LOKESH POOJA BAUDDH (Artist)
@lokesh_pooja05
I am an artist and along with this I also teach children for free. follow me on https://www.instagram.com/lokeshpooja_uk #VisualArtist #KalaSeKranti
बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर के नाम पर कार्यक्रम आयोजित करके हम लोगों को बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर का अनुयायी बना सकते हैं। लेकिन किसी बच्चे को उसकी पढ़ाई में मदद करके, उसे पढ़ाकर, क्या पता कब हम उसे नया बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर बना दें।



How do you see the role of Savitribai Phule in shaping women's access to education in modern India? #SavitribaiPhule #kalaSeKranti
28 july 1928 #DrBabasahebAmbedkar spoke at The Bombay Legislative Assembly on #maternity_Leave Facilities to #women_workers. If women's today have a #rights It is because of dr. Babasaheb Ambedkar #KalaSeKranti

मैं फूलन देवी हूं। वो सोचते थे हर फूल बेरहमी से तोड़ लेंगे। बगीचा उफ्फ करने की हिम्मत भी न करेगा। उनका फूलों में फूलन से मिलना बाकी था।। नारी शक्ति की अदम्य साहस व वीरता की पहचान। भारत देश की क्रांतिकारी देवी फूलन को सादर नमन।
फूलन मरा नहीं करती। #फूलन_ज़िंदा_हैं #KalaSeKranti

Happy birthday Brother @AnjulBamhrolia
बहुजन Vlogger बड़े भाई @AnjulBamhrolia इन्हें जन्मदिन पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं। आप हमेशा स्वस्थ रहे खुश रहे यही कुदरत से कामना करते है। 🎂🎉💙💪🙏 #HAPPYBIRTHDAY
On this day on 22 July 1947, #AshokChakra was included in the national flag by #DrBabasahebAmbedkar. And the #TirangaFlag was accepted as the #nationalFlag of India. #KalaSeKranti #AmbedkarArt #NationalFlagDay

ज्योतिबा फुले ने कहा है – विद्या बिना मति गयी, मति बिना नीति गयी, नीति बिना गति गयी, गति बिना वित्त गया, वित्त बिना शूद्र पतित हुए, इतना अनर्थ, एक अविद्या ने किया। इसलिए हम निःशुल्क ट्यूशन क्लासेस चला रहे है।

Today is the death anniversary of Raj Ratna, the beloved son of #BabasahebAmbedkar and #RamaBaiAmbedkar. #KalaSeKranti

जो समाज शिक्षा के महत्व को नहीं समझता है, वह समाज कभी उठ नहीं सकता है।

फूले निःशुल्क पाठशाला तीन स्थानों पर चलाईं जाती है जिसमें दो बुद्ध विहार है और एक सतनामी समाज का जैतखाम, यह स्थान खुला है जहां न दीवार है और न ही छत बारिश में इस खुले स्थान पर पढ़ना मुश्किल होता है, तब आसपास के लोग अपने घरों के दरवाज़े खोल देते हैं ताकि बच्चे घरों के अंदर पढ़ सके

Educate, agitate, organise में Educate का मतलब सिर्फ शिक्षित बनना नहीं है, बल्कि शिक्षित करना भी है ।

कमज़ोर पड़ जाए हालात तो हौसले को आगे कर दो, जीत सिर झुकाकर आएगी, अगर खुद पर भरोसा कर लो

mooknayaknews.com/2025/07/फूले-निःशुल्क-पाठशाला-ने/ #phule_nihshulk_pathshala #JaiSavitri #JaiBhim
फूले निःशुल्क पाठशाला के लिए गर्व का क्षण फूले निःशुल्क पाठशाला के रितेश सोनवानी (81.33) मिराज अहमद (91.67) विशाखा साखरे (77%) को 10वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने पर किया गया शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित
फूले निःशुल्क पाठशाला के छात्रों ने मनाई वीरांगना उदा देवी पासी की जयंती #फूले_निःशुल्क_पाठशाला
पर्यावरण को बचाने की हमारी साप्ताहिक मुहिम जिस हर रविवार को चलाया जाता है। प्लास्टिक दो सामान लो पर्यावरण बचाओ #फूले_निःशुल्क_पाठशाला
mooknayaknews.com/2025/07/फूले-पाठशाला-के-विद्यार्/

एक शिक्षक के लिए इससे बड़ी खुशी क्या होगी, जब उसका अपना छात्र उसकी जगह ले ले। आज वही हुआ है जिस सुजल पारेकर को 3 सालों से मैं ड्राइंग सिखा रहा था आज वही मेरी जगह लेकर नए बच्चों को सीखा रहा है। यही है फूले निःशुल्क पाठशाला की असली सफलता। #फूले_निःशुल्क_पाठशाला



This is not just a class it's a place of trust. Where the future is written not with chalk, but with understanding. Where every answer isn’t just in books, but in a teacher’s smile. Because teachers don’t just teach they guide the way. #phulenihshulkpathshala #freetutionclasses
