R.K. Sharma
@rksharmajsvf
taught mathematical statistics abroad for 10 yrs. started IIT ,Medical coaching classes after returning to India. educationist , curriculum expert.
The education system in the country has become a joke — Raunak Khatri, President of DUSU. I agree with him. Who else?
बात बहुत सही है परंतु अब मूल समस्या पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होते हुए भी अधिकांश लोगों को समझ में कहाँ आता है 🙏
लूट मची है जितना लूट सको तो लूट लो क्योंकि चौकीदार सो रहा है। कहाँ है वो लोग जो अपनी गाव में लिखा के घूमते थे मैं भी चौकीदार। अरे मौन ब्रत है क्या
@INCMumbai च्या अध्यक्षा, माजी मंत्री, खासदार, प्रा. @VarshaEGaikwad ताई यांना संसदरत्न पुरस्काराने २०२५ सन्मानित केल्याबद्दल मनःपूर्वक अभिनंदन‼️💐 #HeartiestCongratulations @kharge @chennithala @DrJaihind @ubvmlc @BhaiJagtap1 @Charanssapra @AslamShaikh_MLA @madhuannachavan
Dr. APJ Abdul Kalam was the embodiment of simple living and high thinking. From modest beginnings to becoming the Missile Man of India to gracing the Rashtrapati Bhawan as the People's President, tributes to Dr. Kalam on his death anniversary #DrAPJAbdulKalam
दिल्ली की मुख्यमंत्री के घर मे 24 AC, 5 टीवी, 115 लैंप, वॉल लाइटर, हैंगिंग लाइट,7 पीतल की सीलिंग लैंटर्न और 8 पीतल और ग्लास लैंटर्न वॉल लाइटें 3 बड़े झूमर हैं। उसी दिल्ली में नगर निगम के स्कूल का हाल देखिये।इस स्कूल में ज्यादातर मिडिल क्लास और गरीब तबके के बच्चे पढ़ते हैं ।
अब्दुल पंचर मैन ही नहीं.... मिसाइल मैन ऑफ इंडिया का ताज भी है, भारत की शान है....🔥 अब्दुल कलाम तुझे सलाम.....🙏 महान वैज्ञानिक, युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि…
आज का सुविचार..... ऐसे भी समय किसी का सगा नहीं होता , समय का कीमती मूल्य और उसका सही इस्तेमाल जो महानुभाव किए हैं समय उन्हें निराश कभी नहीं किया बल्कि सिकंदर बनाया है !🌹🪔🙏
वक्त रहते स्कूल भवन की मरम्मत हो जाती तो ये VIP मूवमेंट के लिए अस्पताल में तत्काल सड़क नहीं बनानी पड़ती। शर्मनाक।👎 #Jhalawar #JhalawarTragedy
जननायक @RahulGandhi जी ने अशोक विहार और वज़ीरपुर में BJP सरकार के बुलडोज़र से बेघर हुए परिवारों से मुलाकात की। ये सिर्फ घर नहीं, उनका सपना और सहारा था, जिसे सत्ता के अहंकार ने रौंद दिया। इंसाफ और इंसानियत की इस लड़ाई में उनके साथ मज़बूती से खड़े हैं।
💁एक राजा को किसी ने "गधा" बोल दिया...... 😃 राजा को ये बहुत नागवार गुज़रा और उन्होंने कोर्ट में केस कर दिया.....😎 जज ने गधा बोलने वाले से पूछा तो उसने अपनी ग़लती मानते हुए माफ़ी मांग ली...... 😃 जज ने राजा से कहाः- राजा साहब, अब तो ये माफ़ी मांग रहा है.....😃 आपका क्या कहना…
कोई पढा लिखा व्यक्ति मिसाइल्स बनाकर चुप था, और एक अनपढ़ चौथी फेल शोचालय बनवाकर चिल्ला रहा है भाई पूरा देश में, भाई ने बातों बातों में रेल दीया बीजेपी को, 😂🔥 #Kingdom #MannKiBaat #Haridwar #APJAbdulKalam #INDvsENG Modi
सुनिए एक बच्चे के दिल की बात -- अमीरों के बच्चे तो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते है छत और दीवारें तो हम गरीबों के स्कूलों के गिरते है साहेब विश्वगुरु का ढोल पीटने वालों को शर्म आनी चाहिए
कहने को विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था.! है हम मेरे पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। 😔
दुनिया में कोई ऐसा देश है जो विश्वगुरु है, कौन अनाउंस करता है कि कौन सा देश विश्वगुरु है.. कोई डिग्री है विश्वगुरु की, कोई सर्टिफिकेट कोर्स है. आपके यहां एक ढंग की यूनिवर्सिटी नहीं है और आप कहते है कि आप विश्व गुरु है~ रवीश कुमार
Another wonderful environment and animal friendly spot has come up on the Golf Course Extension Road, Gurugram. It has taken few months to develop this into a great place for our garbage disposal and feeding animals. Now no need of segregation of household kachra, just dump it…
इस थ्रेड को पढ़े , बचपन के बाल मन की यादों में खो जायें...👇 स्कूल की आधी छुट्टी जैसे नकल की सारी कॉपी चेक हो जाती थी और गणित के सवाल देकर पण्डित जी दूर दूर बैठा कर उसे हल करने के लिए कहते तब मन से एक ही आवाज़ निकलती आधी छुट्टी की घण्टी कब बजेगी...? क्रमशः