Garvi Rawat
@garvirawat
Atheist | Adivasi |
धर्म और मानवता दोनों अलग चीज़ें हैं। धर्म का मतलब होता है किसी खास भगवान, पूजा-पाठ या रीति-रिवाज को मानना। लेकिन मानवता का मतलब है इंसानियत, यानी एक-दूसरे की मदद करना, प्यार और सम्मान देना। धर्म कभी-कभी लोगों को अलग कर सकता है, लेकिन मानवता सबको जोड़ती है। जब हम किसी भूखे को खाना…
मैं डूंगरी बांध के विरोध में हूं क्योंकि यह आदिवासियों की ज़मीन, जंगल और जीवन पर सीधा हमला है। विकास के नाम पर विस्थापन नहीं चलेगा!
करौली जिले के सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भुजान में स्थित राजकीय विद्यालय इस समय अत्यंत जर्जर और खतरनाक स्थिति में है। स्कूल की छतें और दीवारें इतनी कमजोर हो चुकी हैं कि किसी भी समय गिर सकती हैं, जिससे बच्चों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है। यह स्थिति इतनी भयावह है कि कभी भी…
यह तस्वीर मेरे विधानसभा क्षेत्र सपोटरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खिरखिड़ी की है। देखने में यह स्कूल भले ही बाहर से ठीक-ठाक लगे, लेकिन इसकी अंदरूनी स्थिति बेहद चिंताजनक है। छत इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश के दौरान लगातार पानी टपकता है, जिससे न सिर्फ बच्चों की पढ़ाई बाधित…
श्री सांवलिया सेठ मंदिर के मासिक भंडार की सिर्फ दो चरणों की गिनती में ₹10.5 करोड़ मिले हैं... गिनती अभी बाकी है। सोचिए, अगर ये धन जर्जर स्कूलों की मरम्मत में लग जाए तो न सिर्फ इमारतें मजबूत होंगी, बल्कि देश का भविष्य भी! ध्यान रखें, शिक्षा से बड़ा कोई मंदिर नहीं है।
अगर आपके गांव का कोई सरकारी स्कूल (प्राथमिक, माध्यमिक या उच्च माध्यमिक) जर्जर अवस्था में है तो कृपया हमें बताएं। पूर्ण जानकारी के साथ वीडियो या फोटो हमारे मोबाइल नंबर पर भेज सकते हैं। हम आपकी आवाज़ को सरकार तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे, ताकि आपके बच्चों को एक सुरक्षित और…
झालावाड़ के स्कूल हादसे के बाद अब मेरे सपोटरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इनायती के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष की छत गिरने की मुझे जानकारी मिली है। यह वही स्कूल है जहां कभी मैंने स्वयं 9वीं कक्षा में पढ़ाई की थी। गनीमत रही कि हादसा सुबह छात्रों के आने से पहले हुआ,…
If the govt can conduct nationwide elections on time, why can't it manage an SSC exam properly? Every time it's "technical issues" is this negligence or a deliberate attack on jobs? Why does no minister ever apologize for ruining millions of youth futures? #SSCVendorFailure
The govt can conduct elections across the country on time and securely, but it can't even manage a single SSC exam properly? Is this the true face of 'Digital India'? This repeated betrayal of the youth & their future is unacceptable! #SSCMisManagement #SSCVendorFailure