Ravi Arya
@raviadi7793
Don't worry it's all temporary. X Influencer, Youtuber, Social Activist, BSP Supporter, MBA #JaiBhim
पंजाब में बसपा वालो ने घसीट दिया जिसने बाबा साहब का अपमान किया।
इसको कोई गोमूत्र भेजो रे, मुगलों और अंग्रेजों के यहां हाजिरी लगा लगाकर थक गए हैं।
सुबह का नीला सलाम साथियो 🖐️ 500 वर्षो से प्यासा हु कोई पानी पिला दो
बहन कुमारी मायावती जी द्वारा बनाया गया सामाजिक परिवर्तन स्थल!! बुद्ध की राह पर जब हम चलने लगे दिल मनुवादियों के जलने लगे।।
मदद की अपील 🙏🙏
महत्वपूर्ण अपील:🙏🚨 भाई @DR_Ambedkarji के पिता जी काफी समय से कैंसर से पीड़ित हैं उनके इलाज में काफी ज्यादा पैसे खर्च हो चुके हैं, परिवार अब और इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है, उनके इलाज के लिए पैसों की सख्त जरूरत है, आपका छोटा सा सहयोग, कैंसर पीड़ित को जीवनदान दे सकता है!🙏…
का बे विरोधियों किस बात का घमंड है, तुम्हारी सरकार अमर है क्या? तीन-चार साल पहले का रील है 😊😎
बंद कमरे में भाजपा के नेता से कौन सी मीटिंग चल रही है चंद्रशेखर जी की? भाजपा राज्यसभा सांसद (आगरा के )नवीन जैन के साथ कुछ तो विकास के मुद्दे पर बात कर रहे होंगे, 😂 इसीलिए मैं बोलता हूं केतली चाय वाले की है।।

कांग्रेस के चम&चे द&लाल पप्पू को बहुजन नायक बनाने चले हैं, ऐसे ही गुलाम की वजह से बहुजन समाज मजबूत नहीं होता है क्योंकि यह लोग गुलामी दलाली करने लगते हैं, कांग्रेस ह#ड्डी फेंकती है तुरंत मुंह से लार टपकने लगता है।। @ActivistSandeep

जब बहन जी की सरकार में सफाई कर्मी की भर्ती निकली थी तो मेरे गांव से 2 लोगों का हुआ था, एक राजपूत समाज की महिला एक डोम समाज के पुरुष और तब बाकी समाज के लोग को शर्म आ रही थी बोल रहे थे हम नाली साफ करने जाएंगे अब वही लोग पछताते हैं। 😂😂
मुस्लिम समाज बसपा से बहुत तेजी से जुड़ रहा है 27 शानदार होगा। #बसपा_का_बढ़ता_जनाधार #Bsp
ज्यादातर लोग कमेंट में समाजवादी और चंद्रशेखर के समर्थक बार-बार यही पूछते हैं कि बसपा के कितने सांसद , विधायक हैं? बसपा के जीरो सांसद और 3 विधायक हैं एक पंजाब में एक उत्तर प्रदेश में एक उत्तराखंड में, अब मुद्दे की बात यह लोग बार-बार ऐसे क्यों बोलते हैं क्योंकि यह लोग जानबूझकर…
सभ्य शालीन आकाश, BHU प्रोफेसर और स्टूडेंट बुला रहे हैं राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के लिए???
इन ज़ाहिल मौलानाओं को साड़ी में महिला नंगी दिखती है, ये डिंपल यादव को नंगी बोल रहा सपा वाले इसका विरोध करेंगे या मौन व्रत कर लेंगे।।
यह है स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता हुआ करते थे और बहन जी की सरकार में मंत्री हुआ करते थे, फिर इनको शौक चढ़ा पार्टी छोड़ने का इन्होंने पार्टी छोड़कर कभी सपा कभी बीजेपी कभी अपनी पार्टी बनाई आज दूसरी पार्टी का मुख्यमंत्री बना रहे हैं, कभी कोई गठबंधन करते…

बसपा ही है जो भाजपा को रोक सकती है पहले भी सबक सिखाया है और आगे भी हराएगी।।

बहुजन समाज का लक्ष्य है कांग्रेस पार्टी को समाप्त करना, उत्तर प्रदेश से तो कब से गायब हो देश की सत्ता से भी 15 साल हो गए।

हमेशा याद रखना, " बसपा है तो वजूद है " #बसपा_का_बढ़ता_जनाधार #BSP