Dr Anurag bhadouria
@anuragspparty
national Spokesperson of Samajwadi Party/ Ex state minister of Sports (UP)/Chairman of IGCL (Indian Gramin Cricket League )/ and Polo player.
फिर भगदड़, फिर लोगों की मौत, फिर सरकारी तैयारी फेल हो गयी | हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत की सूचना है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण हालात बिगड़े।प्रशासनिक तैयारियाँ हुईं फ्लॉप। यहाँ भी सरकार बीजेपी की है ।
झालावाड़ और हापुड़ के बाद चमोली का जर्जर स्कूल| जहाँ-जहाँ भाजपा सरकार, वहाँ-वहाँ स्कूल बदहाल |
अमेरिका में टला बड़ा विमान हादसा, बोइंग प्लेन का इंजन हुआ फेल, 179 यात्री थे सवार, टेकऑफ के समय लैंडिंग गियर में लगी आग. अमेरिकन एयरलाइंस के प्लेन में सवार 179 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ये बोइंग विमानों में हादसे कुछ ज़्यादा ही नहीं होते?
समाजवादी पार्टी के मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर कार्यालय कैसरबाग पर ‘‘आरक्षण दिवस‘‘ दिनांक 26 जुलाई 2025 को ‘‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया । मन में संविधान दिल में संविधान और हाथों में संविधान है ।



सावन का महीना, जब पेड़ों पर झूले पड़ते थे, मोहल्ले भर के बच्चे इकट्ठा होकर खूब मस्ती करते थे। मोबाइल के जमाने में ये मस्ती कहीं खो गई है, ये बच्चे जो जिंदगी का आनंद ले रहे हैं वैसा आनंद मोबाइल फोन देखने से नहीं मिल सकता।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में तीन सितारे वाले साहब की भाषा सुन लीजिए। चश्मा बनवाया है लेकिन पैसा नहीं देंगे,
मेरी ताकत सिर्फ शब्दों में नहीं, मेरी रगों में दौड़ते जुनून में है।
भाजपा सरकार में किसी की सुनवाई नहीं, प्रशासन निरंकुश समान हो चुका है। जब प्रदेश में मंत्री और डिप्टी सीएम की नहीं सुनी जा रही, तो आम जनता की तो सुनवाई होने का सवाल ही नहीं उठता।@yadavakhilesh @samajwadiparty @mediacellsp
DCM साहब पहले अपने लोगों पर दें ध्यान, उसके बाद दें दूसरों को ज्ञान। पहले दो DCM में केवल एक डपट खानेवाले ‘डपटी सीएम’ थे अब दो हो गये हैं।
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत बच्चों पर गिर गई।हादसे में 4 बच्चों की मौत हुई है, कई बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।जर्जर हालत में स्कूल था तो उसमें कक्षा क्यों चल रही थी?क्या टीचर को भी छत की जर्जर हालत नहीं नजर आई?और सरकारों को तो कहें ही क्या, गरीब के बच्चे हैं, कौन है…
जिंदगी की लड़ाई अकेले ही लड़नी पड़ती है,चारों ओर मुसीबत हो तब भी निकलने का रास्ता खुद ही तलाश करना पड़ता है। मुसीबत के समय सब भाग जाते हैं ।
बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी की भाषा देख लीजिये, माननीय विधानसभा में शब्दों की मर्यादा भूल चुके हैं |
सत्ताधारी राज्यमंत्री महोदया ख़ुद ही अपनी पुलिस की करतूतों के ख़िलाफ़ धरना दे रही हैं, मुख्यमंत्री जी को कुछ और सबूत चाहिए क्या। भाजपा जाएगी तो पुलिस व्यवस्था आएगी।
हम लोग वर्षों से श्री कृष्ण भगवान जी की कथाएँ श्री अखिलेश यादव जी सुनते आ राहे हैं क्योंकि श्री कृष्ण को श्री अखिलेश यादव जी ने पढ़ा है और उनके पास भगवान कृष्ण जी की कहनिया और ज्ञान है आपको मूर्ति की एक एक डिटेल्स समझायेंगे! श्री भगवान कृष्ण के उपासक हैं ।
विहार और झारखंड में सुल्तानगंज से देवघर कांवड़ यात्रा १०४ किमी की होती है आज तक कोई हंगामा नहीं हुआ ।महाराष्ट्र में पंढरपुर और पूना के बीच धर्म की यात्रा होती है कभी कोई बात नहीं आख़िर ये यूपी में ही क्यों कांवड़ यात्रा के समय हंगामा या राजनीति क्यों होती है ये बड़ा सवाल है ।
श्री अखिलेश यादव जी ने श्री अनिरुद्राचर्या जी को प्रभु नाम से संबोधित किया ।क्योंकि वो संतों का सम्मान करते हैं और हिंदुस्तान की संस्कृति संस्कार को समझते हैं । आचार्य जी को भी राजनीति से बचना चाहिये ।।
शारीरिक और मानसिक रूप से जिंदगी में फ्लेक्सिबल होना बहुत जरूरी हैं ।