रमेश दीक्षित
@rameshdixit39
हिन्दू तन - मन , हिन्दू जीवन , रग - रग हिन्दू मेरा परिचय
यू ट्यूब पर ईपीएस ९५ की न्यूनतम पेंशन में वृद्धि के समाचार हर दिन पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं । ये सभी यूट्यूबर्स झूठ बोल कर बूढ़े पेंशनधारकों के साथ क्रूर मज़ाक कर रहे हैं । सच्चाई यह है कि अभी तक ईपीएफओ द्वारा न्यूनतम पेंशन में कोई भी वृद्धि नहीं की गई है । अफवाहों से बचें ।
अनादिकाल से हमारा देश हिन्दू राष्ट्र है , यहां लाखों संत महात्मा रहते हैं , हजारों मठ हैं और चार शंकराचार्य भी हैं परन्तु धर्म की दयनीय स्थिति पर लगभग ये सभी मौन हैं । ये अपनी शक्ति और सामर्थ्य के बल पर मतांतरण रोकने हेतु बहुत कुछ कर सकते हैं पर खेद है कि कुछ भी नहीं कर रहे हैं ।
खटाक खटाक दो बार दरवाजे पर आवाज हुई ... देखो इतनी रात कौन आया है , मुखिया ने बीबी से कहा ... जब उसने दरवाजा खोला तो सफ़ेद साड़ी में लिपटी हुई एक कृशकाय औरत काँप रही थी ... कुछ खाने को मिलेगा ? उन्होंने दरवाजा खोलने वाली औरत से मनुहार किया ... चल भाग बुढ़िया यहाँ से ... कहकर…
चुनाव सुधारों की सख्त जरूरत है , मेरे पास इस संबंध में कुछ धरातल से जुड़े सुझाव हैं , लेकिन सुनेगा कौन ? चुनाव आयोग का मतदाता सूची के पुनर्निर्माण का आदेश एक स्वागत योग्य कदम है परन्तु इसमें ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता है । वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक किया जाना चाहिए ।
नेहरू को ब्राह्मण क्रांतिकारियों से विशेष चिढ़ थी । यह बात इतिहास में दबा दी गई कि चन्द्रशेखर आज़ाद के अल्फ्रेड पार्क में होने की सूचना नेहरू जी ने ही अंग्रेजों को दी थी । याद रहे कि अल्फ्रेड पार्क जाने से पहले आजाद ने नेहरू से भेंट की थी । पं. आजाद की जयंती पर उन्हें शत शत नमन ।
एक ऐसी अ. भा. संस्था की बहुत आवश्यकता है जो धर्म रक्षा के लिए हिन्दुओं को कानूनी और आर्थिक सहायता के लिए तत्पर हो । जो , देश और हिन्दू धर्म के विरुद्ध काम करने वाले अधर्मियों और विधर्मियों को हर स्तर पर न्यायालय से सज़ा दिलाने में सक्रिय हो और सभी हिन्दू इस संस्था को मदद करें ।
न्यायपालिका में कालेजियम व्यवस्था का काला चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है । मुंबई ट्रेन ब्लास्ट के सभी ११ आरोपियों को मुम्बई हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है । इस घटना में १८९ लोग मारे गए थे । उल्लेखनीय है कि सभी आरोपी मुसलमान हैं । मुसलमानों के प्रति कोर्ट का नरम रुख़ आश्चर्यजनक है ।
एक समय था जब कांवड़ यात्रा केवल गंगा जी से वैद्यनाथ धाम तक ही सीमित थी , धर्म जागरण की बयार ने इस कांवड़ यात्रा को देशव्यापी बना दिया है । सावन के पवित्र महीने में अब देश के हर कोने में कांवड़ यात्राएं निकाली जाती हैं । धर्म जागरण के साथ ही राष्ट्र जागरण भी ऐसे ही होना चाहिए ।
बेवक़ूफ़ पर लघु निबंध: बेवकूफ पाँच तरह के होते हैं: नस्लन / मसलन / शक्लन/ बकलन / अकलन (1) नस्लन: ये बेवकूफ केवल इसलिये बेवकूफ होते हैं, क्योंकि इनके बाप भी अपने समय के बहुत बड़े बेवकूफ थे।🥴😁 उदाहरण: ★ तेजस्वी यादव ★ अखिलेश यादव (2) मसलन: ये वो होते हैं, जिनकी मिसालें…
भारत में रहने वाले गद्दार मुसलमान खुलकर घुसपैठियों के समर्थन में लगातार एक अभियान चला रहे हैं । वे बंग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों को असम और पश्चिम बंगाल से भगाने और उनके अवैध कब्जों को हटाने का विरोध कर रहे हैं । वे इन घुसपैठियों को निर्दोष भारतीय नागरिक साबित करना चाहते हैं ।
जिस प्रकार दिये को अपने नीचे का अंधेरा दिखाई नहीं देता , और जैसे हजारों छेद वाली चलनी सुई के एक छेद की आलोचना करे ठीक वैसे ही कुछ मुसलमान सोशल मीडिया पर हिन्दुओं की छोटी मोटी गलतियों और अपराधों को बढ़ा चढ़ा कर प्रस्तुत करने में लगे रहते हैं मानो सारे मुसलमान दूध के धुले हुए हैं ।
सनातन हिन्दू धर्म इस भारत भूमि की आत्मा है । धर्म का उथला ज्ञान रखने वाले कुछ पढ़े लिखे लोग धर्म को केवल कर्मकाण्ड से जोड़कर देखते हैं और इसे पाखंड बताकर आलोचना करते हैं । आश्चर्य है कि इन्हें इस्लाम और ईसाइयत में कोई दोष दिखाई नहीं देता । ऐसे लोग स्वयं को प्रगतिशील समझते हैं ।
कांग्रेस नेताओं की गिरी हुई जातिवादी मानसिकता का एक उदाहरण है उदित राज का वह बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि अंतरिक्ष में एक ब्राह्मण शुभांशु शुक्ला को भेजने की बजाय किसी एस सी , एस टी के व्यक्ति को भेजना चाहिए था । इस तरह की ऊल जलूल बातें करने वाले कांग्रेसियों का क्या इलाज है ?
बंधुओं ! परमपिता परमात्मा द्वारा प्रदत्त मेरे शरीर को आज ७१ वर्ष पूर्ण हो गए हैं । जो कुछ भी मुझे प्राप्त हुआ है वह भगवान् का प्रसाद है और जो नहीं मिला वह भगवान् की कृपा है । अयोध्या में श्रीराम जी का भव्य मंदिर बनना मेरा स्वप्न था जो साकार हुआ । सावन माह के पहले सोमवार की बधाई ।
घुसपैठिए भारत में कुछ हजार रुपए में आसानी से वोटर आईडी व आधार कार्ड बनवा लेते हैं । राष्ट्रीय चरित्र के अभाव में कुछ लोग इस काम में लगे हैं और खूब पैसा कमा रहे हैं । सरकार को चाहिए कि हर नागरिक के लिए एक ऐसा बहुउद्देशीय कार्ड बनाए जिसमें जरुरत के सभी दस्तावेज और जानकारी दर्ज हो ।
आज से श्रावण का पुण्य पवित्र महीना प्रारंभ हो गया है । सभी सनातनी हिन्दुओं के लिए भक्ति की दृष्टि से इस महीने का विशेष महत्व है । इस माह में शिवालयों में सोमवार को भगवान् आशुतोष शंकर जी के अभिषेक और पूजन का विधान है । आप सभी बंधुओं को श्रावण मास की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
आज प्रातः टिमरनी के सरस्वती शिशु मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु पूर्णिमा उत्सव सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर नर्मदापुरम के विभाग प्रचारक श्री नरेन्द्र जी यादव का प्रेरक उद्बोधन हुआ । उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।
चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप पहले अपनी मां के कहने पर भाजपा का सदस्य बना लेकिन फिर पता नहीं क्यों उसे अपनी मां पर भरोसा नहीं रहा और उसने भाजपा से इस्तीफा देकर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी की सदस्यता ले ली । ऐसा लगता है कि मनीष कश्यप चर्चित भले ही हो लेकिन स्थिर बुद्धि नहीं है ।
सत्ता और शक्ति के अहंकार से भला कौन अछूता रहता है ? सत्ता पर लंबे समय तक अधिकार रहे तो यही अहंकार नासूर बन जाता है । कांग्रेस की दुर्गति इसी कारण से हुई थी । भाजपा के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी यही अहंकार यदा-कदा देखने को मिल रहा है । भाजपा नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए ।
कांग्रेस की दोगली नीति के कारण हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं है परन्तु यह सम्पर्क भाषा अवश्य ही है । अब कुछ लोगों को इसमें भी आपत्ति है और वे गुंडागर्दी के बल पर हिन्दी भाषियों पर अपनी भाषा को थोपना चाहते हैं । अब यदि हिन्दी भाषी क्षेत्र में इनके साथ ऐसा ही किया जाए तो फिर क्या होगा ?