𝗔𝗸𝗵𝗶𝗹_𝗠𝗲𝗲𝗻𝗮 (आदिवासी)
@akhil_return
Writer &Socio - political Activist with Principle of secularism, equality , Humanity & Justice .A Tribal , SON OF FARMER .Member @Tribal_army ☘प्रकृति प्रेमी☘
यह भावना एक शिक्षक अभिनय शर्मा @abhinaymaths के प्रति कृतज्ञता और सम्मान को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि वे बच्चों के अधिकारों और उनकी भलाई के लिए लगातार प्रयास करते हैं, जिससे उनके छात्रों में उनके प्रति गहरी श्रद्धा उत्पन्न हुई है #SSC_RELEASE_FINAL_ANSWERKEY_CGL2024

भारत को ऐसे ही नेतृत्व की जरूरत है! जो शिक्षा और रोजगार पर जोर दे कर हम जैसे गरीब छात्रों का भविष्य मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाये है। सच्चाई और निष्पक्षता के लिए राहुल गांधी जी की लड़ाई हर गरीब छात्र को प्रेरित करती है। Love You @RahulGandhi सर ❤ #SSCVendorFailure
SSC फेज़ 13 की परीक्षा में सामने आ रही गड़बड़ियां सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के विफल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं। 400–500 किलोमीटर दूर से परीक्षा देने पहुंचे युवाओं को केंद्र पर जाकर पता चलता है कि उनकी परीक्षा रद्द कर दी गई है। सिस्टम की खामियों के कारण लगातार…
बच्चों की चिता जल रही हैं माँ की चूड़ियाँ बाहर टूटीं पड़ी है ये झालवाड के 7 बच्चो की चिता नहीं जल रही हैं बल्कि इस देश का भविष्य जल रहा है अगर ये देख कर भी आपको गुस्सा नहीं आ रहा तो आप भी सरकार के साथ पाप के भागी है और आपके अंदर इंसानियत मर चुकी हैं! 😡 #भजनलाल_इस्तीफा_दो
बच्चे रात-दिन मेहनत करते हैं, और SSC रात-दिन उनका भविष्य बर्बाद करता है! टेक्निकल गड़बड़ी के नाम पर एग्जाम रद्द, सेंटर दूर, और कोई जवाबदेही नहीं। ये अन्याय कब तक? #SSCVendorFailure #SSCMisManagement
मासूमों की जान गई, लेकिन बेशर्म पर्ची सरकार जवाबदेही तक तय नहीं कर पायी! स्कूल में पढ़ने गए 4 बच्चों की मौत के लिए पर्ची सरकार ज़िम्मेदार है! ये हादसा नहीं..संस्थानिक हत्या है.. पर्ची सरकार के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज होना चाहिए ! #भजनलाल_इस्तीफा_दो
SSC ना कभी ठीक से सुधार कर पाया है ना कभी कर पाएगा ! सोचो की अब ठीक होगा ये उतना ही और ग़लत होता जाता है ! सेंकड़ो किलोमीटर दूर सेंटर और परीक्षा के दिन टेक्निकल इश्यु? What's going on SSC ? Totally Disgusting 👎 @DoPTGoI x.com/PARMAR_SSC/sta…
" न्याय का तराज़ू तभी संतुलित होगा, जब हर वर्ग की आवाज़ उसमें शामिल हो।" जब तक न्यायपालिका में आरक्षण नहीं, तब तक समानता सिर्फ़ किताबों में ही रहेगी! SC-0, ST-0, OBC-0 ये आकड़े बताते हैं की शर्मा ,सिंह ,गुप्ता ,तनेजा आदि लोग ही जज बनेगे क्योंकि न्यायपालिका में आरक्षण नहीं हैं

क्रांति का आगाज -: " इंकलाब जिंदाबाद " राजस्थान की राजनिति मे भूचाल आने वाला है ! राजस्थान की पहचान मीना जनजाति के युवा नेता @NareshMeena__ नरेश मीना जी की वजह से राजस्थान मे उथल पुथल मची हुई है राजस्थान की धरती पर मीनाओं का दबदबा था , दबदबा हैं , और दबदबा कायम रहेगा!


हर साल वही कहानी परीक्षा हो गई, लेकिन नतीजे नहीं! युवाओं का समय और मेहनत यूं ही बर्बाद होती है। SSC को अब जवाब देना ही होगा! #SSC_JAWAB_DO

बताओ ऐसी किस जाति की महिलाएँ हैं जो पहले खीर में खुद जा रही थी और अब चॉकलेट मे खुद जा रही हैं.. कुछ तो लेवल रखो यार... वक़्त बदल गया है महगाई भी बढ़ गयी है ऐसे कैसे गुजारा कर पाओगी! 😂😂 @logical8441 अरे महाराज ये कैसी शक्ति है जो खीर और चॉकलेट मे बच्चा पैदा कर दे रही हैं? 😂
"सत्य यही है और बाकी सब मिथ्या हैं" की चाणक्य काल्पनिक थे , क्रेडिट चोरो ने बाद में मौर्य साम्राज्य मे जबरदस्ती चाणक्य को घुसेड़ा हैं ! इतिहासिक फेक आईडी -: चाणक्य सोर्स -: मेगास्थनिज की " इंडिका "
मौर्य राजाओं को संस्कृत नहीं आती थी और चाणक्य को प्राकृत नहीं आती थी तो विचार कीजिए कि मौर्य राजा कैसे चाणक्य से सलाह लेते थे? कारण - चाणक्य कल्पनिक थे और उस समय संस्कृत भाषा भी नहीं थी। यही सच है।