_नीतू🍁
@_H_eartless__
ख्वाब में मैने खुदकुशी की थी , नींद टूटी तो मुझे फिर से जीना पड़ा...💔(स्वयंलिखित शायरी, कविताएं..✍️) tweets in👉 Media #श्री_राधेकृष्ण ❣️ No Dm
~🖤 जिंदगी ने बहुत कुछ सीखा दिया हक़ीक़त से रूबरु कर दिया ना कर अब किसी पर एतबार इस टूटे दिल ने यह हुनर सीखा दिया फूल के संग कांटे भी आयेंगे हर तरह के लोग राह पर टकरायेंगे बस तू अपना #अंदाज ना खो देना कोई साथ दे या ना दे इस जमाने मे खुद का साथ जरूर दे लेना.!! _नीतू🍁 #बज़्म
अलशाया सा आसमा क्यों है..!! #धूप इतनी बेजान क्यों है..!! किसने की सूरज की चमक फीकी...!! मौसम इतना बेईमान क्यों है..!! जब से दीदार किया उनकी आंखों का..!! झील सी आंखों में अश्क़ का अरमान क्यों है✨✨🩷 #सरस Skj🖋️🤠
सावन दे गया ये कैसी सौगात… #बादल बरसे दो घड़ी नैना रोए सारी रात... क्यों हो रही ऐसी बरसात.... जब मेरे पिया नहीं है मेरे साथ... कुछ पल ठहर जाओ उनको आने दो... मेरे लिए भी प्रेम प्रीत का त्यौहार मनाने दो 💕 #सरस Skj🖊️🤠
अजनबी थे कभी हम दोनों जिंदगी के सफर में पता नहीं कैसे भूल गए जिंदगी की बसर में किस्मत को एक दिन हम दोनों को मिलना ही था हमारी भी नाव चल चुकी तुम्हारी इतराती बलखाती लहर में💕 यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से दूरियां भी मिट जाएगी तेरी मेरी कलम के मिलने से🖊️🤝 #सखी Skj🖊️🤠
खूबसूरत है तेरी कलम अल्फाज बड़े मतवाले हैं.. तेरी परछाई की संगत पाई हम भी तो दिलवाले हैं.. तेरे #श्रृंगार की तारीफ करूं क्या कजरारे नयन निराले हैं... तेरी चाहत में दुनिया बोले तुम्हारे लफ्ज़ों की दौलत के रखवाले हैं हैं....✨✨🩷 #बज़्म #जिंदगी Skj🖊️🤠
अगर हम डूब गए तो किनारों से अलविदा कहना, उभर गए तो यकीन मानो समंदर समेट लेंगे !!
जब लगा था खंजर तो इतना दर्द ना हुआ जख्म का एहसास तो तब हुआ जब चलाने वाले पर नजर पड़ी...!!
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्नों का सुना है अंतिम सब ठीक हो जाता है...!!!
जिंदगी के चिरागों में तेल मौजूद होता है फिर भी बुझा दिए जाते हैं,, नफरत के 1 मिनट में प्यार के कई साल भुला दिए जाते हैं...!! गुड आफ्टरनून ♥️🍁🌻
अब डर कैसा? डूबने का... डूब कर ही तो निकला हूं। डूबना है तो भक्ति में डुबो, जहाँ सिर्फ आनंद ही आनंद है।।
इतने बेवफा नहीं है जो तुम्हें भूल जाएंगे अक्सर,, चुप रहने वाले बहुत प्यार करते हैं ।।
किस मुंह से इल्जाम लगाए बारिश की बौछारों पर____!! हमने खुद ही तस्वीर बनाई थी मिट्टी की दीवारों पर....!!
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले, बहुत निकले मेरे अरमान फिर भी कम निकले हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि, हर ख़्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान, लेकिन फिर भी कम निकले।😂
आज मेरे निवास पर पवित्र श्रावण मास में परमपिता महादेव और माता पार्वती जी की कृपा से रुद्राभिषेक सम्पन्न हुआ 🚩🙏 #ॐ_शिवाय_नमस्तुभ्यं #हर_हर_महादेव
PDA सिर्फ एक छलावा है असली मकसद है सपा का निजी स्वार्थ और मुस्लिम वोटबैंक जो लोग आज योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं वही PDA की आड़ में मुस्लिम तुष्टिकरण परिवार का फायदा और अपना वोटबैंक मजबूत करने में जुटे हैं सपा की राजनीति का हर कदम तथाकथित शोषितों के नाम पर अपनी तिजोरी भरने…
योगी जी की मंत्री ने किया विस्फोटक खुलासा। भाजपा नेत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में मंत्री एवं मंत्री के पति का कहना है कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है, जमीनें कब्जाई जा रही, जंगल राज कायम है एवं ब्राह्मणों का कोई सम्मान इस सरकार में नहीं हो रहा। यह…
अब नहीं भाए सखी कोई भी श्रृंगार मेरे तन को प्रभु नाम के श्रृंगार से सजा लिया मैंने अपने मन को घने बादल छंटकर निकल आए सुनहरी धूप आंगन में तो सृष्टि का श्रृंगार देख खुशी मिले ऑंखों को झूमका बिंदी कंगन पायल श्रृंगार बेमायने से बन गये है मेरे लिए..🌹 #Viद्या🍁 #बज़्म #सरस
इस वीडियो को आप मात्र एक बार देख लेगें तो आपका अनेक बार देखने का मन होगा
तुम पास नहीं🥀🌹 फिर भी तुम्हारी फिक्र सताती हैं.🥀 तुम मानो या ना मानो🥀🌹 तुम्हारी याद,, ,,,,,,,,,,,,,,,, 🌹🥀