DM SHAHJAHANPUR
@dmupsha
District Magistrate, Shahjahanpur
आज जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा हेतु बने परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सकुशल संपन्न कराया। जनपद में 27 परीक्षा केंद्रों में कुल 11952 के सापेक्ष 5259 उपस्थित व 6693 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।




उ0प्र0 लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक में परीक्षा को सतर्क होकर गंभीरता से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया।




मैं रात आठ बजे बिजली विभाग की समीक्षा करने वाला हूँ... जहाँ पर भी लंबे समय से बिजली नहीं आ रही है या ट्रांसफार्मर खराब है... गाँव का नाम फीडर का नाम और क्या समस्या है ? अपने मोबाइल नंबर के साथ कमेंट में लिखिए...
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु एल0बी0जे0पी एवं आर0वी0एम इंटर कॉलेज तिलहर के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।




आज प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र कश्यप जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था व राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।




आज जिला विद्यालय परिवहन यान समिति की बैठक में समस्त विद्यालयों के वाहन चालकों के पुलिस चरित्र सत्यापन तथा विद्यालयों में सड़क सुरक्षा क्लब के माध्यम से जागरूकता फैलाने हेतु विद्यालयों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया।




जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में विगत माह में संबंधित विभागों द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा की तथा सडक दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया गया। 05 बार से अधिक चालान हुए वाहनों को ब्लैक लिस्ट हेतु निर्देशित किया।




माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से जनपद में हरियाली को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा विकास खंड भावलखेड़ा की ग्राम पंचायत तुर्की खेड़ा में 18 जुलाई को "अटल सहजन वन" की स्थापना की। सहजन वन में चल रही गतिविधियों का बारीकी से जायज़ा लिया।




जनता दर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना, कई शिकायतों को मौके पर ही निस्तारण कराया तथा शेष शिकायतों के समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।




आज कलेक्ट्रेट परिसर में हरिशंकरी पौधों का वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया। पौधे हमें शुद्ध हवा पानी देते है तथा पर्यावरण, जल संरक्षण के लिये भी महत्वपूर्ण है इसलिये हम सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये व पौधो का संरक्षण भी करना चाहिये।




आज नगर निगम शाहजहाँपुर, स्थानीय निकायों के कार्यों, अतिक्रमण, वसूली, विज्ञापन, भवनों के नक्शे, निर्माण कार्य, ई- बस सेवा, सौन्दर्गीकरण आदि कार्यों की सीमाक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की।




आज गन्ना किसान डिग्री कॉलेज पुवायां के सामान्य निकाय की बैठक में कृषि स्नातक कक्षाओं के संचालन पर विचार विमर्श किया गया।




जिला ओ०टी०डी० सेल की बैठक में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने के उद्देश्य से की। जिसमें कृषि उत्पाद, टिंबर, परिवहन, संचार, उद्योग, मत्स्य, वन एवं वाणिज्य सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आंकड़ों में सुधार करने के निर्देश दिए।




उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा के संबंध में 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा की तैयारियों की बैठक कर परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।




राजस्व वादों की समीक्षा बैठक में अंश निर्धारण के लंबित वादों के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी लाने तथा तहसीलों में विभिन्न धाराओं के लंबित वादों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पांच वर्ष से अधिक सभी वादों का निस्तारण 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।



