Dr. Nishant Anand
@drnishantadv
Advocate LL.B., LL.M. प्रवक्ता @incindia
It’s an honor to be part of an institution that has been shaping global leaders for over 400 years. @Harvard has been home to many remarkable individuals, from India’s former Prime Minister Dr. Manmohan Singh to Nobel laureates like Amartya Sen, who combined scholarship with…




सोचिए, अगर आपके अपने माँ-बाप, बच्चे या भाई-बहन के सिर से अचानक छत छीन ली जाए - अगर आपके पूरे परिवार को एक ही पल में बेघर कर दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले सैकड़ों ग़रीब परिवार आज इसी दर्द से गुजर रहे हैं। जिन छोटे-छोटे घरों में उनकी पूरी ज़िंदगी…
आज मेवाड़ की पावन धरती चित्तौड़ में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माण का अखिल भारतीय अभियान- सर्वोदय संकल्प शिविर में मीडिया एवं प्रचार विभाग प्रमुख मेवाड़ सपूत श्री @Pawankhera ने प्रभावशाली प्रेरक संबोधन से सभी का मनोबल मज़बूत कर आत्मविश्वास बढ़ाया।
हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी अगर किसी कार्य को करने की ठान लेते हे तो उसको पूरा करके ही मानते हैं। #Congress #RahulGandhi @INCIndia @RahulGandhi
राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में मोदी सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों के लिए आरक्षित फैकल्टी पदों में रिक्तियों की चिंताजनक स्थिति को स्वीकार किया है - ▪️प्रोफेसर के स्तर पर ओबीसी वर्ग के 80%, एसटी वर्ग के 83% और एससी वर्ग के 64% पद खाली हैं।…
मेवाड़ की पावन भूमि चित्तौड़ के रास्ते बांसौदा चौराहे पर #कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भरपूर जोश, और आपार प्रेम के साथ मीडिया एवं प्रचार विभाग प्रमुख मेवाड़ सपूत श्री @Pawankhera का भावनात्मक स्वागत किया। ये अनमोल प्रेम और विश्वास है कांग्रेसी विचारधार के प्रति समर्पित अपने साहसी…
Remembering Bharat Ratna Dr. A.P.J. Abdul Kalam on his death anniversary. a true visionary, legendary scientist, and the beloved People’s President. His thoughts, humility, and dreams for India continue to ignite minds. #APJAbdulKalam #MissileManOfIndia

On CRPF Raising Day, we salute the unwavering courage, selfless service, and dedication of our brave CRPF personnel. Their contribution to the unity and peace of the nation is a matter of pride for every Indian. Jai Hind!

आज कारगिल दिवस पर भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच की तारीख़ की घोषणा हो गई। कुछ दिन पहले गृहमंत्री जी कह रहे थे कि बम और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। लेकिन क्रिकेट तो चल सकता है क्योंकि ये उनका बेटा चलाता है। बहिष्कार गैंग अब गृह मंत्री का बॉयकॉट करेगा या मैच का मज़ा लेगा?
जिन्हें ‘लाल आँख’ दिखानी था, उन्हें वीज़ा देने लगे। जिन्हें ‘मिट्टी में मिलाना’ था उनके साथ क्रिकेट खेलने लगे। जिसे “मित्र” बताते नहीं थकते थे उसके बार-बार सीज़फायर का क्रेडिट लेने के बावज़ूद उसके सामने मिमियाने लगे। विश्व-गुरु बनने आए थे, विश्व-मज़ाक़ बन के रह गए।
अगर लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है चाहे वह चोरी हो या फर्जी मतदान तो कांग्रेस जनता को सच से अवगत कराना अपना कर्तव्य समझती है। #Congress @INCIndia
डिजिटल इंडिया" में बिहार की वोटर लिस्ट तो देखिए जहाँ भूत, प्रवासी और ग़ायब लोग भी वोट डालने आएंगे 20 लाख मर चुके हैं, फिर भी लोकतंत्र जिंदा है उनके नाम पर, 28 लाख दूसरे राज्य में बस गए, मगर वोट वहीं डालेंगे! 7 लाख डबल रोल में हैं एक वोट नहीं, दो-दो! 1 लाख तो ऐसे हैं कि चुनाव…


देश की जनता ने अच्छे दिन ऐसे देखे हैं कि अब बुरे दिन भी शरमा जाएं। ये हैं मोदी जी के ‘अच्छे दिन’ जहाँ बोलने की आज़ादी है लेकिन जेल जाने का रिस्क साथ में है। जहाँ विकास के नाम पर बस कैमरे और भाषण चलते हैं और देश पीछे की ओर चलता है। #Congress @INCIndia
मैं जो कहता हूं, वो होकर रहता है मैंने जब COVID की अव्यवस्था, नोटबंदी की नाकामी और गलत GST के खिलाफ बोला, तो उसका नतीजा देश ने अपनी आंखों से देखा। और अब मैं फिर कह रहा हूं लिखकर रख लीजिए, असम का मुख्यमंत्री एक दिन जेल जाएगा। #Congress @INCIndia
श्री राहुल गांधी जी के सवालों से ऐसा डर लगा मोदी को, जैसे बच्चा होमवर्क भूलकर स्कूल पहुंच गया हो। #Congress @INCIndia
BJP compares Modi ji with Indira Gandhi. Congress built everything in the country - IIT, IIM, AIIMS, ISRO. Modi didn’t fulfill even a single promise of 2014. INC Spoks Nishant busted BJP's Propaganda 🔥 @drnishantadv
मोदी के 11 साल, देश बेहाल। वादे हजार, हालात बेकरार - 11 साल मोदी सरकार। #Congress @INCIndia
To all Congress warriors , विचारधारा की लड़ाई का यह दौर छलनी की तरह है। इसमें से जो निकलकर आएंगे, वे वैसे लोग होंगे, जो लोकतंत्र और संविधान के लिए लड़ने का माद्दा रखते हैं। —@Pawankhera ji