Pramod Singh Yadav .Advocate
@YadavPramod169
@samajwadiparty
"रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने लिया था ये ऐतिहासिक फैसला" मुलायम सिंह यादव ने शुरू की थी शहीदों से जुड़ी ये परंपरा, जानें वो ऐतिहासिक फैसला मुलायम सिंह यादव देश के रक्षा मंत्री साल 1996 से 1998 तक UPA सरकार में रक्षा मंत्री रहे थे... उनके रक्षा मंत्री रहते हुए उन्होंने जवानों…
सर्वसमाज जिंदाबाद पीडीए जिंदाबाद।
"सर्वसमाज की पार्टी है समाजवादी पार्टी! PDA जिंदाबाद.... #समाजवादीपार्टी @pawanpandeysp
"हर जिले में विधानसभाओं का दौरा करेंगे" बुलंद आवाज आदरणीय जी 100% 2027 में समाजवाद की सरकार होगी। -समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्रीं शिवपाल सिंह यादव जी।
अखिलेश भइया शेर हैं, अबकी बार बड़े बड़े इनके आगे ढेर हैं।
अपनी पीडीए सरकार बनाएंगे!
पिछड़ा वर्ग भाजपा को स्वीकार नहीं, इसलिए मुझे कुर्सी से हटा दिया गया। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह
उप्र में बिजली विभाग का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया है, मंत्री-अधिकारी के बीच के तार टूट गये हैं और त्रस्त जनता के बीच सरकार पर भरोसे के खंभे उखड़ गये हैं, जनआक्रोश का मीटर खटाखट बढ़ रहा है। उत्पादन का चक्का जाम है, संचार खंडित है और डिस्ट्रीब्यूशन के नाम भ्रष्टाचार की कमाई का वितरण…
"संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस" के अवसर पर गाज़ीपुर में आयोजित कार्यक्रम में सहभागी हुआ। यह आयोजन भाजपा की संविधान-विरोधी मानसिकता के विरुद्ध एक ठोस और सार्थक प्रतिरोध है। संविधान बचेगा, तभी सामाजिक न्याय और आरक्षण सुरक्षित रहेंगे।
"भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा" सच्चा समाजवादी श्री लखन गुर्जर बुलंद आवाज। गुर्जर समाज जिंदाबाद।👍 @lakhangurjarsp
"वीरों की धरती गाजीपुर" समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय श्रीं शिवपाल सिंह यादव जी।
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ प्रकाशन/प्रसारण हेतु- दिनांकः26.07.2025 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार आरक्षण दिवस 26 जुलाई 2025 को संविधान मानस्तंभ दिवस के रूप में आज राजधानी लखनऊ…
“बाबा साहब का संविधान आशीर्वाद भी है और हथियार भी अपना सम्मान बचाने का “ जय समाजवाद, जय भीम।
बीजेपी नेताओं के हाथ इतने ही लंबे हैं तो मुख्यमंत्री जी को पकड़ें, अधिकारियों पर रौब न जमाएं। अगर अधिकारियों ने हड़ताल कर दी तो जनता भाजपाइयों की बत्ती गुल कर देगी। इस घटना के संदर्भ में भाजपाइयों के ख़िलाफ़ तुरंत क़ानूनी कार्रवाई हो। अपनी नेतागीरी चमकाने का मतलब किसी के गिरेबान…
"सर्वसमाज की पार्टी है समाजवादी पार्टी। पंडित समाज जिंदाबाद।👍
भाजपाई कान खोल के सुन लें और आँख खोल के देख लें कि हम ‘शिक्षा का अधिकार’ किसी को भी छीनने नहीं देंगे, अगर अपने झूठे प्रचार पर खरबों रुपये खर्च करनेवाली भाजपा सरकार के पास स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं तो कोई बात नहीं, जहाँ-जहाँ भाजपा स्कूल बंद करेगी, वहाँ-वहाँ पीडीए के लोग ‘पीडीए…
"सर्वसमाज की पार्टी है समाजवादी पार्टी! PDA जिंदाबाद.... #समाजवादीपार्टी @pawanpandeysp
समस्त पीडीए समाज को ‘आरक्षण दिवस’ एवं ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ के साथ ही, अयोध्या में आयोजित प्रथम ‘पीडीए महासम्मेलन’ की अपार सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई! भारत के संविधान की प्रति के सानिध्य में ‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस’ आयोजित करके हम ‘सामाजिक न्याय’…
जिस तरह से पीडीए समाज के युवाओं ने एआई के माध्यम से ‘पीडीए पाठशाला’ की संकल्पना को चित्रित किया है वो सराहनीय है। कुछ गाँवों के युवा तो साइकिल पर किताबें लेकर गाँव के बच्चों को पढ़ाने निकल चुके हैं। जैसे ही उनकी तस्वीरें आना शुरू होंगी हम उन्हें सबके सामने लाएंगे। हर चीज को…