मृगांका सिंह (Political Critic and Writer)
@reach2msingh
देशभक्त हूं! अंधभक्त नहीं 🙏 https://youtube.com/@reach2msingh
ये देखिये मौलाना साहब की ठरक स्पेन की एक महिला को लिख रहे हैं "लव यू बेबी" और इन कथित मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील की थी।



उत्तराखंड के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ और लोगों को फिर से मोक्ष लेकिन #MansaDevi ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी जो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष भी है, के मुंह से अभी तक एक शब्द नहीं निकला ये कुंभ भगदड़ के समय भी अपने टेंट में आराम फरमा रहे थे



ये हैं जमीन से जुड़े पत्रकार और लोगों पर हाथ रखकर उनका नसीब बदलने वाले देवगुरु @AnilYadavmedia1 की भाषा और सोंच का स्तर😳 लगता है इनका फ्रैंड सर्किल और परवरिश का माहौल कुछ ज्यादा ही ग्राउंडेड था या कहें सड़कछाप था🙄

समीक्षक अजीत राय की पुस्तक Hindujas and Bollywood का विमोचन करने लंदन गए अक्षय कुमार को किसी भारतीय ने विदेशी महिला के साथ घूमते देखा और वीडियो बनाने लगा तो वो भड़क गए अब पता नहीं उनका गुस्सा महिला के साथ वीडियो को लेकर था या बूढ़े लुक में खुद की फोटो पर


मतलब कुंभ में सिर्फ जनता की लाशें गायब नहीं हुई थीं और वर्दीधारियों को भी मोक्ष मिला था🤔😳

जब तक अफसरों और नेताओं के बच्चों का सरकारी स्कूलों में पढ़ना Mandatory नहीं किया जाता तब तक सरकारी स्कूलों के हालात सही नहीं होंगे

नोटबंदी से काला धन सिस्टम में कम हुआ हो या नहीं लेकिन एक बात तो हुई कि उस दौरान हुई शादियों में लड़के वालों ने दहेज नहीं लिया क्योंकि कैश चल नहीं रहा था और ऑनलाइन ले नहीं सकते थे🤪
ब्रिटेन के PM कीर स्टारमर ने हाथ तक नहीं मिलाया स्वघोषित विश्व गुरु से और ये इंग्लैंड जाकर वहां के राजा को चाय पिला रहे थे। जहां जाते हैं बेइज्जती कराकर आ जाते हैं। क्या भारतीयों को अब चायवाले की पहचान से जाना जाएगा❓❓

खुद के घर में खाने को नहीं और पड़ोसी को पैसे बांटे जा रहे हैं🙏 क्योंकि असली खेल कुछ ऐसा है कि #मोदी मालदीव को 565 मिलियन डालर देंगे और बदले में #मालदीव मोदी के दोस्तों को बिजनेस की परमिशन। और इस बिजनेस डील के बदले मोदी के दोस्त भाजपा को चंदा देंगे जिससे चुनाव में खेल होगा🫣

BJP वाले भी हमारी तरह दिन ही गिन रहे हैं कि "अतिथि तुम कब जाओगे"🙏

और योगी जी कहते हैं कि कांवड़ियों को बदनाम किया जा रहा है 🤔 चलिए तो एक बार फिर से कह दीजिए कि ये वीडियो भी AI ने बनाया है।

औरंगजेब की कब्र तोड़ने की बात करने वाले आज गुजराती साइन बोर्ड तोड़ रहे हैं क्योंकि लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है।

हुई आँख नम और ये दिल मुस्कुराया तो साथी कोई भुला याद आया क्या यही प्यार करने का अंजाम है? हँसी जिसने दी है, उसी ने रुलाया तो साथी कोई भुला याद आया #Modi #Saiyaara

अंधभक्त अभी #BoycottMaldives लिख ही रहे थे कि पता चला Paaw Paaw ने मोहम्मद मुइज्जू को फिर से गले लगा लिया अब भक्त कंफ्यूजिया गए हैं क्योंकि बेचारे मोदीजी के चक्कर में मालदीव की हनीमून ट्रिप कैंसिल करके बैठे हैं मोदी ने सही कहा था ना खाऊंगा ना खाने दूंगा

बताइये एक वंदेभारत ना चला सकी कांवड़ियों के लिए मोदी सरकार❓ क्या भेड़ बकरी की तरह ट्रेन में भरकर जाते कांवड़िए नहीं दिख रहे योगी जी को❓
RSS वालों ने एक बार फिर से अंग्रेजों के साथ मिलाकर देश बेचना शुरू कर दिया। गांधी विचारधारा को तो पहले से ही मोदी सरकार में दबाया और कुचला जा रहा है। अब तो नये नये सावरकर और गोडसे पैदा होगें। और व्यापारी अंग्रेजों की खड़ाऊं सिंहासन पर रखकर देश चलाएंगे।


राजस्थान के उदयपुर में 250 से अधिक लोग सिलिकोसिस जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित हैं जोकि खनन क्षेत्रों में काम करने के दौरान धूल के फेफड़ों में जाने से होती है लोगों को न इलाज मिल रहा है न सरकारी मदद लेकिन @gauravbhatiabjp उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर खुश है

उम्मीद है मोदी जी ने किंग चार्ल्स से मुलाकात के दौरान हमारा कोहिनूर हीरा वापस जरूर मांगा होगा🤔

