Ansar Imran SR
@ansarimransr
बस खुले विचार हैं....खेमेबंदी से बहुत दूर.... सहुलत के हिसाब से तरबूज और कटहल का इंतजाम है😜
कब तक "अकेला चलो रे" वाली नीति पर चला जाएगा अब समय है सभी मिल कर एक दूसरे को सपोर्ट करते है। जब तक आप संगठित नहीं आप कुछ नहीं! आप अपनी X आईडी मेंशन करें सब मिल कर एक दूसरे को सहयोग करेंगे✊🏻
मुसलमानों का राजनीतिक सशक्तीकरण बस इतना ही है 👇🏻 हर पल जिससे मार खायेंगे झंडा फिर से उसी का उठाएंगे

उफ्फ अपने शायर महोदय की वर्षा ताई तो पलटी मार गई😝
मुसलमानों की वजह से सांसद बनी वर्षा गायकवाड़ अब महाराष्ट्र के मुसलमानों के खिलाफ खड़ी है! 19 साल बेक़सूर होते हुए जेल में आतंकवादी के ठप्पे के साथ बिताने वाले बेगुनाह मुसलमानों के खिलाफ खड़ी होने वाली वर्षा गायकवाड़ को संघी न कहे तो क्या कहा जाये! सेकुलर होने के भ्रम के साथ हर…
एंटी CAA प्रोटेस्ट की वजह से पिछले 5 साल से सरकारी प्रताड़ना का शिकार और बिना ट्रायल जेल में बंद शरजील इमाम ने बड़ा ऐलान कर दिया है! वो अब बिहार से चुनाव लड़ने वाले है और बिहार के बहादुरगंज विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे✊🏻


तेजस्वी यादव ने ऐलान कर दिया है कि, "अगर चुनाव आयोग की बेईमानी ऐसे ही चलती रही तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा!" यही वो ऐलान है जो चुनावी तौर पर विपक्ष को बहुत पहले कर देना चाहिए था मगर राजनीतिक मजबूरियां अक्सर आड़े आती थी! खैर देर आये दुरस्त आये! इस ऐलान का नतीजा बहुत जल्द…


अपने शायर महोदय की वर्षा ताई मुसलमानों की बेगुनाही पर दहाड़े मार रही है! उनका कहना है आरोपी तो केवल यही मुसलमान है जिनको हाईकोर्ट ने बेगुनाह मान लिया है। कांग्रेस में कुछ संघी नहीं बल्कि अभी भी कांग्रेस उनके ही कंट्रोल में चल रही है!


दिल्ली के रंजीत नगर में 50 साल पुरानी मस्जिद को बुलडोजर से शहीद कर दिया गया है! इस इलाके के किसी भी समुदाय को कोई दिक्कत नहीं थी मगर दक्षिणपंथी गिरोह ने पूरे संगठित तरीके से इसको तंत्र से ध्वस्त करवाया है।


महिला विरोधी कोई भी कांड हो उस बंदे की भाजपाई नेताओं के साथ तस्वीरें जरूर निकलती है! कोई बता सकता है ऐसा क्यों?


विश्व में भारत का डंका वो भी एक मुस्लिम की वजह से....!!! खबर ये है कि यमन में केरल की रहने वाली निमिषा प्रिया की फांसी ग्रैंड मुफ्ती शेख़ अबूबकर की कोशिशों से रद्द हो चुकी है! अब दावा किया जा रहा है कि जल्द ही निमिषा रिहा होकर भारत वापस आ सकती हैं। सोचिए एक तरफ सत्ता के…


लोग कहते हैं कि एक करोड़ पर हमें क्या मिलता है? मैं कहता हूं कि नर्क भरा जीवन! आप सामाजिक मजबूरी की वजह से एक करोड़ का फ्लैट लीजिए शाहीन बाग, अबुल फजल एनक्लेव में..... अगर आपको इतने पैसे खर्च करने के बावजूद भी नर्क की फीलिंग न आ जाए तो नाम बदल दीजिएगा! जरा सी बारिश हुई और…
आज एक प्रोग्राम में रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने कांग्रेस को जम कर सुनाया है! वो बिना लाग लपेट बोल गए कि "कांग्रेस के नेता दो नांव में सवारी करते है। इनके कुछ नेताओं के दोगले चरित्र की वजह से देश को बहुत नुकसान होता है।" वैसे मौलाना मोहिबुल्लाह की इस बात पर आपका क्या…
बिहार में चुनाव आयोग के SIR (चोर दरवाजे की NRC) के खिलाफ विपक्ष एकजुट लामबंद हो चुका है! सत्ता के शिखर पर बैठने का मतलब तानाशाही रवैया अपना कर संवैधानिक ढांचे को बर्बाद करने वाला अहंकार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संसद के गेट पर पूरे विपक्ष का पोस्टर ले कर यूं प्रदर्शन मोदी…

