Akshay Yadav
@akshayyadavmp
Member of Parliament 18th Lok Sabha from Firozabad. Member of samajwadi party
आज 18 वीं लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की, फ़िरोज़ाबाद लोकसभा क्षैत्र की समस्त देवतुल्य जनता जिसने मुझे ये सुअवसर प्रदान किया उनका में हृदय से आभार एवं धन्यवाद देता हूँ। जय भीम, जय समाजवाद, जय संविधान! नेता जी अमर रहें🙏
समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय फ़िरोज़ाबाद पर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।




भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के "तृतीय सोमवार" की समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा भोलेनाथ आप सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करें।

आज पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, फिरोजाबाद पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


देश की सुरक्षा में समर्पित केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के सभी जवानों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका समर्पण और देशप्रेम हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। आप सभी वीर बलिदानियों का यह राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा। जय हिन्द🇮🇳

ज़िला कार्यालय फ़िरोज़ाबाद पर आयोजित संविधान मान स्तंभ दिवस (आरक्षण दिवस) के अवसर पर मुख्य अतिथि – मा. श्री राम जी लाल सुमन जी (सांसद राज्यसभा) के साथ शामिल रहा। @yadavakhilesh @proframgopalya1 @samajwadiparty @LokSabhaSectt




सौभाग्य, सुख और समृद्धि के प्रतीक "हरियाली तीज" के पावन पर्व की सभी माताओं बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक 'भारत रत्न' डॉ. ए. पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।

उप्र में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है, मंत्री-अधिकारी के बीच के तार टूट गये हैं और त्रस्त जनता के बीच सरकार पर भरोसे के खंभे उखड़ गये हैं, जनआक्रोश का मीटर खटाखट बढ़ रहा है। उत्पादन का चक्का जाम है, संचार खंडित है और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण…
भाजपाई कान खोल के सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करनेवाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए…
आज राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय फ़िरोज़ाबाद पर आयोजित संविधान मान स्तंभ दिवस (आरक्षण दिवस) के अवसर पर मुख्य अतिथि – मा. श्री राम जी लाल सुमन जी (सांसद राज्यसभा) के साथ शामिल रहा। @yadavakhilesh @samajwadiparty




जिस तरह से पीडीए समाज के युवाओं ने एआई के माध्यम से ‘पीडीए पाठशाला’ की संकल्पना को चित्रित किया है वो सराहनीय है। कुछ गाँवों के युवा तो साइकिल पर किताबें लेकर गाँव के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें आना शुरू होंगी हम उन्हें सबके सामने लाएंगे। हर चीज को…
समस्त पीडीए समाज को ‘आरक्षण दिवस’ एवं ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ के साथ ही, अयोध्या में आयोजित प्रथम ‘पीडीए महासम्मेलन’ की अपार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई! भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ आयोजित करके हम ‘सामाजिक न्याय’…
सभी देशवासियों को 'कारगिल विजय दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं। कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन।

आज संसद परिसर में, SIR के नाम पर हो रही वोट चोरी के खिलाफ समाजवादी पार्टी के माननीय सांसदों के साथ और INDIA गठबंधन के साथियों संग विरोध दर्ज कर साफ़ संदेश दिया। हम मताधिकार छीनने की कोशिश और संविधान विरोधी शक्तियों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देंगे। 📍संसद परिसर, दिल्ली


सामाजिक न्याय की प्रतीक, पूर्व सपा सांसद स्व. फूलन देवी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि।

यूपी में पुलिसकर्मी लापता हैं और क़ानून-व्यवस्था गुमशुदा!
मेडिकल सेवा की दुर्दशा और दुर्गति में उप्र की भाजपा सरकार रिकार्ड पर रिकॉर्ड बना रही है। भाजपा जाए तो स्वास्थ्य आए।
भाजपा की नीतियों में शिक्षा शराब से पिछड़ जाती है क्योंकि शिक्षा जगाती है, चेतना बढ़ाती है जबकि शराब सुलाती है, चेतना हर जाती है। रूढ़िवादी भाजपा को जाग्रत समाज नहीं चाहिए। भाजपा जाए तो शिक्षा आए!