Sunil K.Chauhan
@chauhanaug08
Simple Living, High Thinking....!!!!
जब लोग आपके चरित्र से मुकाबला नहीं कर पाते तब वो आपकी छवि पर.. वार करते हैं, ये इस बात का सबूत है कि आपके पास सही में एक मजबूत चरित्र है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

किसी को तुच्छ बता कर अगर आपको अपनी श्रेष्ठता पर अभिमान हो.. तब यकीन मानिए आप नीचता के सबसे ऊंचे शिखर पर विराजमान हो! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

हर एक व्यक्ति को गलत को गलत और सही को सही कहना चाहिए, क्योंकि.. जो रिश्ते देखकर #न्याय करना भूल जाते हैं..उनका हाल भीष्म पितामह जैसा होता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

इंसान तब समझदार हो जाता है.. जब उसे ये एहसास होने लगता है.. कि मूर्खों के बीच में अपनी बात सही साबित करने से बेहतर मौन हो जाना है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

आजकल गलतियां भी इंसान की हस्ती से नापी जाती हैं, हस्ती बड़ी हो.. तब गलती छोटी हो जाती है और हस्ती छोटी हो तब गलती बड़ी हो जाती है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

अगर बहुत कुछ #जीतने के बाद में भी आपका हृदय प्रसन्न नहीं है.. तब समझ लेना कि आप ऐसा कुछ #हार गए हो जो जीत से भी ज्यादा जरूरी था! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

श्री कृष्ण कहते हैं कि मर्यादा लांघकर चर्चित हो जाना कोई बड़ी बात नहीं.. सुकून तो तब है जब संस्कारों की सीमा में रहकर दिल में जगह बनाई जाए! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

किसी भी अज्ञानी व्यक्ति से कभी भी उलझना अथवा बहस नहीं करनी चाहिए.. अज्ञानी व्यक्ति बैल के समान होता है वो ज्ञान में नहीं, सिर्फ़ आकार में बड़ा दिखता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

अगर किसी सीधे #इन्सान के साथ आप चालाकी से धोखा कर रहे हो.. तो ये भी समझ लेना कि.. आप सीधे ऊपरवाले को अपने खिलाफ कर रहे हो! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

जो हवा के साथ उड़ते हैं वो कभी अपनी पहचान नहीं बना पाते हैं.. क्योंकि हवा के साथ उड़ना.. यह काम अक्सर कचरे का ही होता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

बुद्धिमान लोग इसलिए बोलते हैं.. क्योंकि उनके पास कहने के लिए कुछ होता है.. इसके विपरीत मूर्ख इसलिए बोलते हैं.. क्योंकि उन्हें कुछ ना कुछ कहना होता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

कभी-कभी #लूडो की तरह जिन्दगी भी सिखा देती है कि जो पाया है.. उसी को अपनाओ वरना आप हार कर खेल से बाहर भी हो सकते हैं! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

यदि इंसान को इस बात का एहसास हो जाए कि ईश्वर परिस्थितियों को.. कितनी जल्दी बदल सकते हैं तो वो दूसरों के बुरे वक्त पर हंसना छोड़ देगा! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

कुछ लोगों की #दृष्टि वैसी ही होती है.. जैसा उनका स्वभाव होता है.. वो गुलाब में भी कांटे ही ढूंढते हैं ऐसे तर्कहीन लोगों के समक्ष मौन उचित है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

मूर्खों की सभा में ताली भी #ज्ञान पर नहीं बल्कि शोर पर बजती है.. और हर शोर मचाने वाला मूर्ख व्यक्ति खुद को नायक समझ बैठता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

यह सही है कि क्रोध बुरा होता है, पर जहां जरूरत हो वहां दिखाना ही चाहिए.. वरना गलत करने वाले को कभी यह एहसास ही नहीं होगा कि वो गलत कर रहा है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

जिस जगह पर आपको आपके #महत्त्वहीन होने का एहसास हो जाए.. उस स्थान को बिना #अपमानित हुए छोड़ देने में ही सम्मान है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

ना प्रेम करना हमारे वश में है और ना ही नफरत करना हमारे वश में है.. ये सामने वाले के व्यवहार पर निर्भर करता है कि वह मन को भाता है या मन में चुभता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

क्रोध से ज्यादा #बुद्धिमान इस दुनिया में और कोई हो ही नहीं सकता है.. वो भली-भांति जानता है कि निर्बल को डराना है एवं बलवान से डरना है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏

यदि प्रत्येक कार्य मनुष्य द्वारा संभव होता तो ईश्वर का अस्तित्व ही नहीं होता.. जहां से हमारे #प्रयत्नों का अंत होता है वहीं से ईश्वर का कार्य आरम्भ हो जाता है! "जय श्री कृष्णा" 🙏सुप्रभात🙏
