Mandeep Punia
@mandeeppunia1
गंवई पत्रकार - जिसे छोटा-मोटा पत्रकार कहते हैं | गांव गांव, खेतों-खेत भटकना | जमीनी राजनीति के नोट्स | IIMC | PU | @gaonsavera | non-award winning journalist
How “Green Energy” Solar Panels Are Devastating the Thar Desert - Bikaner Farmers’ Fight to Save the Khejri Green Energy के नाम पर लगाए जा रहे सोलर पैनल कैसे राजस्थान के THAR रेगिस्तान को बर्बाद कर रहे
पहले जनता की उम्मीद रहती थी कि हमारा नेता डाउन टू अर्थ हो. गांधी जी की तरह सादा जीवन जिये. अब जनता कह रही है कि करोड़ो रुपये की गाड़ी(डिफेंडर) लाकर हवाबाज़ी और टोरे में रहे. पता नहीं सामाजिक वैज्ञानिक कैसे डिकोड करेंगे इस फ़ुक्रपंथ को.
स्कूल की छत गिरने को राजस्थान के शिक्षामंत्री ने जितना हल्के में लिया है @ShyamRangeela ने उतना ही तगड़ा तमाचा व्यवस्था के मुँह पर मारा है.
गुड़गांव की घटिया अर्बन डेवलपमेंट की जब इंटरनेशनल बेज्जती होने लगी तब सैकडों बंगालियों को Gurugram पुलिस ने कई दिन डिटेंशन सेंटर में रखा ये जांचने के लिए कि ये बांग्लादेशी तो नहीं गट्टरग्राम के अमीर चिल्लाने लगे - “निकालो इन बांग्लादेशियों को” x.com/Saurabh_Unmute…
भारत में प्रेम-विवाह को देखकर समाज की भवें तन जाती हैं, मगर सिनेमाघरों में वही समाज प्रेम कहानियों पर आंसू बहाता है. अजीब देश है हमारा. स्क्रीन पर तो ‘लैला-मजनू’ की जय-जय, और गली-मोहल्ले में प्रेमी जोड़ों को ‘जूता-मजनू’ बनाया जाता है. ये सिनेमा वाले भी कमाल हैं, जिस प्रेम को…
जगदीप धनखड़ के ख़िलाफ़ अभी बहुत सारे चैनल और अख़बार अजीब किस्म की ख़बरें छाप रहे. लगभग आधी से अधिक कवरेज उनको व्यक्तिगत नुक़सान पहुँचाने वाली हो रही है. उनको पब्लिक के पैसे पर ऐश करने वाला दिखाया जा रहा है.
आदरणीय जगदीप धनखड जी, क्या आप अपने घर में बने दफ़्तर का फोटो ट्वीट कर सकते हैं ? इंडिया टीवी कह रहा है कि आपका दफ़्तर सील हुआ है और PIB इसे फेक न्यूज़ बता रहा है। ज़रा झांक कर देखिए और बताइये कि सही बात क्या है। क्या आपको प्रेस कांफ्रेंस करने की आज़ादी है या आपको लगता है कि…
क्या चुनाव आयोग तय करेगा कि भारत का नागरिक कौन है? क्या बीएलओ तय करेगा कौन नागरिक है?
क्या अपनी ही सरकार से नाराज़ हैं भाजपा नेता राव इंद्रजीत या सच में ही गुड़गांव के भविष्य को लेकर चिंतित हैं? या मुख्यमंत्री न बन पाने की टीस? आपको क्या लगता है अखबारी हैडिंग देखकर. और उसे अपनी टाइमलाइन पर शेयर भी किया है उन्होंने.

संसद में विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध को हंगामा लिखना सही नहीं है. जाने अनजाने में यह सत्तापक्ष की ही भाषा है, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतें.
A battle between ‘greenery’ and ‘green energy’ is ensuing in the Thar. And it centres around the Khejri tree 🖊️ @mandeeppunia1 downtoearth.org.in/renewable-ener…
दिल्ली हाईकोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद इंजीनियर राशिद को संसद सत्र में शामिल होने के लिए कस्टडी पैरोल दी है। उन्हें 24 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक संसद के मॉनसून सत्र में भाग लेने की अनुमति मिली है। कोर्ट ने शर्तें लगाई हैं कि वह मीडिया से बातचीत नहीं करेंगे,…
थार रेगिस्तान में खतरे की आहट रेत में जड़ें, सोलर पैनल में कब्र खेजड़ी बचाने का संघर्ष थार में हरियाली बनाम हरित ऊर्जा की जंग hindi.downtoearth.org.in/energy/the-bat…
हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्षा रेणु भाटिया जी महिलाओं के हक हकूक को लेकर बड़ी सजग और सख्त हैं! उन्होंने प्रोफेसर महमूदाबाद की फेसबुक पोस्ट बिना पढ़े ही उनपर मुकदमा दर्ज करवा दिया था. वे बिन बात पर पर्चा दर्ज करवा देती हैं. एक कथावाचक हैं अनिरुद्धाचार्य, जिसने महिलाओं को लेकर…
Paid tweet spotted
अभी मैने MP CM डॉ. मोहन यादव के ससुर जी के निधन का समाचार सुना तब पता चला वो उस समय दुबई और स्पेन की यात्रा पर थे, उन्होंने अपनी यात्रा सुचारू जारी रखी और लगातार 7 दिन बाहर रहकर मध्यप्रदेश के लिए 11,000 करोड़ रुपए का निवेश लेकर लौटे हैं, जिससे 15 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी।…
अपने बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने कहा, "मोदी और अमित शाह अडानी के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते. जिस दिन ED ने मेरे बेटे को गिरफ्तार किया, उसी दिन हम अडानी के द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाए थे”
छत्तीसगढ़ के पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी ने गिरफ्तार किया है. यह भेदभावपूर्ण कार्यवाही है. भाजपा अपने नेताओं को बचाती है और कांग्रेस के नेताओं को फंसाती है. आपको याद होगा भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे भाजपा सांसद अभिषेक सिंह…
कई बार लगता है कि हमारे समाज में बहुतेरे लोग ग्लोबल सिटीजन हो चुके हैं. बहुतेरे ग्लोबल वोटर. लेकिन उनका अपनी जड़ों से दूर दूर तक का कोई नाता नहीं होता. न ही वे अपने प्रिविलेजेस को समझ पाते. छोटी लड़ाइयाँ लड़नी वे भूल चुके हैं, वे सीधा विश्व स्तर पर बात करते हैं. फ़ोन है…
. @ShardaUniversty वालों. आप पुलिस से छात्रों को पिटवाकर क्या बताना चाह रहे. एक दिन आप लोगों की इस गुंडागर्दी का अंत जरूर होगा.
At Sharda University in Greater Noida, a female student killed herself elising harassment by two professors. Students protesting in the campus against the suicide were assaulted by the police.
शायद इसी पूर्वाभास (शायद इससे भी कहीं ज़्यादा) की वजह से @mandeeppunia1 जी ने @ronak_khatrii को छोटी सोच का कहा था। और यह जो दिख रहा है, यह तो कुछ नहीं। बहुत दूरगामी परिणाम होते हैं कैंपस में चौकी के। अंग्रेजों ने गाँवों में भी लगाई थीं। देख लो हमारा क्या हुआ फिर।
शारदा यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने लात और घूंसे बांटे।