Dr Sanika Yadav
@drsanika0
Ex Journalist | Dermatologist | Entrepreneurship
ऐसे Influencer भक्ति का सहारा लेकर समाज में सिर्फ अश्लीलता फैलते हैं। ये खुद तो पैसा बना रहे हैं लेकिन युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।
ऐसे कपड़े पहनने को अमीरी कहते हैं तो मैं गरीब ही ठीक हूं 🤡😆😅 वैसे इस जींस की कीमत 18 लाख रुपए है।a
यह नीदरलैंड का एक राष्ट्रीय राजमार्ग है जहां सड़क नीचे से और नदी ऊपर से गुजरती है। जो की सिविल इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना है दिखने में भी बहुत खूबसूरत है। भारत की GDP नीदरलैंड के GDP से 4 गुना ज्यादा है, फिर भी हम ऐसे राजमार्ग क्यों नहीं बन पा रहे हैं...???
ये परिवार इसलिए इतना खुश है क्योंकि इनके घर एक बेटा नहीं बेटी ने जन्म लिया है इन्हें एक बच्ची ही चाहिए थी। बेटियां सिर्फ ऐसे ही अच्छे लोगों के घर पैदा होनी चाहिए। मेरे पापा कहते हैं "वह घर सौभाग्यशाली हैं जिनके घर बेटी जन्म लेती है"
What will happen to the boys whom these girls will marry? सोचो उन लड़कों का क्या होगा जिनके साथ इन लड़कियों की शादी होगी?
चांद तक पहुंचाने के लिए रॉकेट की नहीं, चौखट लाघंने की जरूरत है।

What will happen to the boys whom these girls will marry? उन लड़कों का क्या होगा जिनके साथ इन लड़कियों की शादी होगी।
वो इत्तेफाक से आ बैठे करीब मेरे, मेरा सारा सफर कमाल हो गया।

डबल इंजन ज्यादा तेल खा रहा है। और ऊपर से तेल की कीमत ₹100 पर हो गई है।
Saiyaara मूवी भारत की युवाओं में बवासीर की तरह फैल रही है।
मां की लापरवाही से 3 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई। बच्चा 12th फ्लोर से सीधे जमीन पर जा गिरा। सवाल यह भी उठता है कि 12वीं मंजिल पर खिड़की की ग्रिल क्यों नहीं है?
खेल अगर अपनी कुर्सी बचाने का हो तो, वो खेल इनसे बेहतर कोई नहीं खेल सकता है।

बहुओं को अपने ससुर के सामने पर्दा करने की प्रथा की शुरुआत कब हुई?
पाया तो तुझे बूंद सा भी नहीं, और खोने का डर समंदर सा है।

गांव के पास का मेला देखने पहुंचे थे, गरीब बच्चे को गुब्बारा बेचते हुए देखा तो उसके सारे गुब्बारे डबल दामों में ख़रीद लिया।

"तरक्की का रास्ता मेहनत से होकर जाता है, और सफलता उसे मिलती है जो हार नहीं मानता।"

कलयुग में स्त्रियां कितना ही जिस्म दिखाएं लेकिन मर्द इज्जत सिर्फ सर ढकने वाली को ही देता है।।

यहाँ विरासत में कुछ नहीं मिलेगा, मेहनत तय करेगी 'सिंहासन किसका होगा..!
