Devender Yadav
@devendrayadvinc
Humanitarian/Permanent Invitee CWC/ President- Delhi Pradesh Congress Committee/Former MLA, Badli/Founder-Nation First Foundation
Wishing the former President of Delhi Youth Congress, @chhikaravikas9 health, happiness and abundance on his birthday. May almighty bless you with all that is the best always.
जननायक नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी ने अशोक विहार और वजीरपुर में भाजपा सरकार द्वारा बुलडोजर से उजाड़े गए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। सैकड़ों गरीब परिवार बेघर हुए, उनके आशियानों को रौंद दिया गया। हम झुग्गी वालों के साथ हैं, न्याय की लड़ाई जल्द शुरू करेगी कांग्रेस।…
बीते दिनों दिल्ली @IYC के अध्यक्ष, हमारे साथी हमारे भाई @akshaylakra17 पर भाजपा के शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप के बाद राजनैतिक दुर्भावना के चलते एक फ़र्ज़ी मनगढ़ंत FIR दर्ज की गई। और ये FIR किसके लिए? उस ट्रोल के बचाव में, जिस पर पहले से ही दो राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। वो…

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर के मार्ग में भगदड़ की दुर्घटना में अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं सभी शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र स्वस्थ हों।
महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, पूर्व राष्ट्रपति, 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! #APJAbdulKalam #MissileMan

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए घोषित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन आदरणीय राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस कोषाध्यक्ष @ajaymaken जी एवं अन्य सभी गणमान्य सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएँ। #BiharAssemblyElections @INCIndia @ShayarImran @INCBihar @INCDelhi

देश के पिछड़े वर्ग को सशक्त बनाने की दिशा में कांग्रेस की पहल: ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ #पिछड़ों_की_महापंचायत
कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी @avinashpandeinc जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की प्रार्थना है।

आज बादली विधानसभा अंतर्गत भगत पार्क, सीरसपुर से आए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात की और संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। #Badli #DelhiCongress




मातृभूमि की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को कारगिल विजय दिवस पर शत शत नमन। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा। जय हिंद 🇮🇳 #KargilVijayDiwas2025

मासूम जनता का दर्द एक जन नायक ही समझ सकता है। @RahulGandhi
दिल्ली में BJP की सरकार ने अशोक विहार स्थित जेलरवाला बाग और वज़ीरपुर में लोगों के घरों पर बुलडोजर चला दिया, उन्हें बेघर कर दिया। आज जननायक @RahulGandhi जी वहां पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनकी समस्याएं सुनीं और उनका दर्द बांटा। 📍 दिल्ली
OBC समाज के हक और अधिकारों के लिए पूरे समाज को जागरूक व एकजुट करने के लिए हम सभी नेता प्रतिपक्ष न्याय योद्धा श्री @RahulGandhi जी के ह्रदय से आभारी हैं। #पिछड़ों_की_महापंचायत #भागीदारी_न्याय_सम्मेलन
तालकटोरा स्टेडियम, दिल्ली 📍 आज कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री @kharge जी, नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी, @INCDelhi प्रभारी @qazinizamuddin जी और @INCIndia के वरिष्ठ नेतागणों की उपस्थिति में ओबीसी विभाग चेयरमैन @DrJaihind जी के साथ 'भागीदारी न्याय सम्मेलन' में सम्मिलित हुआ।…




CAG ने बिहार में बड़े घोटाले का खुलासा किया है। JDU-BJP सरकार 71 हजार करोड़ रुपए खा गई और इसका हिसाब नहीं दिया। कितना होता है- 71 हजार करोड़ रुपए❓ आसान भाषा में समझें तो PM आवास में 1.20 लाख रुपए मिलते हैं, इस हिसाब से बिहार के करीब 60 लाख लोगों को घर का पैसा मिल जाता। साफ…
आज स्वतंत्रता सेनानी एवं दिल्ली के प्रथम उप-महापौर लाला राम चरण अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान @INCDelhi प्रभारी @qazinizamuddin जी, सह प्रभारी @SSDannyBandala जी, लाला रामचरण अग्रवाल जी के पुत्र एवं चाँदनी चौक लोकसभा…




आज पूज्य दादी स्व.गंगा देवी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित हवन में सम्मिलित होकर उनकी पावन स्मृतियों को नमन किया। उनके द्वारा सिखाए गए आदर्श और सिद्धांत जीवन पर्यन्त मेरे लिए पथ-प्रदर्शक रहेंगे।




दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निज़ामुद्दीन जी व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव जी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लाम्बा जी एवं दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पा सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलन कर महिला कांग्रेस की नेतृत्व सृजन कार्यशाला का विधिपूर्वक शुभारंभ किया।
📍दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय आज संगठन सृजन अभियान के तहत लोकसभा एवं जिला ऑब्जर्वर बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान @INCDelhi प्रभारी @qazinizamuddin जी, सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। #संगठन_सृजन_अभियान…




सभी साथियों से अपील है कि ओबीसी समाज के सम्मान, अधिकार और भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित होने वाले “भागीदारी न्याय सम्मेलन” को सफल व ऐतिहासिक बनायें। 📍 तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली 🗓 25 जुलाई 2025 | सुबह 10:30 बजे #चलोदिल्ली #भागीदारीन्यायसम्मेलन #OBCRights

हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की - वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों…