Pavan Yadav
@pavanccs
IT Professional, Social Activist, Hardcore Nationalists RT's Are Not Endorsement. Views Are Personal. मेरा भारत महान. Impossible is nothing, just do it
पतवाड़ी गांव में प्राधिकरण आज सीधे किसानों की आबादी को तोड़ने लगा जो कि गलत है , परन्तु जिन दलाल किसानों ने असल भूमि से अलग 20 बीघा जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है और उनकी बैक लीज भी हो गई प्राधिकरण अपनी भूमि के लिए वहां दम क्यों नहीं दिखाता ? या फिर भोले किसानों पे ही चाबुक चलेगा ?
इसकी जांच होनी चाहिए लेकिन सरकार में बैठे हुए अधिकारी पता नहीं क्यों दलालों की दलाली दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और भोले भाले किसानों की कमर तोड़ने का काम बुलडोजर कर रहा है
पतवाडी गांव के खसरा संख्या 407 में प्रोजेक्ट प्लानिंग एवं भूलेख विभाग के संयुक्त जांच में प्राधिकरण की लगभग 25 से 30 करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया परंतु प्रोजेक्ट विभाग की लापरवाही या फिर मिली भगत के कारण अवैध निर्माण कार्य लगातार चल रहा है @OfficialGNIDA @ChiefSecyUP @
एक तरफ ग्रेनो प्राधिकरण ने पतवाडी में किसानों की भूमि को तोड़ डाला वही दूसरी तरफ उसी गांव मे खसरा 407 में प्राधिकरण के अधिकारी अपनी सह पर रात में अवैध निर्माण कार्य करा रहे जबकि जिस भूमि पर अवैध निर्माण चल रहा है उसको प्राधिकरण ने जांच में अवैध घोषित किया है @OfficialGNIDA
वीराने में संभावित भीड़ को तलाशते हुये बोड़ाकी तक @noidametrorail विस्तार को अनुमति दिलाने मे एड़ी चोटी की ज़ोर लगाने वाले सभी अधिकारियों को मेट्रो की पूरी कोच भर कर 💐पुष्पगुच्छों के साथ बधाइयाँ @PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @myogioffice @MoHUA_India @Secretary_MoHUA
.@PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @MoHUA_India @Secretary_MoHUA @OfficialDMRC @ChiefSecyUP @ChiefSecy_UP @NandiGuptaBJP @dmgbnagar @ncrpb @officialncrtc वीराने में संभावित भीड़ को तलाशते हुये बोड़ाकी तक @noidametrorail मेट्रो विस्तार को अनुमति…
.@myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @NandiGuptaBJP @ChiefSecyUP @ChiefSecy_UP @IasAlok @dgpup ग्रेनो वेस्ट में @OfficialGNIDA द्वारा आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का तहे दिल से स्वागत है। ऐसी ही कार्यवाही यदि लगातार कुछ और दिन हो जाए तो सभी सडकों से अतिक्रमण हट जाएगा और…
GNIDA @OfficialGNIDA निकम्मेपन की एक अलग कहानी लिखने जा रही है। सीईओ साहब से लेकर सभी वरिष्ठ अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं, कृपया उन्हें जगाकर उनका समय बर्बाद न करें।
इस सरकार ने पिछले 8 सालों से नोएडा या नोएडा के आसपास में कौनसी मेट्रो लाइन बनाई है जो अब बनाएंगे। नोएडा एक्सटेंशन में मेट्रो लाइन बनाने के केवल झूठे आश्वासन ही मिलेंगे।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के साथ ये सौतेला व्यवहार उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्रीय सरकार द्वारा किया जा रहा है। लोकल प्रतिनिधि द्वारा बार बार आश्वासन के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, हर समय सड़कों पर जाम लगा रहता है, निवासियो को रोज परेशानी होती है
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लाखों लोग रहते हैं और यहां मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं है। अगर यहां मेट्रो आ जाए तो निश्चित तौर पे प्रॉफिटेबल रहेगी और यहां रहने वाले लाखों लोगों को बहुत सुविधा होगा। लेकिन पता नहीं कि यहां मेट्रो कब आएगी।
वीराने में संभावित भीड़ को तलाशते हुये बोड़ाकी तक @noidametrorail विस्तार को अनुमति दिलाने मे एड़ी चोटी की ज़ोर लगाने वाले सभी अधिकारियों को मेट्रो की पूरी कोच भर कर 💐पुष्पगुच्छों के साथ बधाइयाँ क्या बोड़ाकी से पहले ग्रेनो वेस्ट मे मेट्रो नहीं आना चाहिए?
अब तो लगता है पूरे देश में मेट्रो आ जाएगी लेकिन ग्रेटर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में नहीं आएगी 15 वर्ष हो गए हैं शहर को बसे हुए सबको सपना दिखा कर पूरा शहर बसा दिया लेकिन मेट्रो नहीं आई #noidametro @noidametrorail @OfficialGNIDA @CeoNoida @myogiadityanath @narendramodi @dr_maheshsharma
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के जन प्रतिनिधी नक्कारे हे अन्यथा मेट्रो सेक्टर 51 से आगे बढ़ती हुई अभी तक पूरी हो चुकी होती।
सरकार और प्राधिकारियों को बहुत बधाई जिन्होंने इस मार्ग को मंजूरी दी है,कोई समस्या नहीं है,हम सभी इस कदम की सराहना करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ ग्रेटर नोएडा को हमेशा नजरअंदाज क्यों किया जाता है,क्या हमें मेट्रो नहीं मिल सकती है और हम कई वर्षों से मांग कर रहे हैं कि यह बहुत आवश्यक है
ग्रेनो वेस्ट की जनता के साथ कैसा भद्दा मजाक है ये! जहां पर भारी भीड़ हर रोज ट्रैफिक में पिस रही है उसे सबसे पहले मेट्रो की सौगात मिलनी चाहिए न कि खाली सुनसान एरिया पे।
ग्रेटर नोएडा डिपो से बोडाकी तक नया मेट्रो कॉरिडोर मंजूर हो गया, लेकिन नोएडा एक्सटेंशन के लाखों लोग अब भी मेट्रो का इंतज़ार कर रहे हैं। @OfficialGNIDA @dmrc @myogiadityanath हमारा हक़ कब मिलेगा? #NoidaExtensionMetro #MetroForAll
आप लोगों की ग्रेनो वेस्ट के लगभग 8 लाख निवासियों से कोई दुश्मनी है क्या? क्या ग्रेनो वेस्ट से सत्तारूढ़ पार्टी @BJP4India को वोट नहीं मिलता? क्या ग्रेनो वेस्ट में मेट्रो कि जरूरत नहीं है? क्या बोड़ाकी से पहले ग्रेनो वेस्ट मे मेट्रो नहीं आना चाहिए?
.@PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @MoHUA_India @Secretary_MoHUA @OfficialDMRC @ChiefSecyUP @ChiefSecy_UP @NandiGuptaBJP @dmgbnagar @ncrpb @officialncrtc वीराने में संभावित भीड़ को तलाशते हुये बोड़ाकी तक @noidametrorail मेट्रो विस्तार को अनुमति…
आइये जानते हैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट को - 9 साल में 9 किलोमीटर का सफर तय नहीं कर पाई मेट्रो - कोई सार्वजनिक परिवहन नहीं ( ना सरकारी बस, ना फीडर बसें, ना मेट्रो..प्राइवेट ऑटो, टैक्सी पर निर्भर 5 लाख लोग) - कोई बड़ा सरकारी अस्पताल नहीं - नोएडा जैसा कोई स्टेडियम नहीं - शाम में…
.@PMOIndia @narendramodi @myogiadityanath @myogioffice @CMOfficeUP @MoHUA_India @Secretary_MoHUA @OfficialDMRC @ChiefSecyUP @ChiefSecy_UP @NandiGuptaBJP @dmgbnagar @ncrpb @officialncrtc वीराने में संभावित भीड़ को तलाशते हुये बोड़ाकी तक @noidametrorail मेट्रो विस्तार को अनुमति…
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की Nirala Estate सोसाइटी के सामने सर्विस रोड की हालत देखिए 👇
सिर्फ साल बदले है पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट का हाल आज भी वही हैं। इंतजार बहुत लंबा हो चुका है। आखिर कब तक मिलेगा सिर्फ़ आश्वासन? केवल गुमराह किया जा रहा हैI @OfficialGNIDA