Newslaundry Hindi
@nlhindi
ग्राउंड रिपोर्ट्स और खबरों की धुलाई हिंदी में सब्सक्राइब करें : https://hindi.newslaundry.com/subscription?ref=nl-social 📧 [email protected]
#NLTippani : भारत जैसे कृषि प्रधान देश है, वैसे ही यह भ्रष्टाचार प्रधान देश भी है. भांति भांति के तरीकों से भ्रष्टाचार हमारे जीवन को गुलजार करता रहता है. ताजा तस्वीर नशेड़ी चूहों के रूप में सामने आई है. देखिए खबरिया चैनलों के रंगमंच पर टिप्पणी : youtu.be/fYQYWQyaRQQ
छात्रों के लिए न्यूज़लॉन्ड्री की ओर से विशेष ऑफर 🥳 वे छात्र जो न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करना चाहते हैं, अपनी छात्र आईडी वेरीफाई करें और हमारे वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान पर 50% की छूट प्राप्त करें. newslaundry.com/student-subscr…

#NLTippani : ये कहानी झारखंड की है जहां चूहे गांजे, भांग के बाद 802 बोतल शराब गटक गए हैं. इस तरह उन्होंने ड्यूरेशन, डाइट और क्वांटिटी का सुंदर तालमेल बिठाया. देखिए खबरिया चैनलों के रंगमंच पर टिप्पणी : youtu.be/fYQYWQyaRQQ
हमारी हफ्ते भर की बेहतरीन रिपोर्ट्स, वीडियोज़, पॉडकास्ट और मीडिया की स्वस्थ आलोचना से जुड़ी ख़बरें बिना किसी देरी के आप तक पहुंचाने के लिए हम लाए हैं ‘एनएल डाक’. ‘एनएल डाक’ को अपने मेल पर पाने के लिए यहां साइन-अप करें : newslaundry.com/newsletter-sig…

1950 के दशक में बनी डिफेंस कॉलोनी भारत-पाक बंटवारे के बाद सैन्य अधिकारियों के लिए बसाई गई थी. क्लब, मार्केट, पार्किंग, सब कुछ प्लान्ड था. आज 65% से ज़्यादा घरों की जगह बहुमंजिला इमारतें, आर्ट गैलरी, लॉ फर्म, डिज़ाइनर स्टोर और गायब होते फुटपाथ हैं. hindi.newslaundry.com/2025/07/18/shr…

आपने #Kashmir जैसे संवेदनशील विषय पर बहुत सी गंभीर किताबें देखी होंगी लेकिन हम लेकर आए हैं 'कश्मीर की कहानी' एक अलग अंदाज़ में कॉमिक और डार्क ह्यूमर की विधा में लिखी गई यह पत्रिका बेहद आसानी से कश्मीर की कहानी समझाती है. आप भी अपनी कॉपी प्राप्त करें: newslaundry.com/store

"हमारे तरीक़े से रहो वरना चले जाओ" यह केवल एक उग्र संगठन का नारा नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य में अल्पसंख्यकों के लिए एक हकीकत बन चुका है. देखिए @anmolpritamND की ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री youtube.com/watch?v=pGJ_IO…
"अगर मुस्लिम यहां जमीन खरीदते रहे तो उनकी आबादी बढ़ जाएगी और हिंदुओं को पलायन करना पड़ेगा." गुजरात में मुस्लिम समुदाय के लोग कई इलाकों में संपत्ति नहीं खरीद पा रहे हैं. कारण है #DisturbedAreasAct और स्थानीय हिंदुओं का विरोध. @Basantrajsonu की रिपोर्ट. youtube.com/watch?v=wYwrOC…
शांति निकेतन, जो कभी रिटायर्ड अधिकारियों का ठिकाना था, अब कारोबारियों का अड्डा है. 216 में से 200 प्लॉट व्यापारियों के पास हैं. स्ट्रीट 5 में 20 मकान, लेकिन फुटपाथ गायब हैं. हर घर के आगे ड्राइववे, गमले और गार्ड बैठे मिलेंगे. @drishtispeaks की रिपोर्ट. hindi.newslaundry.com/2025/07/21/for…

#NLTippani: "पिछले पूरे हफ्ते अंजना जी भड़की हुई थीं. एक के बाद एक शो. पूरा हफ्ता उनकी बिलबिलाहट में बीत गया. कांवड़ यात्रा से जुड़े शो में उन्होंने पूरा ब्लैक एंड व्हाइट ही कर दिया." देखिए खबरिया चैनलों के रंगमंच पर संक्षिप्त टिप्पणी : youtube.com/watch?v=dm_cXW…
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-वेस्ट पैदा करने वाला देश है. क्या ये ज़हरीला कचरा हमारे काबू से बाहर हो चुका है? कौन मुनाफ़ा कमा रहा है? कौन भुगत रहा है? कौन आंखें मूंदे बैठा है? हम इस सड़ चुके सिस्टम की तह में जाना चाहते हैं. सहयोग करें: rzp.io/rzp/QSFE4EH9

#KanwarYatra | एक प्याज़ के टुकड़े पर पूरा ढाबा तोड़ दिया गया. मुज़फ्फरनगर के बाबा बालकनाथ ढाबे में कांवड़ियों ने मचाया उत्पात. देखिए @anmolpritamND की रिपोर्ट: youtube.com/watch?v=OWlueE…
साउथ सिटी-2 के क्यू ब्लॉक में न्यूज़लॉन्ड्री को लगभग 200 किराए के घर मिले, जिनमें कोई नहीं रहता. कई घर या तो बंद थे या खाली थे. स्थानीय लोगों का अंदाज़ा है कि पिछले हफ़्ते 1,000 से ज़्यादा निवासी वहां से जा चुके हैं. @phoenix_wing16 की रिपोर्ट.

"मुआवजा देने का मतलब है कि #NHRC मानवाधिकारों के उल्लंघन की बात स्वीकार करता है. लेकिन आयोग कभी भी अभियोजन की सिफारिश नहीं करता, जबकि उसके पास ऐसा करने का कानूनी अधिकार है."- मानवाधिकार वकील मंगला वर्मा पढ़िए @PratyushDeep1 की रिपोर्ट. hindi.newslaundry.com/2025/07/17/utt…

क्या आपने न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी का #WhatsappChannel ज्वाइन किया? अगर नहीं तो अभी जुड़िए और पाइए न्यूज़लॉन्ड्री का बेस्ट कंटेंट सीधे आपके फोन पर whatsapp.com/channel/0029Va…

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ई-वेस्ट पैदा करने वाला देश है. क्या ये ज़हरीला कचरा हमारे काबू से बाहर हो चुका है? कौन मुनाफ़ा कमा रहा है? कौन भुगत रहा है? कौन आंखें मूंदे बैठा है? हम इस सड़ चुके सिस्टम की तह में जाना चाहते हैं. सहयोग करें: rzp.io/rzp/QSFE4EH9

#NLInterviews | इलाहाबाद की गलियों से शुरू होकर मुंबई की चकाचौंध तक ‘पंचायत’ के प्रह्लाद चा यानी फैसल मलिक ने अपने सफर को लेकर क्या कहा? देखिए फैसल मलिक के साथ @BeechBazar की पूरी बातचीत. youtube.com/watch?v=JlCZYF…
#Maharashtra: विधानसभा चुनावों के बीच छह महीनों में मुख्यमंत्री #DevendraFadnavis की सीट पर मतदाताओं की संख्या में 8.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. EC के नियम के मुताबिक 4% से ज़्यादा बढ़ोतरी होने पर सत्यापन जरूरी है. क्या कोई वेरिफिकेशन हुआ? देखिए @vikasjangraji का यह सारांश.
#KanwarYatra | सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बावजूद एक तरफ जहां हिंदुत्ववादी संगठन ढाबों की धार्मिक पहचान को लेकर हंगामा कर रहे हैं. दूसरी तरफ कांवड़ियों पर ढाबों में लूटपाट और लोगों के साथ मारपीट के आरोप जारी हैं. देखिए @anmolpritamND की ग्राउंड रिपोर्ट youtube.com/watch?v=0MnMSU…
क्या उत्तराखंड अब "हिंदू ओनली लैंड" बनने की राह पर है? फुटपाथ से लेकर दुकान, मस्जिदों, मज़ारों, और रोज़गार तक, मुस्लिमों को हर स्तर पर निशाना बनाया जा रहा है. देखिए @anmolpritamND की ग्राउंड रिपोर्टिंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री youtube.com/watch?v=pGJ_IO…
न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में फुटपाथों पर बैरिकेडिंग भारतीय सड़क कांग्रेस के दिशानिर्देशों का सीधा-सीधा उल्लंघन है. लेकिन अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं. पढ़िए @drishtispeaks की रिपोर्ट. hindi.newslaundry.com/2025/07/22/foo…
