Dushyant Singh 🇮🇳
@dushyant_singhh
A Proud Indian Soldier 🪖• In Service of the Nation• #Kanyadan for #Orphan & #InNeed Angels with #Kanyadan_Sumangal_Foundation• Working with Hands for Help NGO•
“कन्यादान केवल कुछ वस्तुएँ देने का नाम नहीं, ये उन सपनों को सहारा देने की सेवा है, जो किसी बेटी ने आँखों में संजोए हैं। सेवा भाव से किया गया कन्यादान, केवल एक रिवाज नहीं—एक जीवन को नई दिशा देने का संकल्प है। बहन कविता चौधरी जिसने अल्प आयु में ही अपने पिता को खो दिया था।

नमन उन शहीदों को जिनकी वीरगाथा देश को प्रेरणा देती है। Heartfelt greetings to all @crpfindia personnel on Raising Day. Your selfless sacrifice & courage in ending Naxalism is commendable. A proud salute to your legacy of valour. 🙏🇮🇳




आओ जानें श्री प्रेमानंद महाराज जी के मुखारबिंद से क्या है सबसे बड़े धनी होने की पहचान… #Kanyadan_Sumangal_Foundation
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आओ, उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। #KargilVijayDiwas
ना झुके, ना डरे, ना रुके! कारगिल के शूरवीरों ने शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की ऐसी अमिट कहानी लिखी, जो हर भारतीय के हृदय में सम्मान और गर्व बनकर धड़कती है। आइए नमन करते है उन वीरों को, जिन्होंने अपने लहू से विजय का इतिहास रचा। 🫡 🇮🇳 #KargilVijayDiwas2025 #Kargil
एक माँ के लिए इससे बड़ा गौरव क्या हो सकता है, जब उसका बेटा राष्ट्र की सेवा में अमरता को प्राप्त करे। यह क्षण उसके लिए पूज्य है।
वास्तविक जीवन में भी कुछ ऐसे लोग होते हैं जो केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ही कार्य करते हैं।
यह पेड़ किसी भी तेज हवा को सहन नहीं कर सकता और कभी भी गिर सकता है, लेकिन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यह निरंतर रसीले और मीठे फल देता रहता है... इस पेड़ का नाम है — वरिष्ठ नागरिक।
मातृभक्ति, पितृआज्ञा और प्रजाहित के लिए जिन्होंने त्यागा था अयोध्या का राजसिंहासन, सुख और वैभव।
बुजुर्ग इस संसार के अनमोल रत्न होते हैं। जैसे हम अपने नेत्रों का ध्यान रखते हैं, वैसे ही हमें उनको स्नेह, सम्मान व सेवा करने का सदैव ध्यान रखना चाहिए। उनके आशीर्वाद में जीवन का सम्पूर्ण उजाला समाया है। #Kanyadan_Sumangal_Foundation
प्रेम की एक सुंदर व सुलभ परिभाषा… श्री गौर गोपाल दस जी के श्रीमुख से… #Kanyadan_Sumangal_Foundation
जब हैंड्स फॉर हेल्प टीम ने अपने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को प्रेमपूर्वक अपने हाथ से भोजन परोसकर खिलाया, तो उन झुर्रियों में संतोष की प्रसन्नता और नेत्रों में आशीर्वाद की एक चमक भर आई। ये सेवा नहीं, सच्ची श्रद्धा थी। #Kanyadan_Sumangal_Foundation
सेवा तेरे रूप अनेक, आओ देखें सेवा से परिपूर्ण एक नया संसार #Kanyadan_Sumangal_Foundation
आओ जानें कौन हैं 'चाइल्ड साइंटिस्ट' पूजा ? जिन्होंने अभी-अभी यूपी के एक छोटे से गांव से जापान तक की उड़ान भरी है। निरंतर परिश्रम और लगन जीवन में असुविधाएँ होते हुए भी सफलता तक पहुँचाते हैं। #Kanyadan_Sumangal_Foundation
बिहार में एक बार फिर बाढ़ का कहर जारी है — आरा जिले के जवइनिया गांव में अपनी आँखों के सामने अपनी जीवन भर की कमाई के रूप में डूबते घर को देखा तो एक बुजुर्ग किसान की आँखों में पीड़ा से भरे अश्रु छलक आए। #Kanyadan_Sumangal_Foundation
🗣️ भारत एक युवा प्रधान देश है, यहां का युवा मेहनत करके देश को आगे ले जाएगा। देश का युवा :
जब हमारी हैंड्स फॉर हेल्प टीम ने एक ऐसे वृद्धजन को एक नया जीवन दिया जो शरीर से तो जीवित थे, लेकिन आत्मिक रूप से लगभग समाप्त हो चुके थे। अब उन्होंने वृद्धाश्रम में नव जीवन प्रारम्भ कर दिया है तथा वृद्धाश्रम के छोटे-मोटे कार्यों में अपना हाथ भी बंटाते हैं।…
अधिकतर हम भारतीय बिना हस्तक्षेप किए केवल घटनाओं को दूर से घटित होते देखते हैं, इसलिए जब इसका विपरीत होता है, तो हृदय को बहुत संतोष मिलता है — जैसे सतारा की घटना, जहाँ नागरिकों ने एक मनचले द्वारा चाकू की नोंक पर बंधक बनाई गई नाबालिग बालिका को मिलकर मुक्त कराया। आशा है उस बहादुर…