Dr. Syed Rizwan Ahmad satire
@We_IndianIN
Political Analyst & Debater: Nation First Policy, Politics- Fun Humour. Not Dr.Rizwan Ahmed it's fan and Parody account.
इसे आप भारत अमेरिका के शीत युद्ध की औपचारिक शुरुआत कह लीजिये! डोनाल्ड ट्रम्प एप्पल के पीछे पड़े है कि भारत मे यदि उत्पादन किया तो अमेरिका मे 25% टेरीफ लग जाएंगे। ट्रम्प मंचों से चीख चीख कर “मेक इन इंडिया” का विरोध कर रहे है। लेकिन ट्रम्प मोदी के दोस्त थे, आई लव इंडिया बोलते थे…

चौबे जी छब्बे बनने चले थे दुबे बनकर लौटे, जगदीप धनकड़ के लिये इससे अच्छा मुहावरा कोई नहीं हो सकता था। कांग्रेस से शुरुआत की थी और उसी के चक़्कर मे आखिर नेपथ्य मे भी गए। कांग्रेस का ये बयान की वाजपेयी जी अच्छे व्यक्ति थे यह सिद्ध करता है कि वाजपेयी सरकार की तर्ज पर मोदी सरकार…
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने मनसा देवी हादसे में घायल लोगों से एम्स पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है। सभी घायलों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। राहत-बचाव में कोई कोताही नहीं होगी। मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख व…
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एम्स ऋषिकेश में भर्ती मनसा देवी हादसे के घायलों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने हर घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
PM Narendra Modi ji's transformative leadership inspires leaders across India - Minister Vishwajit Rane exemplifies this with 16 kidneys, 4 hearts, 7 livers, and 2 lungs transplanted, proving that the Prime Minister's health revolution knows no bounds.
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम न केवल एक महान वैज्ञानिक थे, बल्कि एक दूरदर्शी राष्ट्रपति भी थे। उन्होंने अपने कार्यकाल और उससे पहले भी कई ऐसे निर्णय और पहल की जो भारत के दीर्घकालिक हित में रहे। उनके कुछ महत्वपूर्ण फैसले और योगदान Thread..... 🧵 #APJAbdulKalam
A revolution for Rajasthan’s annadata From FPO strengthening to guaranteed MSP CM Bhajanlal ji is ensuring prosperity in every village.
मोदी जी ने भारत को सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं बनाया, बल्कि शहीदों के सपनों को भी साकार किया। आज भारत की तकनीक, रक्षा और साहस – सब पर दुनिया को गर्व है। कारगिल दिवस पर हम सब वीरों को नमन करते हैं।
आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर तैयार है; एक समय हमारे पास बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं थे, आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट बना भी रहा है और दुनिया को एक्सपोर्ट भी कर रहा है। आज भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय(विस्तार), नई दिल्ली में आयोजित 26वें ‘कारगिल विजय दिवस समारोह’ में…
गहलोत की कांग्रेस सरकार ने जिन स्कूलों, आंगनबाड़ियों और सरकारी परिसरों को जर्जर हालत में छोड़ दिया था, उन्हें अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी की सरकार प्राथमिकता से सुधार रही है। क्षेत्रीय योजनाओं में मरम्मत की सीमा 15% से बढ़ाकर 20% करना एक ठोस निर्णय है। अब विकास की ईंट दर ईंट…
राज्य सरकार द्वारा राज्य प्रवर्तित योजनाओं के अंतर्गत जीर्ण-क्षीर्ण एवं मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य राजकीय परिसरों की मरम्मत के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराया जा रहा है। इसके साथ ही डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय विकास योजना के तहत…
शौर्य, साहस और बलिदान की वो गाथा — कारगिल विजय! वीरों को हमारा कोटि-कोटि नमन।
“नेशनल वॉर मेमोरियल पर कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान आने वाली पीढ़ियों को देश सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। #KargilVijayDiwas2025
Minister Rane's long-term vision ensures Goa's children receive superior protection through consistent vaccination coverage for over a decade.
बीते दो दिन राजनीतिक रूप से कमाल के रहे ब्रिटेन के साथ फ्री ट्रेड डील आखिर हो ही गयी ये डेविड केमरन के समय से निलंबित थी, उन्होंने तो दिवाली का दिन भी निर्धारित कर दिया था। मगर brexit के चलाते इस्तीफ़ा दें दिया। उसके बाद से ब्रिटेन मे 5 प्रधानमंत्री आये मगर ये नहीं हो सकी। आज…
हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक “कारगिल विजय दिवस” की शुभकामनाएँ ! मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को मेरा शत-शत नमन !🙏 जय हिंद..🇮🇳
दो महीने पहले भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर आरोप लगाते हुए कहा था, "इस देश में यदि कोई धर्मयुद्ध भड़काने का जिम्मेदार होगा, तो वह सुप्रीम कोर्ट और उसके न्यायाधीश ही होंगे!" उनके इस आरोप से बड़ा विवाद खड़ा हो गया और विपक्ष ने उनकी तीखी आलोचना की थी... लेकिन…
🇮🇳 "कारगिल विजय दिवस" शौर्य, बलिदान और विजय की कहानी | एक थ्रेड 🧵 1/ आज का दिन भारत के शौर्य, साहस और संकल्प को सलाम करने का दिन है। 26 जुलाई 1999 वो तारीख जब भारतीय सैनिकों ने दुश्मन को कारगिल की चोटियों से पीछे धकेल कर विजय का परचम फहराया। कारगिल विजय दिवस उन वीरों की अमर…
Salute to the brave hearts of Kargil 🇮🇳 #KargilVijayDiwas
पिपलोदी हादसे पर सिर्फ बैठक नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूरे राजस्थान के सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ियों और अस्पतालों के भवनों की तत्काल जांच और मरम्मत का आदेश देकर ये साफ कर दिया सरकार सजग है, संवेदनशील है और जनता के साथ है।
From policy to people Shri Vishwajit Rane Sir is transforming healthcare in Goa. Free IVF at GMC is a bold, compassionate step, empowering countless families to begin their parenthood journey. This is leadership with a human touch @visrane 🙏
लोकतंत्र में ऐसी लंबी, निर्बाध यात्रा दुर्लभ होती है। नरेन्द्र मोदी जी ने न केवल शासन किया, बल्कि जनमानस को जोड़ा, आत्मविश्वास जगाया। यह नेतृत्व केवल पद पर नहीं टिका, यह तो भारत की आत्मा से जुड़ चुका है।
A Defining Moment in India’s Political History 🇮🇳 On 25th July 2025, Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi Ji will complete 4,078 consecutive days in office, officially surpassing Indira Gandhi’s 4,077-day tenure (1966–1977) to become the second longest-serving Prime…