Raksha
@raksha_s27
मैं लौटने में यकीन करती हूं किताबों में, जगहों में, हालातों में... Works at @Thelallantop| Ex @Dainikbhaskar| Studied at @lkouniv| ट्वीट्स घनघोर पर्सनल हैं।
मंत्री जी ने संसद में आतंकवादियों को बताया 'शहीद'. मसूद अज़हर को बताया 'साहब'
राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया. बच्चों ने बताया था कुछ कंकर जैसा गिर रहा है लेकिन उनपर ध्यान ही नहीं दिया गया. वहां से अबतक 7 बच्चों की मौत की खबर आ रही है. खबर ये भी है कि मामले में 5 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है. सही है. टीचरों की…

अगला उप राष्ट्रपति कौन होगा ? इस सवाल के पीछे सब लग गए हैं, क्योंकि यह आसान सवाल है।जो थे उन्हें क्यों हटाया गया? इस सवाल को सबने छोड़ ही दिया। पता नहीं चलेगा। कम से कम यही पता कर लेते कि इस्तीफ़ा उन्हें टाइप करके दिया गया था या उन्होंने ख़ुद करवाया? उन्हें कब पता चला कि सेहत…
चुनाव तक जनता के रंग रहते हैं। चुनाव बाद नेताजी के रंग रहते हैं।

पत्रकारिता जगत के उभरते सितारे, हमारे प्यारे दोस्त @askrajeshsahu जी को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। आप ऐसे ही गर्दा उड़ाते रहें यही तमन्ना है। 🤗🧿 नोट: फोटू गोरा दिए हैं , चिंता ना करना राजेश 🤣

लड़कियां सिर्फ घर की छत पर ही रील क्यों बनाएं, अब वह भी लड़कों की तरह बाइक पर लहराते हुए वीडियो बनाएंगी। ऐसे ही तो बराबरी आएगी।
यही NDRF की खूबसूरती है, अपनी जान जोखिम में डालकर भी वह दूसरों को बचा लेते हैं।
सड़क का कोई बजट होता होगा न? समय-समय पर सर्वे होता होगा? जहां सड़क है उसकी मरम्मत और नए निर्माण पर चर्चा होती होगी न? अगर यह सब होता है तो फिर एक सड़क पिछले एक साल से क्यों नहीं बन पाई?

यह वीडियो नंदुरबार महाराष्ट्र का है। पुल बह गया, बच्चे एक बेहद खतरनाक पुल के जरिए नदी को पार करके स्कूल जा रहे हैं।
दो नाबालिग लड़कों ने AI की मदद से कैराना की सांसद इकरा हसन का आपत्तिजनक वीडियो बनाया. एक फेक फेसबुक अकाउंट बनाया और वीडियो तो पोस्ट कर दिया. वजह बस ये कि उन्हें ज्यादा व्यूज़ कमाने थे. लड़कों की उम्र भी कम है और पढ़े लिखे भी नहीं है. लेकिन AI का इस्तेमाल खूब जानते हैं. वीडियो…

महाराष्ट्र के लातूर ज़िले से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक बुज़ुर्ग किसान दंपती को खेत की बुआई के लिए न तो बैल मिले, न ही ट्रैक्टर का किराया था। मजबूरी में इस 75 वर्षीय दंपती ने खुद को बैलों की जगह हल में जोत लिया।
किसी भी वर्ग, धर्म, जाति के खिलाफ गलत मत बोलिए। क्योंकि कोई भी अपराधी या फिर अपराध उसकी पूरी जाति का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।

गया जी में संडे के छुट्टी मनाने गए थे,वाटरफॉल पर । लेकिन अचानक पानी का सैलाब इतना तेज हो गया की 6 बच्चियां बहने लगी, किसी तरह से उन्हें बचाया गया। आप लोगों से आग्रह है, पूरे मानसून वाटरफॉल जाने से बच्चे।