आरिका 🚩
@aarikaat143
*वक्त, ख्वाहिशें और सपने हाथ में बंधी घडी की तरह होते हैं जिसे हम उतार कर रख भी दें तो भी चलती रहती है. जय श्रीराम्🚩❣️
जहर का स्वाद शिव से पूछों मीरा से पूछोगे तोअमृत ही बताएगी #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #ॐ___नमः___शिवायः #भगवाधारी_हैं_हम #शिवशंभू 🙏🙏🚩❣️

झूठे इंसान की ऊंची आवाज सच्चे इंसान को खामोश कर सकती है...लेकिन सच्चे इंसान की खामोशी झूठे इंसान की बुनियाद हिला सकती है... #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #ॐ_पार्वती_पतये_हरहरमहादेव 🚩🙏😍💝

गुरु वही श्रेष्ठ होता है...जिसकी प्रेरणा* से चरित्र बदल जाए... और मित्र वही श्रेष्ठ होता है, जिसकी, संगत से रंगत बदल जाए.... #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #ॐ_पार्वती_पतये_हरहरमहादेव #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं #हर_हर_महादेव 🙏🚩😍💝🙏🚩😍💝

प्रातः बेला में ज़ब अपनी आंख खुले तो सर्व प्रथम उसको देखना और फिर रात को ज़ब वह थक कर सो जाय तब सोते हुये उसके मुखड़े को देखना जीवन में प्रेम की परम् अनुभूति तो यही है शेष जो है वो प्रेम में की गईं कोरी कल्पनायें हैं #krishna💫
पैसा ज़रूर कमायें*. पर साथ-साथ दुआओं को भी कमाना चाहिए दुआएँ ज़िंदगी के उस मोड़ पर काम आती हैं जहांँ पैसा काम करना बंद कर देता हैं #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं #हरियाली_तीज #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं 🚩🙏💝🙏🚩

किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता तुम किसी से क्या चाहते हो सबको बस एक ही उम्मीद रहती है कितना उनकी हाँ में हाँ मिला पाते हो 💓
सोच का प्रभाव मन पर होता है; मन का प्रभाव तन पर होता है; तन और मन दोनों का प्रभाव सारे जीवन पर होता है सदा Negative सोच वालों से दूर रहें। #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #ॐ_श्री_शिवाय_नमस्तुभ्यम् #मेरे_महादेव 🙏🙏💝🚩😍😍🚩🚩🚩🙏
गलतियांँ" होती रहती हैं,,, बस "इरादे" गलत नहीं होने चाहिएंँ ,,,,|| #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ 🙏💝 #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं 🙏🙏💝 #हर__हर__महादेव 🙏💝🚩🚩 ✍️@aarikaat143

जिंदगी के सबसे हसीन पल वो होते हैं जो साथी का हाथ पकड़कर बिताए जाते हैं फिर तो संग हैं तो सुकून नहीं तो मधुर स्मृति @... 💓
उसकी धड़कनें कुछ वक्त के लिए थमती होंगी, जब उसकी निगाहें मेरी शायरी से गुजरती होंगी। #शुभ_संध्या 💐☕
बहुत अच्छे होकर भी आप हर किसी के लिए अच्छे नहीं हो सकते, कहीं बुरे बना दिए जाते हैं, तो कहीं बुरे साबित कर दिए जाते हैं !! #हर_हर_महादेव_शिव_शंभू_ॐ #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं 🙏🚩💝😍🚩🙏

अपनी कोमल हथेलियों पर लजाते हुये बहुत सलीके से प्रेम के स्पर्श की अनुभूतियों को जतन से मेंहदी में गढ़ा जा रहा था नहीं रहा गया तो फोटो भेजकर बोले गहरा प्रेम करते हो,खुद ही देख लो ना तुम्हारे इश्क का रंग निखरता जा रहा है @... 💓
हनुमान अंगद रन गाजे हांके सुनकृत रजनीचर भाजे नासे रोग हरैं सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बल बीरा ॐ आरोग्यकारते नमः