आशुतोष
@bakaitbaaz
हमारी कोई शाखा नहीं है, हम खुद अभी पौधे हैं।
घर के बड़ों का "जैसा तुम्हारा मन हो वैसा कर लो" कहने का इनडायरेक्टली मतलब होता है "अपने मन की तो बिल्कुल मत करना" 😆😂
बया पक्षी को पक्षियों का आर्किटेक्ट कहा जाता है। यह अपना घोंसला प्रायः किसी जल स्त्रोत के आसपास पाई जाने वाली कंटीली झाड़ियों या पेड़ों पर बनाती है। बया पक्षी के घोसले में दो कक्ष होते हैं जिसमें एक अंडों के लिए और दूसरा इनका शयन कक्ष होता है। घोंसले का दरवाजा नीचे की तरफ…
सलीम अली जी पर एक लेख पढ़ा था। वो घंटों बया पक्षियों को निहारते थे। उनकी गतिविधियों को लिखते, छपवाते। ख़ैर! बया पक्षी सच में एक अद्भुत इंजीनियर है। ईश्वर ने कितनी सुन्दर दुनिया बनाई है💕💕
यूँ छत पर न भीगा करो बारिश में, तुम्हारे भीगने से सुलगने लगता है सारा शहर...........!! ☔🌧💃💚💚
किसी रोज बारिश हो आएं, समझ लेना बूंदों में मैं हूं..!! 💚💚
बिना अर्थ जाने अगर इस पश्तो भाषा के खूबसूरत गाने को सुनेंगे तो सुनने में यह आपको अटपटा और अश्लील लग सकता है किंतु यह गाना खूबसूरत होने के साथ साथ कर्णप्रिय और सुकुनदायक भी है 👇👇👇👇 laar-sha pekhawar - Go to Peshawar ta qames qamees tor ma la raawura - and bring a…
हफ्ते भर का सारा दुःख-दर्द-पीड़ा एक तरफ़ और संजय कपूर के लिए सुष्मिता सेन को “दिलबर-दिलबर” (फिल्म- सिर्फ़ तुम) पर डांस करते देखना एक तरफ़। ख़ैर अब दिलबर-दिलबर की तर्ज़ पर भोजपुरी इंडस्ट्री ने “थर्मामीटर-थर्मामीटर” गाना रिलीज किया है। अतः दोस्तों! life में खुद को इतना कामयाब बना…
नमो देवाधिदेवाय महादेवाय ते नम:। नमस्ते भगवन् देव नमस्ते भक्तवत्सल।। योगेश्वर नमस्तेऽस्तु नमस्ते विश्वसम्भव। प्रसीद मम भक्तस्य दीनस्य कृपणस्य च।। अनैश्वर्येण युक्तस्य गतिर्भव सनातन। यच्चापराधं कृतवानज्ञात्वा परमेश्वर।। मद्भक्त इति देवेश तत् सर्वं क्षन्तुमर्हसि।। 🌼🙏🚩…
विश्वेश्वराय नरकार्णव तारणाय कर्णामृताय शशिशेखरधारणाय। कर्पूरकान्तिधवलाय जटाधराय दारिद्र्यदु:खदहनाय नम: शिवाय।। भगवते श्री साम्बसदाशिवाय नम: 🙌🙏🏻 #shravansomvar 🌼🌸☘️
जय भीम दोस्तों 👭👬👫 देश में आजकल ओवैसी साहब राष्ट्रभक्ति का परचम उठाए हुए हैं, RSS मौलानाओं के साथ मीटिंग यानि कि भैंस के आगे बीन बजा रहा है, PK बिहारवासियों को बदलाव का सपना दिखा रहे हैं, GenZ सैयारा देखकर रो रहा है, और एक जिम्मेदार युवा छुट्टी के दिन बाहर जलपान cum dinner कर…
जय भीम, जय संविधान। 💙📕 frandssss! वो आपसे पूछेगी, “तुम्हारे तो office जाने का time हो गया, तुमने breakfast किया।” 🙋♀️🤔 आपको ज़वाब में कहना है, “आज दिन की शुरुआत तुमसे बात करके हुई, बस मेरा पेट भर गया बाबू।” 🤷♂️😋
कितना शोषित चेहरा कितनी पीड़ित आँखें कितना शोषित चेहरा कितनी पीड़ित आँखें कितनी पीड़ित आँखें हैं, आँखों से छलकता अंगार पितृसत्तावादियों ने सताया होगा फुरसत से तुझे मेरे यार। 🎤🎼🎹🎶👀🤕✊ #SmashPartriarchy
Biggest patriarchal PROPAGANDA I'm not falling for : MARRIAGE
Ben stokes आंकड़ों में भले एक साधारण गेंदबाज नज़र आए लेकिन जब भी इंग्लैंड की गेंदबाजी कहीं फंसती है तो ये तोड़ निकाल के लाता है। ये हमारे शार्दूल ठाकुर जैसा नहीं है कि जम के रन पिटवाए और गलती से विकेट पा जाए। अपनी skill और समझदारी से विकेट निकालता है ये खिलाड़ी। 🔥🔥🔥
भारत की दूसरी पारी में सबसे ज्यादा अकेले 24 ओवर इस बंदे ने फेंके और 3 विकेट भी लिए। महत्वपूर्ण मौकों पर पूरी निष्ठा से आगे आकर जिम्मेदारी लेना बेन स्टोक्स को स्पेशल बनाता है। भले ही टेस्ट क्रिकेट में महान आलराउंडर गैरी सोबर्स का कोई मुकाबला नहीं हो। भले ही कपिल देव जैसा हरफनमौला…
कभी कभी मेरे हृदय में विचार आता है कि “अब आया ऊँट 🐪 पहाड़ 🗻 के नीचे” मुहावरे में ऊँट पहाड़ के नीचे क्या करने जाता है.....??? जबकि रहने वाला वो रेगिस्तान का है। 🤔🤔🤔
कैप्शन प्लीज़
हाथ में “बेलन” लेकर भाभीजी ने @old_cricketer जी से पूछा - जल्दी बोलिए आप दो खाओगे या तीन ??? 🤨🤔 इस पर जवाब देते हुए हैंडसम जी ने कहा - अरे यार! साथ में आलू पराठा भी बोला करो, वरना “confusion” हो जाती है। 🙄😰
जंगल🌲का राजा शेर🦁भी सिर्फ़ अपनी बीवी से डरता है। अगर आप भी अपनी बीवी👰♀️ से डरते हैं तो यकीनन आप🙋 में शेर वाले गुण हैं। ~ हैंडसम @old_cricketer जी की अनुभवी कलम से 🖋
𝕏 और Instagram में भूलभूत अंतरों में से एक अंतर यह है कि यहाँ अगर कोई male किसी female की pic पर looking sexy 🥵 comment करे तो बहुत संभावना है Block होने की, लेकिन यही क्रिया अगर Instagram पर की जाए तो उपरोक्त comment के reply में दो 😘😘 और एक ❤ मिलता है female की ओर से। 🤩🥳
Global warming और Climate change की समस्या को अब हम अपने आस-पास खुद अपनी आँखों 👀 से महसूस कर सकते हैं। जैसे, अब बारिश☔होने पर आस-पास मोर 🦚 नाचता हुआ नहीं दिखता बल्कि Reels बनाने के लिए dance करती हुई girls💃नज़र आती हैं। 🤷♂️✅
यह कंदब का पेड़ अगर MOM होता जनपथ तीरे, मैं भी उस पर बैठ PM बनता धीरे-धीरे। दिलवा देतीं शपथ यदि मुझे तुम राष्ट्रपति वाली, किसी तरह नीची हो जाती वो डाली सत्ता वाली। तुम्हें नहीं कुछ कहता फिर मैं चुपके चुपके आता, उस नीची डाली से मम्मा उपर तक चढ जाता। वहीं बैठकर फिर…
#NaturePhotography ❣️ बताओ क्या है ये 😇
महिलाओं 👩 और न्यूज चैनल📺 में एक समानता यह होती है कि - दोनों जब तक एक ही बात को सौ बार 🗣️ना सुना दें तब तक दोनों के दिल को सुकून नहीं मिलता है। ~ @World_neptuner भाईसाहब की अनुभवी कलम ✍️ से। 🙆♂️
किसी के एक वाक्य पर पूरा आधे घंटे का कार्यक्रम निकाल लेते हैं ये।
कांग्रेस के समय चुनाव आयोग में न्युक्तियां कैसे होती थीं उसका एक उदाहरण हैं - नवीन चावला। फरवरी 2009 में तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त - एन गोपालस्वामी ने स्वतंत्र भारत में पहली बार किसी मुख्य चुनाव आयुक्त - गोपालस्वामी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर “नवीन चावला” को पद से हटाने की…
इस हिसाब से तो छोटा-मोटा ईश्वर मैं भी हूँ बाबू! 🙋🥰 पता नहीं तुम कब समझोगी 👀😏

बरसात का मौसम है इसलिए ये जवान नर अभी एक ऐसी मादा साथी की तलाश में है जो single हो, या जिसका ताजा-ताजा break up हुआ हो। जो अभी अकेलापन महसूस कर रही हो, और जो अपने इस अकेलेपन-ख़ालीपन को दूर करने के लिए इसकी तलफ़ दोस्ती का हाथ बढाए। 🧐👀😋✅ नोट- डिस्कवरी चैनल वाली आवाज़ में पढें।
मेरी आंखों से देखो, खुद को देखना जो हो ! तुमसे मिला दूं तुमको मैं, हा गर इजाजत हो...😍🥳 #memories