A K Bhohariya
@k54176
अहमदाबाद की Som Lalit School में 10वीं की छात्रा ने चौथी मंज़िल से कूदकर जान दे दी। वीडियो में दिख रहा है कि वो क्लास से चाबी का छल्ला घुमाते हुए बाहर निकली… फिर रेलिंग पर चढ़ी… और छलांग लगा दी। घटना गुरुवार दोपहर 12:30 की है। इलाज के दौरान रात में उसकी मौत हो गई।
यूपी के बदायूं में एक कांवड़िए को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया, जिससे दो कांवड़ियों के गुट भिड़ गए और मारपीट हुई, जिसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और DJ को फूंक दिया गया।
क्या आपने ये देखा? ये ना तो मुसलमान हैं ना इनका गाजा से कोई रिश्ता है...फिर भी ये गाजा के लिए राहत का सामान लाए और समंदर में फेक दिया, इसी उम्मीद से की ये राहत का सामान गाजा के लोगों तक पहुंच जाए..Mashaallah #Gaza #FreePalestine
यह अहमदाबाद का जुहापुरा है l जहां हर रोज पूरा दिन APMC मार्केट से सरखेज तक 3 KM ट्रैफिक जाम लगा रहता है मगर पुलिस कोई व्यवस्था नहीं है। लोग पूरा दिन परेशान रहते हैं मगर कोई सुननेवाला नही है कृपया जिम्मेदार अधिकारी इसका संज्ञान ले और ट्रैफिक कंट्रोल करने में मदद करे

अमरोहा के हसनपुर जिले में गुस्से एक गाय ने अपने ही बेटी पर हमला कर दिया— दरअसल ये महिला इस गाय को अपनी माता मानती थी और इसकी पूजा भी करती थी— लेकिन जानवर तो जानवर ही होते है आख़िर में इस आवारा गाय ने भी अपनी रंगत दिखाई और अपने ही भक्त पर हमला कर दिया—
इसीलिए प्रधानमंत्री को कोई इज्जत नहीं देता आजकल विदेश में.. जबरदस्ती हाथ कौन मिलाता है। 🤣😂
छह महीने की बच्ची शिशु ज़ैनब अबू हलीब, दक्षिणी गाजा के नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भूख और गंभीर कुपोषण से मर गई। ज़ैनब पहली शिकार नहीं है—और शायद आखिरी भी नहीं—जब तक घेराबंदी नहीं हटाई जाती और जीवन की जंग लड़ रहे लोगों तक भोजन पहुँचाने के लिए क्रॉसिंग नहीं खोली जातीं।
मुझे भूख लगी है, प्लेट में रेत के अलावा कुछ नहीं है, प्लेट में खाना नहीं है बाबा, मुझे भूख लगी है... गाजा के बच्चे भूख से रो रहे हैं,उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है।
रुड़की तहसील में माया देवी और मोहन लाल ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए धरना दिया। पीड़ितों का कहना है कि गुंडई से उन्हें हटाने की कोशिश हो रही है। मामला कोर्ट में है, प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अंधभक्त कहते हैं चाइना में इस्लाम बैन है मस्जिदें बंद हैं... अंधभक्त देख ले चीन का ये वीडियो जिसमें मस्जिदें भी नजर आ रही हैं और नमाज़ी भी दिख रहे हैं...
मंदिर में चढ़ता है मास मछलियों का भोग पुजारी और भक्त इसे प्रसाद के रूप में खाते हैं विडियो में विस्तार से जानकारी दी है 👇🙆
एक पल के लिए इस बच्चे को अपना बेटा तसव्वुर करें, जो भूख और तकलीफ की वजह से रो भी नहीं पा रहा है 💔 क्या आप फिर भी इजराइली प्रोडक्ट खरीदते हैं? #BoycottIsraeliProducts