came 2014. Bharat hit Ctrl + Alt + Modi. 🔁🖥️ A clear, consistent rise — powered by: ✅ Reforms ✅ Infrastructure ✅ Financial inclusion ✅ Decisive leadership…
लोकतंत्र में हर पार्टी को अपना नजरिया रखने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। NDA और बाकी गठबंधनों में यही फर्क है। जो RJD अपने 15 साल के जंगलराज में बिहार को 50 साल पीछे ले गई, वो आज सवाल उठा रहे हैं?
प्रधानमंत्री श्री @Narendramodi जी ने अरियालुर के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और देश की समृद्धि व जनकल्याण की कामना की।
UNESCO ने 12 मराठा किलों को World Heritage Sites के रूप में मान्यता दी है। 11 किले महाराष्ट्र में, एक किला तमिलनाडु में। हर किले से इतिहास का एक-एक पन्ना जुड़ा है। हर पत्थर, एक ऐतिहासिक घटना का गवाह है। -पीएम @narendramodi #MannKiBaat
हमारी असली ताकत वो ज्ञान है, जिसे सदियों से पांडुलिपियां, Manuscripts के रूप में सहेजा गया है। इन पांडुलिपियों में विज्ञान है, चिकित्सा की पद्धतियां हैं, संगीत है, दर्शन है, और सबसे बड़ी बात वो सोच है, जो मानवता के भविष्य को उज्ज्वल बना सकती हैं। -पीएम @narendramodi…
A very special episode of #MannKiBaat. Do tune in!
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सिर्फ़ भारत के राष्ट्रपति नहीं थे, वे हर युवा के लिए प्रेरणा, हर वैज्ञानिक के लिए दृष्टि, और हर नागरिक के लिए एक आदर्श थे। उनकी सरलता, विज्ञान के प्रति समर्पण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने का सपना आज भी हर भारतीय के हृदय में जीवित है। उनकी पुण्यतिथि पर…
