Ashok Gehlot
@ashokgehlot51
Former Chief Minister of Rajasthan, MLA from Sardarpura.
राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की जान चली जाना बेहद पीड़ादायक और शर्मनाक घटना है। जो सरकार देश के भविष्य, हमारे बच्चों के स्कूलों के लिए, शिकायतों के बावजूद, छत ठीक नहीं करवा सकती, वो "विकसित भारत" के बड़े-बड़े सपने दिखाती है। बीते दिन की…
राजस्थान के झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरने से कई मासूम बच्चों की मौत और कई अन्य का घायल होना बेहद दुखद और चिंताजनक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्जर स्कूलों की शिकायतों को सरकार ने अनदेखा किया, जिसके कारण इन मासूमों की जान गई है। इनमें से अधिकांश बच्चे बहुजन समाज के…
मैं बता रहा हूं - झूठे प्रचार और दिखावे से बनाई गई मोदी की छवि खोखली है! 50% OBC को सिस्टम से बाहर रखकर मोदीजी हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं - हम OBC को हक़ दिलाएंगे, जाति जनगणना कराएंगे और 50% आरक्षण की दीवार भी तोड़ेंगे। — श्री @RahulGandhi
Sonia ji’s fight to create the state of Telangana cemented our deep emotional connection to the people, the language and the culture of this beautiful state. I am filled with immense pride as I witness the remarkable efforts of the Congress government in conducting the…
18 साल से ऊपर हमारे जितने भी नौजवान हैं, वो सभी वोटर लिस्ट में आने चाहिए। घर-घर जाकर वोटर्स को मजबूत करो। आज ही चुनाव आयोग का नया नोटिफिकेशन आया है कि Special Intensive Revision (SIR) सिर्फ बिहार में नहीं, पूरे देश में किया जाएगा। ये गरीबों को खत्म करना चाहते हैं, OBC, SC/ST…
मैंने ठान लिया है कि देश की उत्पादक शक्ति को सम्मान और हिस्सेदारी दिलाकर रहूंगा। जो काम OBC वर्ग के लिए अबतक नहीं कर पाया, उसे दोगुनी स्पीड से करूंगा।
सामूहिक शपथ हम सब कांग्रेस पार्टी और न्याय योद्धा राहुल गांधी जी के बब्बर शेर कार्यकर्ता आज यहां शपथ लेते हैं कि हम सब न्याय योद्धा राहुल गांधी जी के 'भागीदारी न्याय आंदोलन' में वैसे ही लड़ेंगे, जैसे हमारे पुरखे लड़े। जैसे महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस का तिरंगा हाथ…


नई दिल्ली में आयोजित कांग्रेस OBC नेतृत्व भागीदारी न्याय महासम्मेलन में संबोधन -
LIVE: भागीदारी न्याय सम्मेलन | Talkatora Stadium, New Delhi
झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है। मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं।
राजस्थान हाईकोर्ट में शपथ लेने वाले 7 नए माननीय न्यायाधीशों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह शुभ संकेत है कि राजस्थान हाईकोर्ट में स्वीकृत 50 न्यायाधीशों में से 43 पदों पर सुप्रीम कोर्ट कॉलिजियम नियुक्ति कर चुका है। इससे राजस्थान में न्याय मिलने की गति तेज होगा एवं लंबित…

आज आवास पर राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाल करवाने के संबंध में "ऑल राजस्थान छात्रसंघ चुनाव संघर्ष समिति" के छात्र नेताओं ने मुलाकात की। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार (2003-08) के दौरान छात्रसंघ चुनावों को रोकने के बाद 2010 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनाव शुरू किए थे।…




चुनाव आयोग गलतफहमी में न रहे! वोट चोरी करने के आपके हथकंडों के 100% पुख्ता सबूत हैं हमारे पास। हम उन्हें सामने भी लाएंगे और आप इसके अंजाम से बच नहीं पाएंगे - लोकतंत्र और संविधान को बर्बाद करने की कोशिश करने वाले बक्शे नहीं जाएंगे।
बिहार में एसआईआर के मुद्दे पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में : 28 तारीख को पेशी है, एफिडेविट दे दिया है इलेक्शन कमीशन ने, एफीडेविट जो सुप्रीम कोर्ट के जजों की भावना थी सलाह थी उसके अनुरूप नहीं दिया गया है,तो 28 तारीख को फैसला करेंगे क्या होना चाहिए, वो अलग इश्यू है, बाकी अब धनखड़…
पूर्व उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के मुद्दे और देश में वर्तमान राजनीतिक हालात पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में : देखिए कांग्रेस का स्टैंड बिल्कुल क्लियर है इसके अंदर क्योंकि अभी उस पर डिबेट भी चलती है कि कांग्रेस पहले तो अविश्वास प्रस्ताव भी ले कर आई थी उनके खिलाफ…
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व.श्री परसराम मदेरणा जी की जयंती पर पीसीसी में मीडिया से बातचीत : आजादी के बाद में जिस प्रकार की भूमिका अदा की गई, और शुरुआत कैसे हुई होगी जब हम गुलाम थे आजाद हुए उसके बाद में, स्थितियां और ढंग की थीं किसान जो है जमीन का मालिक…
आंजणा–पटेल समाज के परम आराध्य, राजऋषि योगीराज परम पूज्य श्री श्री 1008 राजेश्वर भगवान जी की 82वीं पुण्यतिथि पर कोटिशः श्रद्धांजलि। आपकी दिव्य वाणी, तपोमयी साधना और जीवनदर्शन समाज को नई राह दिखाते रहेंगे।

हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी किए जा रहे हैं, ये सच्चाई है! महाराष्ट्र में कैसे मैच फिक्सिंग हुई, हमने सबको दिखाया। कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की जांच की - वहां बड़े पैमाने पर वोट चोरी मिली, जल्द जनता के सामने लाएंगे। बिहार में SIR के नाम पर SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक भाइयों-बहनों…
आज पीसीसी मुख्यालय पहुंचकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व स्पीकर स्व. श्री परसराम मदेरणा जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वे जीवनपर्यंत किसानों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। उन्होंने हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की। उनका…
