कलमकार 🖋️🖋️🖋️
@klmcaar
INDIAN🇮🇳🇮🇳🇮🇳
"तुम और मैं — इंसान नहीं, दो ग्रहों की आत्माएँ हैं, जो शायद पहले किसी आकाशगंगा में मिले थे…" 🌌❤️
मेरी करवटें भी थक गईं अब तो, तेरी यादें शायद नींद से ज़्यादा भारी हैं!!!
बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो!!
नग़्मों का शहर था कभी 'आहों' का शहर था ये दिल तेरी बदलती निगाहों का शहर था!!!
आज पुरानी किताब के पन्नों से एक सुखा फूल निकला आंखों से आंसु नहीं निकले, बस दिल से 'आह' निकला!!! #दुःख_दर्द_पीड़ा
chaand sitaare phool parinde shaam savera ek taraf saari duniya ek taraf hai uska chehra ek taraf vo ladhkar bhi so jaaye to uska maatha choomun main usse muhabbat ek taraf hai usse jhagda ek taraf!!!
उसको पता था इश्क़ मेरी कमजोरी है और उसने मुझे ---- जी भरकर कमजोर किया फिर छोड़ दिया!!!
बंसी सब सुर त्यागे है एक ही सुर में बाजे है हाल न पूछो मोहन का सब कुछ राधे-राधे है।।
प्यार में नाकाम, लड़कियों को कोसने वालों उसके लिए कुछ बन नहीं पाए ____वालों!!! अपनी-अपनी स्वेच्छा से शब्द चयन कर लो मैं करूंगा तो आहत हो जाओगे!!? #maiशायरbadnaam
जो मेरा जर्रा-जर्रा अपने साथ ले गया है वो सख्श मेरे अंदर थोड़ा-थोड़ा रह गया है!!!
उसने मुझको छोड़ा नहीं बस खो दिया मैने उसको कोसा नहीं बस रो दिया!!! #respectyourlove
डरना नहीं किसी के भी पैरों की नाप से आखिर में पुण्य जीत ही जाएगा पाप से गीता में कृष्ण ने कहा अर्जुन से बस यही - पहली लड़ाई जीतनी है अपने आप से!!!
जो जागते हैं रात भर, उन्हें नींद से नहीं, किसी ख्वाब से शिकवा होता है। चाँदनी भी थककर सो जाती है, पर ये दिल हर पल तन्हा रोता है। तकिए पे गिरती हर आह कुछ कहती है, हर करवट में कोई कहानी बहती है। बड़े बदनसीब है वो जो जागते हैं रात भर!!
"मैं एक सैयारा, आसमान में अकेला, एकांत में। इस आकाशगंगा की नीरवता में, ढूँढ रहा हूँ अपने ही जैसे एक तारे को। जो मेरी तन्हाई की भाषा समझे, जो मेरी चमक के परे झाँक सके, जो कह सके -- "हम अलग-अलग सही, मगर एक ही आकाश में बिखेरेंगे रोशनी और इस तरह हम एक हो जाएंगे"!!! #saiyaara