Altamash Khan
@Altamash_3412
Indian.Muslim.Socialist ❤️ Tweets about Politics and Social Issues. Islamophobia in India ! Software Engineer
मोदी की गंदी आदत ये है कि कोई भी हालात हो मगर फोटो खींचवाना नहीं रुकना चाहिए, #Uttarakhand #helicoptercrash Modi
हम वो महफिल ही छोड़ दिया करते है., जहाँ गैरत की बातें बेगैरत करने लग जाये..!! #GoodMorningX
माननीय स्वास्थ्य मंत्री @IrfanAnsariMLA डॉक्टरों की कमी से जामताड़ा सदर अस्पताल का दिव्यांग शिविर बेअसर मरीज लौटने को मजबूर दो तीन महीनों से लगातार लौटने के बाद कई दिव्यांगगजन अब शिविर में जाना ही छोड़ चुके हैं कृपया संज्ञान में लेने का कृपा करें महोदय @dcjamtara
मैं अपने लफ़्ज़ों में तुम्हें इतना दिलकश और ख़ूबसूरत लिख सकती हूं पढ़ने वालों को देखने और देखने वालों को पाने की हसरत होने लगे
इंसाफ दो जैसे आप अपनी माँ के बेटे है वैसे वो भी किसी का बेटा है। दोषियों को कड़ी सजा हो
शाम-ए-ग़म है तिरी यादों को सजा रक्खा है... मैं ने दानिस्ता चराग़ों को बुझा रक्खा है...
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर फर्जी खबर फैलाने के बाद अब इंडिया टीवी ने मांगी माफ़ी! रजत शर्मा जी, ये चूक थी या ‘किसी’ के इशारे पर की गई चाल?
उत्तराखंड/हरिद्वार मनसा देवी मंदिर हादसा | हार्दिक श्रद्धांजलि हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी मंदिर में आज सावन के दूसरे रविवार को भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं।
पूरी दुनियां जिसका लोहा मानती है उसे भारत का अब्दुल हा अब्दुल अब्दुल कलाम कहते है
मोदी जी आप जहां भी जाओ #Sir पर जवाब तो देना ही पड़ेगा #राहुल_गांधी @ECISVEEP @RahulGandhi
टीसीएस 12 हजार युवाओं की छंटाई कर रही है। सिर्फ यही नहीं, इंटेल 24 हजार, माइक्रोसॉफ्ट 10 हज़ार की छंटाई करेगी। विदेशों से नौकरियों के दरवाजे बंद हो रहे हैं। रोज़गार मांगने वाले बच्चे सड़कों पर पिट रहे हैं। लेकिन, 35 साल भीख मांगने वाला अपना पीएम बेफिक्री से मेडल बटोर रहा है।
कोई यह वीडियो भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्री मति द्रोपती मुर्मू जी को पूर्व उप राष्ट्रपति #जगदीप_धनकड़ साहब को दिखाओ..!! वो कमाल था बेमिसाल था,जिसकी कलम मे मिसाइल थी,जिसमे दम बेहिसाब था वो "कलाम" था..1/2 #APJAbdulKalam #PMModi "बिहार" Hindu Gill Jadeja Washington #INDvsEND #up
हम तो गर्दिशों से घिरे है फ़िर संवर जाएंगे., ये जो नजरों से गिरे हैँ किधर जाएंगे..!! #AllahHafiz #GoodNightX
धूप का चश्मा : या तो लोग धूप में लगाते हैं या फिर जिन्हें 'कंजक्टिवाइटिस' हुआ हो या फिर जिन्हें 'मोतियाबिंद' का ऑपरेशन हुआ हो आप बताइए, बंद कमरे में धूप का चश्मा पहन कर कौन लोग बैठते हैं?
कुछ समय पहले "बायकॉट मालदीव" का ट्रेंड चलवाया ओर जो भी ट्रेंड में शामिल नहीं हुआ उसे 'भारत विरोधी, 'देश द्रोही तक कहा गया ओर कुछ दिनो बाद आज ये "साहब" खुद मालदीव के राष्ट्रपति के साथ बैठा हंसी ठिठोली कर रहा हैं..... बहुत बुरा लग रहा है🤔🤔
जब झालावाड़ में बच्चों की चिताएं जल रही थी तब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भरतपुर में फोटो सेशन करा रहे थे ! बेहद शर्मनाक। #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो
इस देश के मीडिया को सांप सूँघ गया है CAG से बड़े घोटालों की रिपोर्ट आ रही हैं लेकिन देश का मीडिया सो रहा है CAG की रिपोर्ट संख्या में पहले से ही 2014 के बाद से वैसे ही 75% गिरावट आई है - और फिर भी मीडिया मूक दर्शक बनी हुई है - आख़िर किस बात का डर है? @SupriyaShrinate जी।
मुसलमान समस्या नहीं है बल्कि तुम्हारे दिलों में भरी हुई नफरत ही असली समस्या है!
अंजना भक्त और सुधांशु बहुत ज्यादा बोल रहे थे आलोक शर्मा जी ने सबको धोया, 😂🔥 #INDvsEND Jadeja #TestCricket Gill England Modi BJP #Boeing