𝓹𝓻𝓲𝔂𝓪𝓵 🍁
@priyal_hindu
Finance
नाम है तेरा तारणहारा, कब तेरा दर्शन होगा.. जिसकी प्रतिमा इतनी सुंदर, वो कितना सुंदर होगा..!! #मेरे_कान्हा ♥️🙏🏻

Bhakti isn’t about escaping from pain — it gives us the courage to face it and rise through it towards the path of win....🙏❤️
कट्टरपंथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, तो @_pratibhashukla ने पूरा तंत्र सिर पर उठा लिया! पार्टी के कार्यकर्ता को छोड़, अपराधियों के लिए लड़ने वाली ये मंत्री किसकी आवाज़ हैं? भाजपा चुप है लेकिन जनता देख रही है।


Hi All, We are back with yet another space - This time over "Patriarchy & Honour Killings" with our esteemed Guest Speakers @barkhatrehan16 @LeherSethi @sanjukta @tishasaroyan & @AnilMurty. x.com/i/spaces/1ypJd…
कुछ लम्हे सज़ाकर रखे है मैंने तुम्हारे लिए, इंतज़ार सिर्फ़ तुम्हारे मिलने का है!! 😊❤️
हर किसी की जिंदगी में ऐसे लोग जरूर होते हैं जो गधे पर बैठने के लायक भी नहीं होते लेकिन उन्हें पलकों पर बिठा के रखना पड़ता है 🙄 हाँ नई तो...!😥
Happy Birthday my dearest Mugdha mam! @mugdhagodse267 💞🙌 I hope your day is filled with lots of love and laughter! May all of your birthday wishes come true. #HappyBirthdayMugdhaGodse
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ll
मुझको भीगा सके अब तक ऐसी बरसात ना आई कोई रात यूं ना गुजरी कि मुझे तेरी याद नहीं आई
किताब की दुकानों पर अब सन्नाटा पसरा रहता है, नई पीढ़ी अब सिर्फ रील ही स्क्रॉल करती रहती है।
"आति कलेंजा" तुलुनाडु की एक कृषि लोक नृत्य परंपरा है। जुलाई और अगस्त (तुलुवा कैलेंडर के अनुसार आति माह) के दौरान, भारी मानसून के कारण किसान कृषि कार्य बंद कर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि आति कलेंजा सकारात्मक ऊर्जा लाता है जो बुरी आत्माओं और बीमारियों को दूर भगाता है।
अनिल शुक्ला वारसी यानी राजनीतिक अवसरवादिता की चलती फिरती मिसाल अनिल शुक्ला वारसी की पूरी राजनीतिक यात्रा को अगर एक शब्द में समझना हो तो वो है भ्रम भ्रम उनकी पहचान का भ्रम उनके विचारों का और सबसे बड़ा भ्रम जनता को लेकर उनका नजरिया पहचान पर सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कभी खुद को…
योगी जी की मंत्री ने किया विस्फोटक खुलासा। भाजपा नेत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में मंत्री एवं मंत्री के पति का कहना है कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, जमीनें कब्जाई जा रही, जंगल राज कायम है एवं ब्राह्मणों का कोई सम्मान इस सरकार में नहीं हो रहा। यह…
कारगिल विजय का जो हमारे माथे पर तिलक है, वो हमारे सैनिकों के शौर्य और साहस का प्रतीक है।🧡🤍💚
ये जो नज़रों से तुम मेरे दिल पर वार करती हो!! करती तो जुल्म हो साहिबा मगर कमाल करती हो...!!!
𝐋𝐨𝐬𝐭 𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞? 𝐓𝐨𝐬𝐬 𝐢𝐭! #IYKYK #KargilVijayDiwas #RutoMustGo #SecretStoryLePrime
अगर दुनिया मे मेरा जन्म ना हुआ होता,, तो आप लोगों को पता ही नहीं चलता,,🤗🤗 कि दुनिया मे अच्छे लोग भी होते हैं.. 😜😜 😜😜😝😝🤣🤣🤣🤣😍😍😍
ख़ूबसूरत होते हैं वो लोग जो वक़्त आने पर वक़्त देते हैं जय जय श्रीराम कृष्ण हरि 🪔🙏🏻🚩
वाह रे प्रशासन शासन हित की अनदेखी @uppwdofficial @dgpup समय हुआ पूर्ण नोटिस देकर खानापूर्ति की गयी बावजूद PWD ने कब्जा मुक्त न करवा पाया @DistrictEtawah PWD विभाग इटावा पूर्णतः संलिप्तता है जिसको तत्काल प्रभाव से हटवाया जाये। यह अवैध कब्जा अतिक्रमण करवाने में मदद कर रहे…
भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन पर इटावा व लखना रोड पर अनवरत अवैध निर्माण अतिक्रमण कार्य जारी @JitinPrasada #Pwd इटावा के नोटिस का समय अंतराल समाप्त होने पर भी नहीं किया गया ध्वस्त Pwd विभाग की संलिप्तता लगती शामिल-- कर्मचारी ही कर रहे हैं भूमाफिया को गाइड नोटिस तहरीर कार्यवाही…
तुम्हरिहिं कृपा तुम्हहिं रघुनंदन जानहिं भगति भगत उर चंदन... जय जय श्रीराम 🚩