अरुण बाजपेयी राजन
@arunbajpairajan
चक्रव्यूह रचो तुम चाहे जितने , रण से मुंँह ना मोडूंगा। कलयुग का अभिमन्यु हूंँ , सारे चक्रव्यूह तोडूंगा।।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली आशा देवी पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या से बहुत परेशान थीं ... लेकिन अब जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर में नल के द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध होने से उनकी एवं समस्त ग्रामीणों की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है । @swatantrabjp
आशा देवी मुस्कुराता चेहरा यह बता रहा है कि उनके घर आंगन में बह रहा है शुद्ध और सुकून का जल। जब नल से मीठा जल बहा, तो अहसास हुआ कि जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश केवल एक योजना नहीं है बल्कि उम्मीद, सम्मान और खुशहाली की आधार है।
जल जीवन मिशन योजना से आशा देवी के घर नल से स्वच्छ साफ़ जल आया तो उन्हें लगा यही है ख़ुशी और विकास। अब उनके घर खुशिया ही खुशियां है ।
संसद का .... एक मिनट का खर्च 2.5 लाख रुपये एक घंटे का खर्च करीब 1.5 करोड़ रुपये और एक दिन का खर्च करीब 9 करोड़ रुपये । संसद न चलने देकर, देशवासियों की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद कर, विपक्ष क्या साबित करना चाहता है??
हम दो हमारे सत्तर, सबके हाथ में ईट पत्थर ... जीते जी संभलती नहीं एक, मरने के बाद चाहिये बहत्तर ।😂😂
प्रतिभा किसी की गुलाम नहीं होती, अगर आज किशोर दा होते तो .. इन प्रतिभाओं को देखकर.. वो भी कन्फ्यूज हो जाते .. इतनी प्यारी आवाज़ सुन कर।
अपने बच्चे को झाड़ फूँक करती एक माँ 🙏🏻
कहने को जानवर हैं पर समझदारी में इंसान से कम नहीं हैं। एक हांथी के बच्चे ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान कर गंदगी फैलाने वालों को शर्मसार किया। @narendramodi
कहने को जानवर हैं पर समझदारी में इंसान से कम नहीं हैं। एक हांथी के बच्चे ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान कर गंदगी फैलाने वालों को शर्मसार किया। @narendramodi
आशा देवी के आंगन में नल से बहता मीठा जल... जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश की नई धार। उम्मीद, सम्मान और खुशहाली का प्रतीक बन चुका है यह मिशन। अब हर चेहरा मुस्कुराता है और हर आंगन में बहता है शुद्ध और सुकून का जल।
जिनके लिए राम काल्पनिक थे ... उनका राम -नाम सत्य करिये।🙏 जय श्रीराम🙏
एक वक्त था जब बेटियों के हाथों में होती थी बाल्टी, किताबों की जगह थी पानी की जिम्मेदारी। लेकिन जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश ने बदली तस्वीर—अब हर घर नल से जल और हर हाथ में कलम है। बेटियाँ अब सपने नहीं, सच्चाई लिख रही हैं। ✨📚🚰

भगवान विष्णु के 16 नाम हैं: विष्णु, जनार्दन, पद्मनाभ, प्रजापति, चक्रधर, त्रिविक्रम, नारायण, श्रीधर, गोविंद, मधुसूदन, नृसिंह, जलाशयी, वाराह, रघुनंदन, वामन, और माधव। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः🙏 ॐ लक्ष्मी नारायण नमो नमः🙏

सौर ऊर्जा से सशक्त जल जीवन मिशन। ☀️🚰 उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन ने तकनीक और नवाचार का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। अब सौर ऊर्जा की शक्ति से गांव-गांव तक जल आपूर्ति हो रही है और वह भी नियमित, निर्बाध और टिकाऊ तरीके से। 🔹 बिजली की खपत कम 🔹 पर्यावरण के अनुकूल समाधान 🔹…
अगर आपको टुकड़े कुमार के लिए .. 2 शब्द कहने हों तो आप क्या कहेंगे??

इन👇सबने शादीशुदा आदमी से शादी की- हेमा मालिनी श्रीदेवी विद्या बालन रानी मुखर्जी करीना कपूर जूही चावला रवीना टंडन संगीता बिजलानी शादीशुदा भाइयों ये मत सोंचो कि आपकी खुशियां खत्म हो गई हैं, खुशियां कब किस मोड़ पर आपका इंतजार कर रहीं हों, शादीशुदा आदमियों की बहुत डिमांड है।🤣🤣
मोदी जी राष्ट्रपति जी से मिल रहे है। राजनाथ सिंह जी अमित शाह जी से मिल रहे है। योगी जी को दिल्ली बुलाया गया है। उपराष्ट्रपति जी का अपने पद से इस्तीफ़ा और जम्मू कश्मीर मे अतिरिक्त 20000 सुरक्षा बलो की तैनाती। ये सब पिछले 24 घंटे मे हुआ है। ये कोई संयोग नहीं है ... प्रतीक्षा…
आज वो खुद बेखबर है, जो कभी दूसरों की खबर देते थे। इसलिए अपने पद या स्थिति पर गुमान ना करें। ये दौर किसने -किसने देखा है?? कॉमेंट में बताएं ....

ललितपुर के बालाबेहट में बदलाव की कहानी। जहाँ कभी पथरीले रास्तों पर मीलों दूर से पानी लाना पड़ता था, आज हर घर में नल से शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है। जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश ने बालाबेहट जैसे सैकड़ों गांवों में प्यास नहीं, समाधान पहुंचाया है।
