🍁 इश्क 🍁
@kavyjk
मेरी एक छोटी सी बात मान लो लंबा सफर है हाथ थाम लो! जय महाकाल 🙏 Govt Of India 🏛️ PA
प्यार की बातें तो रात में ही होती हैं , पर तुम्हें तो बस जल्दी सोने की पड़ी रहती है!
मेरे प्रेम की पहली और आखिरी पराकाष्ठा हो तुम, जान तुम्हारे सिवा कोई मुझे अब दिखता तक नहीं ।।
दुनिया भर की समझदारी लिए फिरती हूं मैं , एक तेरे सामने आते ही ना समझ बन जाती हूं मैं!
एक सुकून सा हैं तेरी बातों में , जब भी बात होती हैं दिल खुश हो जाता है !
मेरे प्रेम की पहली और आखिरी पराकाष्ठा हो तुम, जान तुम्हारे सिवा कोई मुझे अब दिखता तक नहीं ।।
कोई तो नाता रहा होगा मेरा तुमसे कभी , यूं ही नहीं आए हो तुम जिंदगी में मेरी ।।
किस किसको समझाते फिरोगे, सोचने दो जिसे जो सोचना है, लोग उतना ही सोचेंगे जितना उनका मानसिक विस्तार है!
जो तकलीफ़ हम ने दूसरों को पहुंचाई हों वही तकलीफ़ जब हमारे पास लौट कर वापस आ जाए फिर वो लम्हा बड़ा दर्दनाक होता है।
पुरुषों की निगाहें उतनी घटिया नहीं होती, जितनी आजकल की कुछ महिलाओं का पहनावा हो गया है...
हम भी शिकस्ता दिल है, परेशान तुम भी हो अंदर से रेज़ा-रेज़ा, मेरी जान तुम भी हो..!!
पूल और स्कूल बिना jcb चलवाए गिर जाते और एक दुकान के बाहर बनवाया रोड देख ले खुद ही आगे क्या बोले हर हर भ्रष्ट ठेकेदार
आरिश खान की उम्र महज़ 17 साल थी वह 12वीं का छात्र था लेकिन उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। परिवार का जवान बेटा मर गया जिससे घर में कोहराम मचा हुआ है। घर वाले आरोपियों के घर बुल्डोजर चलाने व उनको फांसी देने की मांग कर रहे हैं। #JusticeForArishKhan