Dr. Mukesh Kumar
@mukeshbudharwi
Four decades in Print, TV and Digital Journalism, Editor, http://Satyahindi.com and Satyahindi YouTube Channel, Media Educator, Writer, Columnist, Poet.
दलित जब तक नहीं समझेंगे कि वे हिंदू नहीं शूद्र हैं तब तक उन्हें हिंदू उन पर अत्याचार करते रहेंगे। हिंदू धर्म के परित्याग से ही उनकी मुक्ति का रास्ता निकलेगा। किसी और धर्म की शरण में भी न जाएं, वहाँ भी उनसे यही सलूक होगा। भारतीय कानून-व्यवस्था भी इस समय सवर्ण हिंदुओं के ही हाथों…

कांग्रेस भी ग़ज़ब की पार्टी है। भानुमती का पिटारा कहिए या शिव जी की बारात। अब देखिए कि उसके नेता अपनी पार्टी के नेताओं को प्रोजेक्ट करने के बजाय मुख्य विपक्षी दल के नेताओं को आगे बढ़ाने में लगे हैं। पहले छत्तीसगढ़ के कांग्रेस अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी के दो-तीन…

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने बड़ा धमाका कर दिया है। उसने सुप्रीम कोर्ट को दिए चुनाव आयोग के हलफ़नामे के जवाब में कहा है कि वह मतदाताओं के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी कर रहा है। उसका कहना है कि चुनाव आयोग का ये दावा ग़लत है कि उसे मतदाताओं की नागरिकता की जाँच करने का…
उदित राज ने कहा है कि राहुल गाँधी दूसरे अंबेडकर साबित हो सकते हैं। उन्होंने ये नहीं कहा है कि राहुल गाँधी दूसरे अंबेडकर हैं। लेकिन बीजेपी को मिर्ची लगी है तो समझ लीजिए कि उनकी इस टिप्पणी में भी कितना बारूद भरा हुआ है। जाने-अनजाने उदित राज ने बहुत नाज़ुक जगह पर चोट मारी है।…
ये चिराग चुनाव के समय ही क्यों जलता है......अभी तक अंधेरे में था मगर अब अपनी ही सरकार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। बार-बार कह रहे हैं कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूँ जो अपराधों पर नियंत्रण पाने में नाकाम है। अगर इतना ही दुख है, गुस्सा है तो बाहर आ जाइए सरकार…
चुनाव आयोग आग़ से खेल रहा है- स्टालिन की इस चेतावनी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हालाँकि आग़ से चुनाव आयोग नहीं मोदी सरकार खेल रही है, बीजेपी और संघ परिवार खेल रहे हैं। गहन परीक्षण के नाम पर जो हो रहा है वह बिहार में तो अशांति पैदा करेगा ही, बंगाल और असम में उससे भी ज़्यादा…

जस्टिस अतुल श्रीधरन की टिप्पणी हर किसी को पढ़ना चाहिए। उन्होंने अपने एक फ़ैसले में न्यायपालिका की पोल खोलकर रख दी है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के जजों के सामने जि़ला जजों की हालत ग़ुलामों जैसी है। उन्होंने ज़िला और हाईकोर्ट जजों के साथ किए जा रहे बर्ताव की एक चौंकाने वाली…
अब इन्हें बीजेपी का स्लीपर सेल माना जाए या फिर राजनीतिक रूप से अनपढ़। शायद अपने हिसाब से ये छत्तीसगढ़िया को आगे बढ़ाने की बात कर रहे होंगे, मगर इन्हें इतनी समझ तो होनी ही चाहिए कि संघी चाहे छत्तीसगढ़ का हो, मध्यप्रदेश का या किसी और राज्य का, रहेगा तो वह संघी ही। पता किया जाना…
अनपढ़ रहेंगे तभी तो अंधभक्ति करेंगे। अच्छी लाइन है। इसे हर स्कूल-कॉलेज की दीवारों पर चस्पाँ कर दिया जाना चाहिए। और अंधभक्तों के माथों पर खुदवा देना चाहिए-अनपढ़ हैं इसलिए अंधभक्त हैं।
गोदी मीडिया हर साल एक फ़र्ज़ी सर्वे के आधार पर मोदी की लोकप्रियता के झंडे गड़वाता है। मार्निंग कन्सल्ट नामक एक पिद्दी सा अख़बार ये सर्वे करता है। हो सकता है कि पैसे लेकर करता हो। उसके सर्वे में हर बार मोदी जी अव्वल आते हैं। कोई विश्वसनीय मीडिया संस्थान या एजेंसी ने आज तक ऐसे…
दुनिया पर चला PM मोदी का जादू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में सामने आए हैं. बिजनेस इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी को 75% अप्रूवल रेटिंग मिली है, जो उन्हें ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में…
नीतीश बाबू ने चुनाव के पहले पत्रकारों को दाना फेंका है। उनकी पेंशन ढाई गुना कर दी है। यही नहीं उनकी मृत्यु के बाद उनके परिजनों को भी पेंशन मिलेगी। मुझे हैरत नहीं होगी अगर बहुत सारे पत्रकार इस जाल में फँसकर नीतीश बाबू के गुण गाने लगेंगे। ये समय ही कुछ ऐसा है। मध्यप्रदेश का…

हमारे प्रचारजीवी प्रधानमंत्री 11 साल बाद भी ऐसी हरकतें क्यों करते हैं जिनसे उनका भी मज़ाक उड़े और देश का भी। इतना उतावलापन क्यों....ये दिखाने की कोशिश क्योंकि सबसे उनकी यारी है, सब उन पर फ़िदा हैं, सब उनकी राह देख रहे हैं, सब उनसे चिपट जाना चाहते हैं। अनौपचारिक होने का ये मतलब…
राहुल गाँधी आज स्वीकार किया कि यूपीए के कार्यकाल में वे ओबीसी की पीड़ा नहीं समझ पाए थे और उसी की वज़ह से बीजेपी को सत्ता में आने का मौक़ा मिला। ओबीसी भागीदारी सम्मेलन में राहुल ने कह कि 'नरेंद्र मोदी कोई बड़ी समस्या नहीं हैं. वो तो बस अपने प्रचार का एक शो हैं, उनके पास असली ताकत…
ये अच्छी बात है कि ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा हो होगी। बिज़नेस एडवायज़री कमेटी की बैठक में ये फ़ैसला लिया गया है। सोमवार से 16 घंटे की ये चर्चा शुरू होगी, मगर असली सवाल ये है कि क्या प्रधानमंत्री इसमें हिस्सा लेंगे....क्या वे विपक्ष के सवालों के जवाब देंगे या फिर राजनाथ,…
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। गहन परीक्षण के नाम पर हो रही गड़बड़ियों और धांधलियों पर जवाब देने के बजाय वे इधर उधर की बातें कर रहे हैं। विपक्षी दलों के पास अब कोई रास्ता नहीं है सिवाय इसके कि अब जी जान से विरोध करने के लिए सड़क पर उतर आएं। जो काम…
कर्नल साहब आपने बड़े साहब का वो वाला वीडियो देखा कि नहीं जिसमें वे लोकतंत्र को लोकचंद्र कह रहे हैं। ऐसे ढेरों वीडियो और तस्वीरें मिल जाएंगी जिनमें आपके साहब जाने कितनी ग़लतियाँ कर रहे हैं। ज़रा उनसे भी कह दीजिए कि होमवर्क कर लिया कीजिए। और ये फांट की ग़लती है, न कि भाषा कि। कई…
“लोकतंत्र” ढोंग करने से पहले थोड़ा Homework कर लीजिए।
थाईलैंड और कंबोडिया में लड़ाई चल रही है। कम से कम 12 लोग मारे जा चुके हैं। लड़ाई कुछ मंदिरों को लेकर छिड़ी है। दोनों देश 900 से1100 साल पुराने मंदिरों के लिए लड़ रहे हैं। मज़ेदार बात ये है कि दोनों देशों की 90 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी बौद्ध है और ये मंदिर हिंदू देवी-देवताओं के…
सत्तर हज़ार करोड़। सोचिए बिहार के सुशासन बाबू की सरकार सत्तर हज़ार करोड़ का हिसाब नहीं दे पाई है। हिसाब क्यों नहीं दे पाई है....क्योंकि दे कैसे......क्या पता किसने खाया, किसने पचाया.... जब मुख्यमंत्री को होश नहीं है तो सरकार तो ऐसे ही चलेगी न। लेकिन सोचिए अगर ये आँकड़ा अगर…

प्रधानमंत्री की मीडिया टीम प्रोपेगंडा को एक नए लेवल पर ले गई है। पब्लिक के पैसे से आत्मप्रचार की आकांक्षा ने नई ऊँचाई प्राप्त कर ली है। प्रचारात्मक पटकथा, प्रभावशाली दृश्य और स्पेशल इफेक्ट्स से बनी ये छोटी फ़िल्में निश्चय ही बड़ा असर डालती होंगी। मानना पड़ेगा कि मोदी सरकार ने…