नीतीश कुमार कुशवाहा
@nitishkr_
2 मिनट मिलेगा तो सम्राट तेजू का गान का बताशा बना देगा।
तेजू भैया इनसे दो मिनट के लिए मिलना चाहते हैँ,
ये क्यों वायरल हो रहे हैं, किसी को पता है 🤔 प्रशांत किशोर पाण्डे।
बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि #लालू जी का विजन राज्य को किस अंधकार में ले गया था।
क्या RJD अपने विधायक भाई वीरेंद्र पर भी कार्रवाई करेगी, जिन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों के उल्ट SC-ST समाज के खिलाफ शर्मनाक टिप्पणी की, जान से मारने की धमकी दी। मुझे तो जयचंदों की साज़िश के तहत पार्टी से बाहर कर दिया गया... अब देखना है कि बवाल करने वालों पर भी पार्टी…
⚫ अब वक्त है सवाल पूछने का:- लालू यादव और उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव पर आज सवाल उठना लाज़मी है: क्या पिछड़े और अल्पसंख्यक सिर्फ वोट देने के औजार हैं? क्या ‘सामाजिक न्याय’ का मतलब सिर्फ एक जाति विशेष को सशक्त करना है? क्या बिहार में सिर्फ यादव ही मुख्यमंत्री…
🟥 दलितों के साथ सिर्फ प्रतीकवाद दलितों के नाम पर RJD ने केवल कोरी बयानबाजी और सांकेतिक नेतृत्व को ही जगह दी है। चुनाव आते ही दलित नेताओं को मंच पर बैठाकर “हम आपके साथ हैं” जैसे स्लोगन चलाए जाते हैं। लेकिन सत्ता की चाबी या मुख्यमंत्री की कुर्सी? वो तो कभी नहीं मिली। रामविलास…
बिहार की राजनीति में अगर कोई चेहरा सबसे ज़्यादा चर्चित और विवादित रहा है, तो वो हैं लालू प्रसाद यादव। उन्होंने खुद को पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का मसीहा बताया, लेकिन सवाल उठता है कि क्या उन्होंने इन वर्गों को सिर्फ वोटबैंक बनाकर इस्तेमाल किया? क्या उनके दल RJD (राष्ट्रीय…
बड़का छोट हो गइले और छोटका बड़,ई कैसे हो गईल हो..
तेजू भैया इनसे दो मिनट के लिए मिलना चाहते हैँ,
सम्राट भैया ने थोड़ा सा रेल दिया तो, बबुआ को डर लगने लगा,😭😭 अभी तो यह ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है, #नेक्स्ट_cm_सम्राट_चौधरी #बिहार_मांगे_सम्राट🚩🚩💪
सबसे बड़ा फ्रॉड प्रशांत किशोर जो इस चुनाव में राजद से सुपारी लेकर चुनाव तक बैकवार्ड फॉरवर्ड करवाना चाहता है। इसके तहत ही ये पिछड़े समाज के नेताओ को तू तड़क करता है जिससे लोग इसको गाली दे, और उधर राजद वाले यही डर दिखा कर पिछड़ों को डराए और ये आराम से बीजेपी का कुछ वोट काटे और…
प्रशांत किशोर पाण्डे ने @livecities के एक कार्यक्रम में सम्राट चौधरी की शैक्षिक योग्यता पर मज़ाक उड़ाया, दावा किया कि वे 7वीं में एक विषय में फेल हुए थे। इसके बाद राजद समर्थकों ने बीना कुछ सोचे समझे सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू कर दिया ... यूपी बिहार वाले यादमुल्ले में खुशी की लहर…
बिहार के उपमुख्यमंत्री सातवीं फेल निकले 😁😁
बाप अगर चारा चोरी न किए होता, गरीबों की जमीनें न कब्जाई होती, स्कॉर्पियो के शोरूम्स और ज्वेलरी शोरूम से गहने नहीं लूटे होते...तो आज तू कहीं किसी के घर बर्तन मांज रही होती.!
जिसका पिता सेना का भगोड़ा व् नरसंहार का आरोपी , जो खुद अपनी फर्जी उम्र बताने की वजह से मंत्रिमंडल से किया जा चुका है बर्खास्त , जिसकी उम्र आज भी सवालों - संदेहों के घेरे में , वो सारी शर्म - ओ - हया त्याग कर निर्लज्जता से दूसरों को दे रहा है नसीहत .. ? बड़ी बेशर्मी से वही बना…