Soyyab
@adv_soyyab
ना कभी हमारे बुजुर्ग झुके थे ना हम झुके है, ना हम कभी झुकेंगे। ना हमारी नस्लें झुकेगी। अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे। 💯 Follow 🔙
ना कभी हमारे बुजुर्ग झुके थे, ना हम झुके है, ना हम कभी झुकेंगे। ना हमारी नस्लें झुकेगी। अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएंगे। Neither did our elders ever bow down, nor have we bowed down, nor will we ever bow down. Neither will our generations bow down.

मेरे कुछ ऐक्टिव कनेक्शंस 👇🏻 जो भी इस पोस्ट पे RT कमेंट करते हैं सब एक दूसरे को फॉलो करके अपने फॉलोवर बढ़ा सकते हैं। @smarttx07 @SurrenderNaren @salim121292 @adv_soyyab @Daily_Update11 @SAHABJI29 @j_mariya2 @FIROJALI000 @drshareen00 @azaharshaad01 @indianmeenukhan…
आईडीएफ ने शनिवार शाम को घोषणा की कि मास्टर सार्जेंट (एम.-सार्जेंट) बेत्ज़ेल येहोशुआ मोसबैकर दक्षिणी गाजा में लड़ाई के दौरान लगी चोटों के कारण दम तोड़ गया। वह 19 जुलाई 2025 को घायल हो गया था परिवार को मृत्यु की सूचना दे दी गई है। #Israeli #IDF

**Game of Thrones** एक मशहूर अमेरिकी फैंटेसी टीवी सीरीज़ है, जिसे HBO ने 2011 से 2019 तक प्रसारित किया। यह George R. R. Martin की किताबों *A Song of Ice and Fire* पर आधारित है और इसकी कहानी दो काल्पनिक महाद्वीपों — Westeros और Essos — में फैली है, जहाँ शक्तिशाली परिवार (जैसे…
🚨 प्रमोशन 🚨 RT अनिवार्य कुछ हैंडल दे रहा हूं... इन्हें फॉलो करो। ये फॉलो बैक के साथ साथ आपके पोस्ट पर भी साथ देंगे..बशर्ते आप भी उनके पोस्ट पर साथ दीजिए 👇🏻 @lok62678 @sanakhan1364595 @AezaanKhan @mission2024ls @ADY_India @Aqdas__siddiqui @Aqdas__siddiqui @adv_soyyab…
जो कानूनी कार्यवाही होनी थी हो चुकी है, अब कुछ गुमनाम आदमी इसको लेकर हाय हल्ला मचाने पर लगे है। गरीब घर के बच्चों पर एफआईआर करवाने जेल भिजवाने की चाह रखने वालों में तुम्हारी बहादुरी को बेहद अच्छी तरीके से जानता हूं, इतना ही बोलने का शोख है तो घर बैठे रहने की बजाय इस परिवार के पास…
इस्लामिक फ्रीडम फाइटर टीपू सुल्तान – जिसे भारत ने भुला दिया.... 1️⃣ "शेर की एक दिन की ज़िंदगी, गीदड़ की सौ साल की ज़िंदगी से बेहतर है।" ये शब्द थे उस सुल्तान के जो अंग्रेज़ों से आखिरी दम तक लड़ा, और दीन और वतन दोनों की हिफ़ाज़त करता रहा – टीपू सुल्तान। 2️⃣ टीपू सुल्तान सिर्फ एक…
फतेहपुर के महर्षि विद्या मंदिर के 12वीं कक्षा के छात्र आरिश खान की तीन बाइक सवारों ने बेरहमी से हत्या कर दी। एक मासूम की जान चली गई, और परिवार सदमे में है। हम माँग करते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, उनके घरों पर बुलडोजर चले, और आरिश के परिवार को उचित मुआवजा…
आज कारगिल विजय दिवस है। 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था। इस युद्ध में हमारे 527 सैनिक शहीद हुए थे। बुलंदशहर (UP) के योगेंद्र यादव को 17 गोलियां लगीं, फिर भी लड़ते रहे। वो देश के एकमात्र ऐसे जीवित सैनिक हैं, जिन्हें परमवीर चक्र मिला है।
चूप रहना हमारे कत्ल, जेल जाने, आशियाने का तबाह होने का कारण बन चुका है, हम यह नहीं कहते कि हमारी ही आवाज़ सुनी जाए, हम कहते है कि हर मज़लूम की आवाज़ सुनी जाए। हम पूछते है कि कब तक निर्दोषों की जान जाती रहेगी और हम कब तक खामोश तमाशाई बने रहेंगे? 👉 हम इंसाफ़ मांगते हैं। 👉 हम…
एक मां का लाल तीन बहनों का एक लौता सहारा आरिश हमारे बीच अब नहीं रहा..,🙂 अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और आरिश के घर वालों को मुआफ़जा दिया जाए। आइए इस ट्रेंड का हिस्सा बनिए इंसाफ कि गुहार लगाएं शाम 5 बजे से #JusticeForArishKhan
आमिर TRT ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी। कहा कि मेरा ऐसा करने का उद्देश्य सिर्फ मनोरंजन के लिए था। किसी की भावना को ठेस पहुंची तो में माफी मांगता हूं। #aamirtrt
फतेहपुर के महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र मोहम्मद आरिश खान पर 23 जुलाई को तीन स्कूटी सवार लड़कों ने बेरहमी से हमला किया। गंभीर हालत में आरिश को कानपुर और फिर लखनऊ के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 25 जुलाई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। यह दिल दहलाने वाली घटना…
कुछ मेरे अज़ीज़ साथी जिनकी नोटिफिकेशन ऑन की हुई है। आपके साथ जुड़कर बहुत ज़्यादा अनुभव प्राप्त हुआ है।

सभी साथियों से आग्रह है कि वो फैज भाई को भी फॉलो कर कीजिए, एक बेहतर साथी को छोड़ना ठीक नहीं । @FMansikta60974
हमास सूत्र ने सीएनएन को बताया कि दोहा वार्ता बंधकों की अदला-बदली और आईडीएफ की वापसी के मुद्दे पर विफल रही। अड़चनें क्या थीं? सीएनएन ने बताया कि हमास के प्रस्ताव के अनुसार, इजराइल 10 जीवित बंधकों के बदले में 2,000 गाजा कैदियों के अलावा आजीवन कारावास की सजा काट रहे 200 फिलिस्तीनी…

इज़राइल बलूच संघर्ष को हाईजैक करने की कोशिश कर रहा है। इजरायल से जुड़ी एक नई पहल से यह उजागर होता है कि किस प्रकार मुक्ति आंदोलनों को औपनिवेशिक उद्देश्यों के लिए अपनाया जा रहा है। बलूचिस्तान सिर्फ एक भू-भाग नहीं, संघर्ष की ज़मीन है। अब इसे एक और थिंक टैंक प्रोजेक्ट के बहाने फिर…

ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान में अदालत पर हमले में कम से कम पांच लोगों की मौत। जाहेदान की इमारत में बंदूकधारियों द्वारा हथगोला फेंके जाने से मारे गए लोगों में एक मां और बच्चा भी शामिल हैं।
