ajay n.swami 🇮🇳
@ajay_swami2
दरिया की तरह बहते रहो।
_______________________________________ मेरे सामने एक ऐसा दर्पण था, उसमें अक्स समर्पण का था। #ajaynswami _______________________________________
_________________________________________ यदि कोई यहां वहां की खबरें आप को दे,जिन लोगों से आप का कोई संबंध नहीं,ऐसे व्यक्ति ख़ास नहीं होते,वह सिर्फ़ अपना स्वार्थ के लिए ऐसा करते हैं। और वह आप की कमज़ोरी का भर पूर्ण फायदा उठाते हैं Gm 😊 _________________________________________
___________________________________________ उससे कहो जल्द मिलने आए हमें, अकेले रहने की आदत ही न पड़ जाए हमें। #फरिहानक़वी ____________________________________________
अक्सर वही दीये हमें दर्द के साथ जला देते हैं जिन्हें हम हवाओं से बचा रहे होते हैं। #peekaasoul ✍🏼
त्रस्कर और अपमान हो सकता है जीवन का हिस्सा हो गए हो, किन्तु अपने गुणों को कभी नहीं छोड़ सकता हूं, मुझे विश्वास है मैं किसी को अनावश्यक रूप से अपमानित नहीं कर सकता हूं, हां अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए खुद में परिवर्तन नहीं कर सकता हूं। #Goodmorning 😊
जहां कोई न सुने वहां ज़ोर से चीखना चाहता हूं, दुनियां के इस शोर से बहुत दूर जाना चाहता हूं। #ajaynswami
पुरुष भी मायावान होता है वो प्रेम करता है आत्मा से, आदत से नहीं और जिस स्त्री को ये मायामयी प्रेम मिलता है,वो सच में सात जन्मों का सौभाग्य लेकर आती है।
एक पेड़ कितनों का घर होता है….. कितनों को जीवन देता है…… 50 फ़ीट का एक पेड़ काटकर, पाँच पाँच इंच के पौधे लगाने से क्या साबित करना चाहती है सरकारें….!!!!
आप यह भूल सकते हैं कि किसके साथ हँसे थे पर यह कभी नहीं भूलेंगे कि किसके साथ रोये थे
यदि कोई आप से झूठ बोल रहा है तो, याद रखिए वह वैसा ही झूठ औरों से भी बोल रहा होगा। #ajaynswami #Goodmorning
जो व्यक्ति सबसे ज्यादा सहे समझ जाएगा कि जिस उसकी सहन शक्ति खत्म हुई उस दिन के बाद वो सबसे ज्यादा निष्ठुर होता है।
मैं तो शापित हूं अपनी हर पसंदीदा चीज खो देने के लिए। तुम मुझ से दूर होकर कभी ख़ुद को दोष मत देना। #अज्ञात
चले थे मंज़िल की ओर कुछ कांधों से कांधे मिलाए हुए वो मेरे कुछ दोस्त खो गए, मुझे बड़ा नुकसान हो गया। ज़माने से खुशी से लड़ रहा था जब सभी वो साथ मेरे थे, अब ज़माना साथ है और मेरे यार रुसवा है, मैं बड़ा परेशान हो गया। Vikram...
जरूरत क्या थी फटे हुए इस लत्ते से तन को ढकने की, आदिमानव समझो हमे नहीं ज़रूरत ये मान रखने की। 😂 #ajaynswami
"स्टाइल या अश्लीलता"... खुशी मुखर्जी की इस वीडियो पर राय दें #khushimukherjee | Khushi Mukherjee Model Dress