Ayush Sharma
@ayusharma_bh
Manuvadi
सैकड़ों मन सैकड़ों विचार। आपको किसी विषय पर क्या लगता है, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता है। उस विषय को ठोस आधार प्राप्त होना चाहिए तभी वह मान्य है। ऐसा है, वैसा नहीं है... किसके आधार पर? मन के? आपका मन हम क्यों मानें? शास्त्रों के आधार पर चर्चा हो या भौतिक-जीवादि विज्ञान ही मानें।
अनिरुद्धाचार्य की के मामले को देखकर ये तो समझ आ गया है ,भारत की जनता की सत्य को पचा लेने और बात को समझ पाने की क्षमता बहुत पहले ही नष्ट हो चुकी है...
अब प्रेमानंद जी महाराज को घेरा जा रहा है। विचित्र दशा है कि समाज की यथास्थिति कहना पर विरोध हो रहा है। आज भी भारत की वृद्ध माताएँ यही कहेंगी जो दोनों ने कहा है।
अनिरुद्धाचार्य के बाद लड़कियों के चरित्र पर ये क्या बोल गए प्रेमानंद महाराज #Premanand | #Aniruddhacharya
कोई भी शासन या शासक आए, प्रजा कुछ ही समय में उससे ऊब जाती है इसलिए शास्त्र का अनुपालन आवश्यक है। किसी शासन या शासक की नहीं अपितु शास्त्र की प्रधानता हो। जब जनमानस शास्त्र का अनुपालन नहीं करते हैं तब शासक का उदय होता है।
जिसमें त्याग का बल होगा, वह राज करेगा। वीर भोग्या वसुंधरा। अनिरुद्धाचार्य जी को भय है कि कहीं कथा मिलना बन्द ना हो जाए, कहीं विरोध प्रदर्शन होने से आश्रम में जन आगमन बन्द ना हो जाए, कहीं दान में कमी ना आ जाए। यही कारण है कि अपने सत्योचित मत पर अडिग नहीं रह पाए।
If multiple dimensions of reality exist and each leads to some bounded function, then it follows that none can be regarded as the absolute truth. True reality cannot be perceived through human senses or artificial sensors.
BREAKING🚨: Surprising James Webb ST observations indicates we might be inside a black hole!
Daily Routine of Chandragupta Maurya The following thread would delve on the daily routine of Chandragupta Maurya. Chandragupta (322-298 BCE) was the first emperor of India, who unified the country, from the mountains of Afghanistan to southern Mysore. 🧵
संतों द्वारा रेस्टोरेंट या ठेलों पर मिलने वाले शाकाहारी पदार्थों का भी भरपूर विरोध होता है। वस्तुतः उनका विरोध इन्द्रियलम्पटता से है। वे आपके हितैषी है। यदि जीवन में इन्द्रियासक्ति से उपरति नहीं होगी तब अग्रजन्मों में आप पशु, कीट आदि बनेंगे। मोक्ष का मार्ग अवरुद्ध हो जाएगा।