Munesh Meena मुनेश मीणा
@drmmeena83
Official Account @drmmeena83 #Social Media Activists #किसानपुत्र,सत्यमेव जयते, #संविधान वादी, आदीवासी,मानववादी, देश सर्वोपरी।
ये तो लड़ाका है ऐसे ही लड़ता रहेगा जहाँ अन्याय होगा वहीं जाएगा..... गिरफ्तारी से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला ये हीरा ओर चमकेगा..... Great work भाई साहब @NareshMeena__




झालावाड़ स्कूल हादसे के मृतकों और घायलों में से 99% बच्चे भील समाज से हैं और शेष दलित एवं ओबीसी परिवारों से है.! ये वो ही बच्चे हैं, जिनके लिए शिक्षा ही एकमात्र उम्मीद थी—बेहतर भविष्य की, गरिमा की और समान अवसरों की.! लेकिन उन्हें सिस्टम ने जर्जर स्कूलों में मरने के लिए छोड़…

संसद गिरने से पहले नयी बन जाती है ....विधायकों ,सांसदों के बंगले अच्छी खासी स्थिति में भी तोड़कर नये बना देते है ....तो फिर स्कूल ,सड़क, पुल और हॉस्पिटल के गिरने का इंतजार क्यो ?? #झालावाड़


कल तक जो बच्चे, हँसते थे। आज उनके बस्ते खून से लथपथ पड़े हैं। 💔 दीवार नही टूटी। शिक्षा के मन्दिर से भरोसा टूटा हैं। #झालावाड़ के मासूम रूहें जवाब मांग रही हैं। #झालावाड़ #पीपलोदी #सरकारी_स्कूल #विद्यालय_भवन #SchoolCollapse #जवाब_दे_सरकार

विधायक आवास ….. और सरकारी स्कूल…. #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो #झालावाड़


मां बाप हँसते खेलते बच्चे स्कूल भेजे थे.. तुमने ये बेजान लौटाई है.. ऊपर से कहते हो जाँच करेंगे.. किस मिट्टी के बने हो शिक्षा मंत्री जी… सभी राज्य में सरकारी स्कूल का यही हाल बना कर रख दिया है.. #झालावाड़ #शिक्षा_मंत्री_इस्तीफा_दो #jhalawad




अपने भविष्य के सपनों को साकार करने के लिए इन्होंने अभी सीढ़ी चढ़ना शुरू किया था और इतने में खराब सिस्टम के बलि चढ़ गए, जो बच्चे सुबह घर से खुशी-खुशी निकले थे वो आज वापस घर नहीं आएंगे 🙌🙏खराब सिस्टम और अधिकारियों की लापरवाही से किसी के घर के चिराग बुझ गए #झालावाड़ सरकारी स्कूल💔



अगर तुम्हे ये तस्वीरें देख कर डर नहीं लग रहा है और हृदय में दर्द नहीं उठ रहा है? यकीन करो तुम सब मर चुके हो!! 😡 क्या सरकारें सिर्फ वोट लेने के लिए है? जब ये अपने आलीशान 5 सितारा दफ्तर बना सकते है, तोह जर्जर स्कूलों की हालत को दुरस्त क्यों नहीं किया गया? सरकारी स्कूल अब महज…



🕉️ऊं नमः शिवाय हर हर महादेव । भगवान श्री शिव जी और मां पार्वती जी की कृपा हमेशा सभी पर बनी रहे ।

वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ ‼️जय श्री गणेश जी ‼️

"Success is waking up every day and finding peace of mind." Good Morning To All X Friends 🌺❤️

गिरने पर दुनियां मजाक बनाती हैं लेकिन तालियां कितनी बजेंगी ये आपके उठने पर निर्भर करता है ...
हिम्मत से हार सकते हो, लेकिन हिम्मत कभी मत हारना। 🌺 शुभ संध्या 🌺

Cambodia and Thailand are fighting for ownership of the Preah Vihear Temple, a 1,100-year-old Lord Shiva temple. #กองทัพบก

प्रकृति आराधना के पर्व, पवित्र श्रावण मास की हरियाली अमावस्या पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. हरियाली अमावस्या प्रकृति तथा पर्यावरण के संरक्षण का पर्व है, जो हमारी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। #हरियाली_अमावस्या
