MEERUT POLICE
@meerutpolice
#police~Official Twitter account of Meerut Police. Pls do not report crime here. Not monitored 24/7. Dial 112 in case of emergency.
#MeerutPolice द्वारा कॉवड़ यात्रा–2025 के शांतिपूर्ण समापन के उपरांत पुलिस लाइन मेरठ में 'बड़े खाने (भोज)' का भव्य आयोजन किया गया। @adgzonemeerut व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस बल को उनके अनुशासन, समर्पण व सेवा भावना हेतु सम्मानित किया गया। #UPPolice…



ADG मेरठ श्री भानु भास्कर@adgzonemeerut #DIGRangeMeerut श्री कलानिधि नैथानी @ipsnaithani SSP मेरठ डॉ विपिन ताडा@meerutpolice द्वारा आज दिनांक 27.07.2025 को समस्त पुलिस परिवार के लिए “बड़ा खाना”(भोज) का आयोजन कर संग में भोज किया गया , परंपरा अनुसार अधिकारियों ने स्वयं खाना परोसा।
भक्ति के मेले में उमड़ा भावों का संसार हर मोड़ पर खाकी बनी आस्था की पहरेदार। ना थकी, ना झुकी, ना डगमगाई श्रद्धा की राह में दीप-सी जलती आई। सुरक्षा बनी संकल्प, सेवा हुआ सत्कार हर हृदय में गूंजी खाकी की पुकार। #Kavad2025 #MissionSuraksha #UPPCares #सेवा_संकल्प_सुरक्षा
~अभियोजन से अपराध पर कसी नकेल~ #DIGRangeMeerut की जनपद हापुड़ पुलिस एवं अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयास से मा० न्यायालय द्वारा "तेजाब डालने की धमकी व नाबालिग से छेड़छाड़ के दोषी को चार साल की सजा.." #OperationConviction #UPPolice
#DIGRangeMeerut श्री कलानिधि नैथानी @ipsnaithani द्वारा जनपद हापुड़ व बुलंदशहर में ट्रेनिंग सेंटर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ किया संवाद। रंगरूट जवानों को बेहतर पुलिसिंग के लिए किया प्रेरित। मैस, जलपान व्यवस्था एवं साफ-सफाई का भी जायजा लिया। @Uppolice
~Zero Tolerance Against Crime~ "469 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार" "लूट का प्रयास करने वाला एक और गिरफ्तार" #DIGRangeMeerut श्री कलानिधि नैथानी @ipsnaithani द्वारा #मेरठ_पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा कर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश।
~Zero Tolerance Against Crime~ "हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार" "डकैती डालने वाले दो बदमाश गिरफ्तार" #DIGRangeMeerut श्री कलानिधि नैथानी @ipsnaithani द्वारा मेरठ एवं बुलन्दशहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा कर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश। #UPPolice
~Zero Tolerance Against Crime~ "पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार" "चोरी करने वाले 03 बदमाश गिरफ्तार" #DIGRangeMeerut श्री कलानिधि नैथानी @ipsnaithani द्वारा #मेरठ_पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही की प्रशंसा कर कड़ी कार्यवाही के दिये निर्देश। #UPPolice
#DIGRangeMeerut श्री कलानिधि नैथानी @ipsnaithani द्वारा आज दि. 27.07.2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा के दृष्टिगत जनपद मेरठ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
ट्रैफिक एडवाईजरी~ यातायात व्यवस्था/डायवर्जन "सावन के तीसरे सोमवार पर श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु किया गया रूट डायवर्जन" #AligarhPoliceInNews
#baghpatpolice दिनांक 26.07.25 को UP-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि 01 व्यक्ति को अज्ञात ने गोली मार दी है। सूचना पर UP-112 व थाना खेकड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल को CHC खेकड़ा भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। Addl.SP बागपत की बाइट- @Uppolice
Zero Tolerance Against Narcotics Smuggling - उड़ीसा व आंध्रप्रदेश से गांजा मंगवाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों (नोएडा, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर आदि) में अपने सहयोगियों के माध्यम से आपूर्ति करने वाले तीन राज्यों में सक्रिय गिरोह के मुख्य तस्कर को @meerutpolice…
वर्ष 1993 में आरक्षी पीएसी पद पर भर्ती एवं वर्तमान में जनपद बहराइच में तैनात आरक्षी चालक स्व0 अब्दुल कलाम के दुःखद निधन पर उ0प्र0 पुलिस परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। दिवंगत आरक्षी को सद्गति व उनके परिजनों/प्रियजनो के संबल हेतु हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। शत् शत् नमन🙏
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में #MeerutPolice द्वारा थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों, बाजारों व मार्गों पर पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत की गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। #UPPolice #Patrolling

थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले 09 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से नगदी, सट्टा पर्चियां व अन्य सामग्री बरामद । #UPPolice #MeerutPolice

थाना देहली गेट पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़ी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी बरामद । #UPPolice #MeerutPolice

थाना सरधना पुलिस टीम द्वारा सेल्समैन कुलदीप की हत्या की घटना का 24 घंटे में अनावरण, हत्यारोपी गिरफ्तार, आलाकत्ल तमंचा, खोखा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद। #UPPolice #MeerutPolice
