Alok Raj
@alokrajRSSB
Maj Gen Alok Raj, PVSM, AVSM अध्यक्ष, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड Chairman, Rajasthan Staff Selection Board ** Let us aspire to make a difference!
सभी प्रदेशवासियों की लिए मेरा सन्देश Follow for all Latest Updates @alokrajRSSB
कुलदीप जी, दिली आभार! टीम RSSB और जिला प्रशासन के कंबाइंड एफर्ट्स से ही हम पारदर्शी तरीके से एग्जाम्स करवा पाते हैं और सही रिजल्ट बन पाता है। पशु परिचार परीक्षा में existing normalisation प्रक्रिया के चलते युवाओं में आक्रोश है, जायज भी है। देखते हैं सवालिया सेठ कब न्याय करवाएंगे।
मैने आज तक आप जैसा चेयरमैन राजस्थान में नहीं देखा बिल्कुल निष्पक्ष और कल jen के result से पहले मैने सारे कैंडिडेट की लिस्ट तैयार की टेलीग्राम पर सारे स्टूडेंट्स वो ही थे एक दम निष्पक्ष परिणाम मेरी जिंदगी में पहली बार देखा है जैसी मेरी लिस्ट थी टॉप भी उसने किया जो मेरी बनाई लिस्ट
जी उपदेश जी, सही बताया आपने, normalisation करने के लिए इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला इसी आधार पर बना हुआ है कि शिफ्टों की पॉपुलेशन लगभग एक जैसी ही होती है है तो सिलेक्शन भी सभी शिफ्टों से लगभग बराबर होना चाहिए। Z formula जो हमने पहले use किया उसमें शिफ्टवाइस परिटी नहीं आ पाई थी।
सर इक्वि-पर्सेंटाइल फॉर्मूले के बारे में बताइए। यूट्यूब से यह पता चला है कि यदि कोई पेपर में 1000 पद हैं और दो शिफ्ट्स में परीक्षा हुई और उपस्थिति 100% रहे तो दोनों शिफ्ट्स में 500-500 पद बांट दिये जाएंगे और टॉप 500-500 बच्चों(कैटेगरी वाइज) का सलेक्शन हो जाएगा। is this true??
पहले जन्म से राजा बनते थे, तब 'यथा राजा तथा प्रजा' होता था। आज प्रजातंत्र में यथा प्रजा तथा 'बिजनेसमैन, ठेकेदार, सरकारी कर्मचारी, नेता' जो समाज से निकले होते हैं, होता है। इसीलिए देश को सुधारना है तो पहले पायदान पर पेरेंट्स और टीचर्स द्वारा चरित्र निर्माण अति आवश्यक है।
सरकारी स्कूल क्यों बदहाल हैं? टेंडर का 20% नेता लेते हैं, 20% नौकरशाह लेते हैं, 20% ठेकेदार रख लेता है, 20% लेबर-मिस्त्री को देना पड़ता है, मटेरियल पर केवल 20% खर्च होता है। (यह हालत है हमारे देश की) यह वीडियो श्रीडूंगरगढ़ के एक यूजर मांगीलाल गोदारा ने पोस्ट किया है।…
सरिता जी, जब हम सौ काम करते हैं तो गलतियां भी होती हैं, बेरोजगार युवाओं को पीड़ा भी होती है, तो वो हम पर फूल थोड़े ही बरसाएंगे। चूंकि में पब्लिक स्पेस में हूं तो गाली भी खानी पड़ेगी। सबके पॉजिटिव, नेगेटिव कमेंट्स मेरे लिए फीडबैक हैं, कोशिश करता हूं कि सिस्टम इंप्रूव कर सकूं।
अध्यक्ष साहब जी आपका दिमाग इतना ठंडा कैसे हैं स्टूडेंट आपसे नाराज भी हो जाते हैं फिर भी आप उन्हे मना लेते हो... कोई स्टूडेंट आपको कमेंट में गाली भी देता है तो भी आप कुछ नहीं कहते हो ऐसा क्यो
राजकुमार जी, पटवारी परीक्षा में अब बहुत कम समय बचा है, ये तो दो परियों में होगी, और इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला से normalisation किया जाएगा। वीडीओ में ५ लाख हैं उसके लिए प्रयास कर रहे हैं कि एक पारी में एग्जाम कराने जितने सुरक्षित एग्जाम सेंटर्स मिल जाएं। देखते हैं, बात बनती है तो।
मोटाराम जी, मैंने प्रयास तो पूरा किया है कि आपके कल लाइब्रेरियन परीक्षा के दोनों पेपर्स में सभी प्रश्न सिलेबस से ही आएं। मुझे पूरा भरोसा है कि सब्जेक्ट एक्सपर्टस ने सभी प्रश्न अच्छे से बनाए होंगे। सभी कैंडीडेटs को शुभकामनाएं। Best wishes for your success! शुभ रात्रि!
शुभ रात्रि सर सुबह लाइब्रेरियन 3rd ग्रेड एग्जाम है जोधपुर में बारिश भी हो रही है 🫡 उम्मीद करते है कि पेपर सेलेब्स के अनुसार होंगे..
कुमार जी, नाराज़ मत होइए, सब ट्वीट्स का जवाब देना संभव नहीं हो पाता है। मगर जितना हो सके में ट्वीट्स पढ़ लेता हूं, और प्रयास करता हूं कि उन पर एक्शन हो सके। आपके सभी सुझाव बहुत अच्छे हैं, अमल करने का प्रयास करेंगे। कुछ लोग नाराज़ हो तो भी सर जाएगा, सभी नाराज़ हो गए तो मुश्किल है।
आप मेरा रिप्लाई क्यों नहीं करते हो सर 😔 मैं आपसे नाराज़ हूं 😏
मनराज जी कोटा यूनिवर्सिटी और राजस्थान पुलिस दोनों का ही पेपर हमारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड नहीं आयोजित कर रहा है।
श्रीमान 13 सितंबर को हमारे कोटा यूनिवर्सिटी का बीएड सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा है और 13 सितंबर को ही राजस्थान पुलिस का पेपर है अतः हमारे दोनों एक साथ पेपर कैसे संभव हो सकटा है 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज मुझे ट्वीट्स पर Grok के कमेंट्स को चेक करने का पता लगा। Grok के symbol जो कि पीले गोले में मैंने हाईलाइट किया है उस पर क्लिक करके देखो। Grok आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए उस ट्वीट पर और ट्विटर पर तमाम कमेंट्स का निचोड़ पेश करता है। ट्राई करो, Grok का बहुत दिलचस्प फीचर है

भाईजान कितनी तन्मयता से 'चुरा के दिल मेरा' पर नृत्य कर रहे हैं, बस इसी को कहते हैं अपने काम में हार्ट एंड सोल लगाना यानि काम में पूरी तरह मगन होना। आपा भी अपने साथी का दिल रखने के लिए साथ दे रहीं हैं। और इस जज्बे को ही कहते हैं 'लव यू जिंदगी' 👏👏👏
चिचाजान तो अक्षय कुमार नहीं लग रहे, लेकिन गोरिया ..शिल्पा से भी सुंदर लग रही है..हौले–हौले मटक भी रही है..😂😂
जैसे ये भाईजान 'चुरा के दिल मेरा' पर नृत्य कर रहे हैं, पूरी तन्मयता से, बस इसी को कहते हैं अपने काम में हार्ट एंड सोल लगाना, काबिले तारीफ! आपा भी जितना आता है साथ दे रही हैं, इसे कहते हैं डांस न आते हुए भी अपने साथी का दिल रखना....लव यू जिंदगी का एक अच्छा उदाहरण 👏👏👏
चिचाजान तो अक्षय कुमार नहीं लग रहे, लेकिन गोरिया ..शिल्पा से भी सुंदर लग रही है..हौले–हौले मटक भी रही है..😂😂
माग़ सिंह जी, राजस्थान हाई कोर्ट की भर्ती हम यानि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोजित नहीं कर रहा है, शायद इसको माननीय हाई कोर्ट ही आयोजित कर रहा है।
राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी साईट समस्या की वजह से हजारों युवा फॉर्म से वंचित रह गए आवेदन दिनांक बढ़ाने का कष्ट करें
JEn सिविल डिग्री candidates जो दोनों में पात्र हों,और मेरिट में हों, join करने में किसको प्राथमिकता देंगे? बताएं...
आज TB सेनेटोरियम शास्त्री नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुझे ऑर्गनाइजर्स ने ये पोस्टर दिया। अपनी सोसाइटी में नोटिस बोर्ड पर लगाया। सोचा आप सबसे भी शेयर करूं, कुछ लोग मोटिवेट होंगे। अपने ग्रुप्स में भी शेयर करें।

रवि जी, वीडीओ भर्ती के लिए लगभग 5 लाख फॉर्म्स भरे गए हैं।
Vdo में कुल कितने फॉर्म भरे गए है श्रीमान बता दीजिए , विनम्र निवेदन है आपसे 🙏🏻
झालावाड़ की घटना बहुत दुखद: है my deep felt condolences! वैसे जिस तरह से हमारे चरित्र में गिरावट आई है उस हिसाब से स्कूल की छत का गिरना कोई अनहोनी नहीं है। जब तक माता पिता और अध्यापक अपने बच्चों के चरित्र निर्माण पर जोर नहीं देंगे, भ्रष्टाचार बढ़ता रहेगा और ऐसे हादसे होते रहेंगे।
झालावाड़ त्रासदी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे सर
आज कारगिल विजय दिवस है सभी वीर बलिदानियों को नमन और सहृदय श्रद्धांजलि। सरहद पर तो भारतीय सेना हमारी रक्षा करती है मगर वो दुश्मन जो भ्रष्टाचार कर देश को खोखला कर रहे हैं उनसे कौन लड़ेगा? लड़ न सको तो कम से कम दलाली तो मत दो, घूस और दलाली ही उनकी ऑक्सीजन है, मत दो।

Patwar 2025 : Exam Schedule and Guidelines rssb.rajasthan.gov.in/news
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अब, जब भी normalisation की प्रक्रिया अपनाएगा तो इक्विपरसेंटाइल फॉर्मूला (जो कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने हाल ही में अपनाया है) को लागू करेगा। जेल प्रहरी परीक्षा में भी इस नए फॉर्मूला से ही normalisation किया जाएगा। rssb.rajasthan.gov.in/news
JEn Civil Degree, Diploma और JEn एग्रीकल्चर के रिजल्ट्स 30 जुलाई का प्लान है। और JEn मेकैनिकल/ इलेक्ट्रिकल डिग्री का रिजल्ट 01 अगस्त का प्लान है।