Hemant Sharma
@hemantsharma360
देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क TV9 में News Director। बाबरी ध्वंस के वक्त विवादित इमारत से कोई सौ गज दूर था। कारसेवा, शिलान्यास, विवादित ढांचा खुलने का चश्मदीद
अयोध्या का मतलब है, जिसे शत्रु जीत न सके। युद्ध का अर्थ हम सभी जानते हैं। योध्य का मतलब जिससे युद्ध किया जा सके। मनुष्य उसी से युद्ध करता है, जिससे जीतने की संभावना रहती है। यानी अयोध्या के मायने हैं, जिसे जीता न जा सके।आज अयोध्या जीत गयी।यह आस्था की जीत है।आभार @narendramodi ji.
जेएनयू में रहने के लिए क्यों तैयार नहीं हुए थे नामवर सिंह? गंभीर रहकर भी लेते थे आनंद #NamvarSingh #BirthAnniversary | @hemantsharma360 tv9hindi.com/india/namvar-s…
इंटरव्यू के पाँच तत्व- सत्य, साहस, सहजता, सार्थक और सरोकार. इसी 'पंचतत्व' से बना है TV9 Bharatvarsh का सुपरहिट शो- &5. अब ये शो थोड़ा और दमदार, चमकदार होने वाला है. हम जल्द ही शो के नए सीजन में प्रवेश करने वाले हैं. नई कसावट, सजावट और तरावट के साथ.
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives. Since the Operations are still ongoing, a detailed…
बड़ी खबर. युद्ध रूक गया. तीन बजे पाकिस्तान ने फ़ोन कर युद्ध रोकने की जानकारी दी. कैसे ? जय हिंद.

भारत दुनिया की एकमात्र मेजर इकोनॉमी है, जिसने 10 वर्षों में अपने GDP को डबल किया है। इसका Impact देखिए...
भारत ने मोनोपोली नहीं, बल्कि मानवता को सर्वोपरि रखा। इसीलिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर आज हमारे देश का सामर्थ्य नई ऊंचाई की तरफ बढ़ रहा है।
आज हमारा भारत सिर्फ Nation of Dreams नहीं, बल्कि Nation That Delivers भी है।
पासपोर्ट और बैंकिंग सहित कई सेक्टर में हमारे रिफॉर्म से आज हर देशवासी यह महसूस कर रहा है कि हमने उनकी सुविधा और समय को कितनी प्राथमिकता दी है।
आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान ने देश के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को एक नई ऊर्जा दी है, जिससे बड़े पैमाने पर नई जॉब्स भी क्रिएट हो रही हैं।
हमने Efficiency से गवर्नमेंट को ज्यादा Effective बनाया है, जिसने दुनिया को भी गवर्नेंस का एक नया मॉडल दिया है।
उत्सव,मेलजोल, आनंद के लिए. खाना पीना तो होता ही है. मगर सबसे अहम था कुछ देर के लिए ही सही मित्रों का साथ साथ होना और साथ साथ जीना. ऋग्वेद भी कहता है, “संगच्छध्वं संवदध्वं सं वो मनासि जानताम.” अर्थात हम सब एक साथ चलें. आपस मे संवाद करें. एक दूसरे के मनों को जानते चलें.यही रंगभरी…
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों को जिस होली मिलन की प्रतीक्षा रहती है, उसमें लगभग प्रतिवर्ष मैं शामिल रहता हूँ। इस वर्ष भी @hemantsharma360 जी ने पहले ही अधिकार पूर्वक आदेशित किया था कि, कहीं और कार्यक्रम मत बना लीजिएगा। हर रंग की मस्ती से भरपूर होली समारोह सचमुच अद्भुत होता…
शिव गुट निरपेक्ष हैं. सुर और असुर दोनों का उनमें विश्वास है. राम और रावण दोनों उनके उपासक हैं. दोनों गुटों पर उनकी समान कृपा है. आपस में युद्ध करने से पहले दोनों पक्ष उन्हीं को पूजते हैं. लोक कल्याण के लिए वे हलाहल पीते हैं. वे डमरू बजायें तो प्रलय होता है. लेकिन इसी प्रलयंकारी…
शिवरात्रि 2025: दुनिया की सबसे बड़ी ‘वेडिंग सेरेमनी’ #Mahashivratri2025 #World #WeddingCeremony #TV9Dharma | @hemantsharma360 tv9hindi.com/religion/maha-…
आभार @PiyushGoyal जी देश के सबसे बड़े ने समाचार नेटवर्क @Tv9Network के कार्यक्रम में पधारने के लिए।
जो महा विनाश अघाड़ी जनता को गरीबी के दलदल में ही देखना चाहती है, उसे हराने के लिए सब एकजुट होकर वोट करने वाले हैं
आभार @Dev_Fadnavis जी देश के सबसे बड़े समाचार नेटवर्क @Tv9Network पर पधारने के लिए।
जो महा विनाश अघाड़ी जनता को गरीबी के दलदल में ही देखना चाहती है, उसे हराने के लिए सब एकजुट होकर वोट करने वाले हैं